17 March 2023 01:58 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
कोरोना ने एक बार फिर दस्तक दे दी है। इस साल मार्च के महीने में पांच दिन में पांच केस रिपोर्ट हो चुके हैं। इनमें से एक को पीबीएम हॉस्पिटल के डी वार्ड आईसीयू में भर्ती किया गया है। पीबीएम हॉस्पिटल के यूरोलॉजी विभाग में भादरा से आए एक रोगी को भर्ती किया गया था। उनके गुर्दे में गांठ का ऑपरेशन होना है। जांच में कोरोना पॉजिटिव आने पर उन्हें घर भेज दिया गया। मरीज की स्थित गंभीर बताई जा रही है। इसी प्रकार टीबी हॉस्पिटल में भर्ती एक मरीज कोरोना पॉजिटिव आ गया। उसे गुरुवार को डी वार्ड आईसीयू में भर्ती कर लिया गया।
डॉक्टरों का कहना है कि मरीज खतरे से बाहर है। इसी प्रकार एक मरीज नापासर और दो देशनोक के कोरोना पॉजिटिव आए हैं। देशनोक में दादी और उनके तीन साल के पोते के कोरोना हुआ है। तीनों को घर पर ही आइसोलेट किया गया है। इस साल में मार्च में पांच दिन में पांच केस कोरोना पॉजिटिव आ गए हैं। लेकिन पीबीएम हॉस्पिटल में फिलहाल कोरोना से निपटने की तैयारी नहीं है। क्योंकि कोरोना अलविदा मानते हुए एमसीएच कोविड हॉस्पिटल बंद किया जा चुका है। सरकार और दानदाताओं की ओर से दिए गए करोड़ों के उपकरण धूल फांक रहे हैं। पीबीएम प्रशासन ने एकबारगी डी वार्ड को कोरोना रोगियों के लिए सेपरेट कर दिया है। डी वार्ड आईसीयू हाल ही में तैयार किया गया था। इसमें इंफ्लूएंजा के गंभीर रोगियों को रखा जा रहा था। अब कोरोना के रोगियों को रखा जाएगा।
तीन साल में सैंपल और पॉजिटिव केस
सैंपलिंग और वैक्सीनेशन दोनों ही बंद : कोरोना का पता लगाने के लिए सैंपलिंग और बचाव के लिए वैक्सीनेशन दोनों ही बंद हैं। दिसंबर के बाद वैक्सीन ही नहीं आई। अस्पतालों के सर्दी, जुकाम, बुखार, गंभीर बीमार या ऑपरेशन वाले मरीजों की ही कोरोना की जांच हो रही है। पॉजिटिव केस इन्हीं में से आ रहे हैं।
दिसंबर 22 में 1 केस रिपोर्ट हुआ था
इससे पहले कोरोना का एक केस दिसंबर 2022 में रिपोर्ट हुआ था। खाजूवाला की 35 साल की एक महिला कोरोना पॉजिटिव आई थी। हालांकि नवंबर और दिसंबर 22 में कोरोना के तीन केस पॉजिटिव रिपोर्ट हुए थे। उसके बाद अब पांच दिन में 5 पॉजिटिव आ गए।
रेमडेसिविर का संकट : पीबीएम में कोरोना रोगियों के लिए रेमडेसिविर का संकट खड़ा हो गया है। हॉस्पिटल के दवा भंडार में एक ही मरीज के लिए डोज है। करीब 12 इंजेक्शन बताए जा रहे हैं। यदि मरीज दो-तीन और आ गए तो उनके लिए इंजेक्शन ही नहीं है।
कोरोना के दो केस पॉजिटिव रिपोर्ट हुए हैं। एक को भर्ती कर लिया गया है। काेराेना मरीजाें के लिए डी वार्ड सेपरेट कर दिया गया है। रेमडेसिविर भी मंगवाए जाएंगे। हालांकि अब यह एक वायरल की तरह ही है। -डाॅ. पीके सैनी, अधीक्षक, पीबीएम हाॅस्पिटल
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
