05 October 2021 05:54 PM
बीकानेर। जिला मुख्यालय से करीब दस किलोमीटर दूर स्थित गांव सहजूसर में सोमवार रात डबल मर्डर का मामला सामने आया है। आरोपी ने घर में घुसकर सास-बहू को मौत के घाट उतार दिया। पड़ोस में रहने वाला रिश्तेदार चिल्लाने की आवाज सुनकर बाहर आया, तब उसने आरोपी को भागते हुए देखा। पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। पुलिस को मौके से आरोपी का लोअर और एक चूड़ी मिली है।
दूधवाखारा थानाधिकारी राधेश्याम थालोड़ ने बताया कि हत्या के मामले में आज परिवार के शाहरुख खान को पूछताछ के लिए रतन नगर से राउंडअप किया गया है। पूछताछ के बाद स्थिति पूरी खुलकर सामने आएगी। संभावना जताई है कि लूट के इरादे से घटना को अंजाम दिया गया है। फिलहाल मामला दर्ज कर हर एंगल से जांच की जा रही है।
पहले सास फिर बहू पर किया हमला
सहजूसर गांव के एक घर में सास रहीशा बानो (45) अपनी बहू यासमीन (25) और पोता-पोतियों के साथ रहती थी। सास बरामदे में और बहू अपने बच्चों को लेकर कमरे में सो रही थी। तभी देर रात एक बदमाश घर में घुसा। उसने पहले बरामदे में सो रही सास पर हमला किया। फिर अंदर कमरे में गया और बहू से हाथापाई की। दोनों महिलाओं पर उसने धारदार हथियार से सीने, पीठ, पेट और कान के पास वार किया, जिससे दोनों की मौत हो गई।
चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोस में रहने वाले रिश्तेदार पहुंचे
चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोस में रहने वाला भतीजा मौके पर पहुंचा। उसने बताया कि ताई रहीशा बानो बरामदे में लहूलुहान हालत में पड़ी थी। अंदर जाकर देखा तो भाभी यासमीन का शव कमरे में पड़ा था। युवक घायल ताई को लेकर अस्पताल लेकर गया, लेकिन बीच रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। सूचना पर एसपी नारायण टोगस, डीएसपी ममता सारस्वत, तारानगर डीएसपी ओमप्रकाश गोदारा और दूधवाखारा थानाधिकारी राधेश्याम थालोड़ पहुंचे। एफएसएल टीम ने मौके से तथ्य जुटाए।
डबल मर्डर का मामला दर्ज
पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया। कमरे से आरोपी का ब्लैक कलर का लोअर और लाख की चूड़ी बरामद की गई है। पुलिस का कहना है कि आरोपी से बचने के लिए महिला ने हाथापाई की होगी। इस दौरान चूड़ी गिर गई होगी। आरोपी ने सीने, पीठ, पेट और कान के पास धारदार हथियार से हमला किया था। इसकी वजह से मृतका सास का एक कान भी कट गया। परिवार के बाबू खां की रिपोर्ट पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ डबल मर्डर का मामला दर्ज कर किया गया है। शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है।
हर एंगल से होगी जांच
घटना स्थल पर पहुंचे एसपी नारायण टोगस ने कहा कि डबल मर्डर मामले में अभी कुछ भी साफ तौर पर नहीं कहा सकता है। घटना के समय केवल सास-बहू और तीन बच्चे ही घर पर थे। सास-बहू की हत्या हुई जबकि तीनों बच्चे सुरक्षित है। संभावना है कि लूट के इरादे घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।
आरोपी को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीम गठित
दूधवाखारा थानाधिकारी राधेश्याम थालौड़ ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पड़ोस में रहने वाले परिवार से पूछताछ की जा रही हैं। आरोपी को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीम बनाई गई है
दोनों महिला के पति रहते हैं विदेश
रिश्तेदारों ने बताया कि रहीशा बानो का पति बुधे खां और यासमीन का पति साजिद दोनों कतर में मजदूरी करते हैं। वारदात के समय यासमीन के तीन बच्चे थे। एक बच्ची जिया (9) डर के मारे खाट के नीचे छुप गई। बाकी 7 साल की बेटी और 4 साल का बेटा था। बच्चे डरे हुए हैं, इसलिए कुछ भी नहीं बता रहे।
