20 March 2022 12:06 PM
जोग संजोग टाइम्स ,बीकानेर
जीरो कोविड पॉलिसी का पालन कर रहे चीन में जनवरी 2021 के बाद कोरोना से मौत का पहला मामला दर्ज किया गया है. यहां ओमिक्रॉन वैरिएंट तेजी से पैर पसार रहा है. चीन के नेशनल हेल्थ कमीशन के मुताबिक, यहां के जिलिन शहर में शुक्रवार को दो मौतें हुईं. दुनियाभर में कोरोना के डेली एवरेज केसेज में पिछले हफ्ते के मुकाबले 12% का इजाफा हुआ है यानी नए मामले बढ़कर 18 लाख हो गए हैं. कोरोना मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन ने कहा कि महामारी का अंत अभी बहुत दूर है.
इस हफ्ते फ्रांस में कोरोना केसेज 35% बढ़े हैं. वहीं, इटली और ब्रिटेन में 42% की बढ़ोतरी देखी गई है. WHO वैश्विक कोरोना संकट को कैसे और कब खत्म किया जाए, इस पर विचार कर रहा है. हालांकि, WHO ने कहा कि महामारी इतनी जल्द खत्म नहीं होने वाली. हम लोग अभी महामारी के बीच में हैं. ब्रिटेन की हेल्थ एजेंसी ने कहा कि यहां रोजाना के संक्रमण में और बढ़ोतरी देखी जा सकती है, क्योंकि रिप्रोडक्शन नंबर (R) 1.1 और 1.4 के बीच है। यह संख्या पिछले हफ्ते 0.8 से 1.1 के बीच थी. R 1.1 और 1.4 के बीच होने का मतलब है कि कोरोना से संक्रमित 10 लोग औसतन 11 से 14 लोगों को संक्रमित करेंगे.
कनाडा ने भी कोरोना नियमों में छूट देने के बाद अधिक लोगों को बूस्टर शॉट लेने को कहा है. यहां बुजुर्गों के लिए बूस्टर डोज देने पर विशेष रूप से जोर दिया जा रहा है. कनाडा की चीफ पब्लिक हेल्थ ऑफिसर थेरेसा टैम ने बताया कि हम अनिश्चितता के दौर में हैं. वायरस अभी भी खुद को डेवलप कर रहा है. इसलिए वैक्सीन के साथ अप टु डेट होना और मास्क पहनना बहुत जरूरी है
जोग संजोग टाइम्स ,बीकानेर
जीरो कोविड पॉलिसी का पालन कर रहे चीन में जनवरी 2021 के बाद कोरोना से मौत का पहला मामला दर्ज किया गया है. यहां ओमिक्रॉन वैरिएंट तेजी से पैर पसार रहा है. चीन के नेशनल हेल्थ कमीशन के मुताबिक, यहां के जिलिन शहर में शुक्रवार को दो मौतें हुईं. दुनियाभर में कोरोना के डेली एवरेज केसेज में पिछले हफ्ते के मुकाबले 12% का इजाफा हुआ है यानी नए मामले बढ़कर 18 लाख हो गए हैं. कोरोना मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन ने कहा कि महामारी का अंत अभी बहुत दूर है.
इस हफ्ते फ्रांस में कोरोना केसेज 35% बढ़े हैं. वहीं, इटली और ब्रिटेन में 42% की बढ़ोतरी देखी गई है. WHO वैश्विक कोरोना संकट को कैसे और कब खत्म किया जाए, इस पर विचार कर रहा है. हालांकि, WHO ने कहा कि महामारी इतनी जल्द खत्म नहीं होने वाली. हम लोग अभी महामारी के बीच में हैं. ब्रिटेन की हेल्थ एजेंसी ने कहा कि यहां रोजाना के संक्रमण में और बढ़ोतरी देखी जा सकती है, क्योंकि रिप्रोडक्शन नंबर (R) 1.1 और 1.4 के बीच है। यह संख्या पिछले हफ्ते 0.8 से 1.1 के बीच थी. R 1.1 और 1.4 के बीच होने का मतलब है कि कोरोना से संक्रमित 10 लोग औसतन 11 से 14 लोगों को संक्रमित करेंगे.
कनाडा ने भी कोरोना नियमों में छूट देने के बाद अधिक लोगों को बूस्टर शॉट लेने को कहा है. यहां बुजुर्गों के लिए बूस्टर डोज देने पर विशेष रूप से जोर दिया जा रहा है. कनाडा की चीफ पब्लिक हेल्थ ऑफिसर थेरेसा टैम ने बताया कि हम अनिश्चितता के दौर में हैं. वायरस अभी भी खुद को डेवलप कर रहा है. इसलिए वैक्सीन के साथ अप टु डेट होना और मास्क पहनना बहुत जरूरी है
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com