कोरोना ने एक बार फिर दस्तक दे दी है। इस साल मार्च के महीने में पांच दिन में पांच केस रिपोर्ट हो चुके हैं। इनमें से एक को पीबीएम हॉस्पिटल के डी वार्ड आईसीयू में भर्ती किया गया है। पीबीएम हॉस्पिटल के यूरोलॉजी विभाग में भादरा से आए एक रोगी को भर्ती किया गया था। उनके गुर्दे में गांठ का ऑपरेशन होना है। जांच में कोरोना पॉजिटिव आने पर उन्हें घर भेज दिया गया। मरीज की स्थित गंभीर बताई जा रही है। इसी प्रकार टीबी हॉस्पिटल में भर्ती एक मरीज कोरोना पॉजिटिव आ गया। उसे गुरुवार को डी वार्ड आईसीयू में भर्ती कर लिया गया।
डॉक्टरों का कहना है कि मरीज खतरे से बाहर है। इसी प्रकार एक मरीज नापासर और दो देशनोक के कोरोना पॉजिटिव आए हैं। देशनोक में दादी और उनके तीन साल के पोते के कोरोना हुआ है। तीनों को घर पर ही आइसोलेट किया गया है। इस साल में मार्च में पांच दिन में पांच केस कोरोना पॉजिटिव आ गए हैं। लेकिन पीबीएम हॉस्पिटल में फिलहाल कोरोना से निपटने की तैयारी नहीं है। क्योंकि कोरोना अलविदा मानते हुए एमसीएच कोविड हॉस्पिटल बंद किया जा चुका है। सरकार और दानदाताओं की ओर से दिए गए करोड़ों के उपकरण धूल फांक रहे हैं। पीबीएम प्रशासन ने एकबारगी डी वार्ड को कोरोना रोगियों के लिए सेपरेट कर दिया है। डी वार्ड आईसीयू हाल ही में तैयार किया गया था। इसमें इंफ्लूएंजा के गंभीर रोगियों को रखा जा रहा था। अब कोरोना के रोगियों को रखा जाएगा।
तीन साल में सैंपल और पॉजिटिव केस
सैंपलिंग और वैक्सीनेशन दोनों ही बंद : कोरोना का पता लगाने के लिए सैंपलिंग और बचाव के लिए वैक्सीनेशन दोनों ही बंद हैं। दिसंबर के बाद वैक्सीन ही नहीं आई। अस्पतालों के सर्दी, जुकाम, बुखार, गंभीर बीमार या ऑपरेशन वाले मरीजों की ही कोरोना की जांच हो रही है। पॉजिटिव केस इन्हीं में से आ रहे हैं।
दिसंबर 22 में 1 केस रिपोर्ट हुआ था
इससे पहले कोरोना का एक केस दिसंबर 2022 में रिपोर्ट हुआ था। खाजूवाला की 35 साल की एक महिला कोरोना पॉजिटिव आई थी। हालांकि नवंबर और दिसंबर 22 में कोरोना के तीन केस पॉजिटिव रिपोर्ट हुए थे। उसके बाद अब पांच दिन में 5 पॉजिटिव आ गए।
रेमडेसिविर का संकट : पीबीएम में कोरोना रोगियों के लिए रेमडेसिविर का संकट खड़ा हो गया है। हॉस्पिटल के दवा भंडार में एक ही मरीज के लिए डोज है। करीब 12 इंजेक्शन बताए जा रहे हैं। यदि मरीज दो-तीन और आ गए तो उनके लिए इंजेक्शन ही नहीं है।
कोरोना के दो केस पॉजिटिव रिपोर्ट हुए हैं। एक को भर्ती कर लिया गया है। काेराेना मरीजाें के लिए डी वार्ड सेपरेट कर दिया गया है। रेमडेसिविर भी मंगवाए जाएंगे। हालांकि अब यह एक वायरल की तरह ही है। -डाॅ. पीके सैनी, अधीक्षक, पीबीएम हाॅस्पिटल
RELATED ARTICLES
13 July 2023 01:34 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com