बीकानेर। जिला मुख्यालय से करीब दस किलोमीटर दूर स्थित गांव सहजूसर में सोमवार रात डबल मर्डर का मामला सामने आया है। आरोपी ने घर में घुसकर सास-बहू को मौत के घाट उतार दिया। पड़ोस में रहने वाला रिश्तेदार चिल्लाने की आवाज सुनकर बाहर आया, तब उसने आरोपी को भागते हुए देखा। पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। पुलिस को मौके से आरोपी का लोअर और एक चूड़ी मिली है।
दूधवाखारा थानाधिकारी राधेश्याम थालोड़ ने बताया कि हत्या के मामले में आज परिवार के शाहरुख खान को पूछताछ के लिए रतन नगर से राउंडअप किया गया है। पूछताछ के बाद स्थिति पूरी खुलकर सामने आएगी। संभावना जताई है कि लूट के इरादे से घटना को अंजाम दिया गया है। फिलहाल मामला दर्ज कर हर एंगल से जांच की जा रही है।
पहले सास फिर बहू पर किया हमला
सहजूसर गांव के एक घर में सास रहीशा बानो (45) अपनी बहू यासमीन (25) और पोता-पोतियों के साथ रहती थी। सास बरामदे में और बहू अपने बच्चों को लेकर कमरे में सो रही थी। तभी देर रात एक बदमाश घर में घुसा। उसने पहले बरामदे में सो रही सास पर हमला किया। फिर अंदर कमरे में गया और बहू से हाथापाई की। दोनों महिलाओं पर उसने धारदार हथियार से सीने, पीठ, पेट और कान के पास वार किया, जिससे दोनों की मौत हो गई।
चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोस में रहने वाले रिश्तेदार पहुंचे
चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोस में रहने वाला भतीजा मौके पर पहुंचा। उसने बताया कि ताई रहीशा बानो बरामदे में लहूलुहान हालत में पड़ी थी। अंदर जाकर देखा तो भाभी यासमीन का शव कमरे में पड़ा था। युवक घायल ताई को लेकर अस्पताल लेकर गया, लेकिन बीच रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। सूचना पर एसपी नारायण टोगस, डीएसपी ममता सारस्वत, तारानगर डीएसपी ओमप्रकाश गोदारा और दूधवाखारा थानाधिकारी राधेश्याम थालोड़ पहुंचे। एफएसएल टीम ने मौके से तथ्य जुटाए।
डबल मर्डर का मामला दर्ज
पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया। कमरे से आरोपी का ब्लैक कलर का लोअर और लाख की चूड़ी बरामद की गई है। पुलिस का कहना है कि आरोपी से बचने के लिए महिला ने हाथापाई की होगी। इस दौरान चूड़ी गिर गई होगी। आरोपी ने सीने, पीठ, पेट और कान के पास धारदार हथियार से हमला किया था। इसकी वजह से मृतका सास का एक कान भी कट गया। परिवार के बाबू खां की रिपोर्ट पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ डबल मर्डर का मामला दर्ज कर किया गया है। शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है।
हर एंगल से होगी जांच
घटना स्थल पर पहुंचे एसपी नारायण टोगस ने कहा कि डबल मर्डर मामले में अभी कुछ भी साफ तौर पर नहीं कहा सकता है। घटना के समय केवल सास-बहू और तीन बच्चे ही घर पर थे। सास-बहू की हत्या हुई जबकि तीनों बच्चे सुरक्षित है। संभावना है कि लूट के इरादे घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।
आरोपी को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीम गठित
दूधवाखारा थानाधिकारी राधेश्याम थालौड़ ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पड़ोस में रहने वाले परिवार से पूछताछ की जा रही हैं। आरोपी को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीम बनाई गई है
दोनों महिला के पति रहते हैं विदेश
रिश्तेदारों ने बताया कि रहीशा बानो का पति बुधे खां और यासमीन का पति साजिद दोनों कतर में मजदूरी करते हैं। वारदात के समय यासमीन के तीन बच्चे थे। एक बच्ची जिया (9) डर के मारे खाट के नीचे छुप गई। बाकी 7 साल की बेटी और 4 साल का बेटा था। बच्चे डरे हुए हैं, इसलिए कुछ भी नहीं बता रहे।
RELATED ARTICLES
24 September 2021 09:42 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com