02 January 2023 12:09 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर ,
स्कूली बच्चों को मोटिवेट करने और महापुरुषों की जीवनी उनसे संबंधित प्रेरक प्रसंग से रूबरू कराने के लिए गिन्नाणी पंवारसर स्कूल के शिक्षक मदन सुथार ने एक अनोखा तरीका इजाद किया है। शिक्षक ने स्कूल की दीवारों पर ही महापुरुषों के चित्र उकेर डालें। यही नहीं बच्चों की पढ़ाई के लिए सात ग्रीन बोर्ड भी तैयार किए है।
शिक्षक मदनलाल का जुनून ऐसा है कि वह शीतकालीन छुट्टियों में भी रोजाना स्कूल पहुंच रहे है। उनका कहना है कि देश के 30 महापुरुषों के चित्र और प्रेरक प्रसंग दीवारों पर अंकित किए जाने हैं जो बच्चों के सिलेबस में है। ताकि बच्चे इन चित्रों से मोटिवेट होकर महाराणा प्रताप, महात्मा गांधी, शिवाजी, सुभाष चंद्र बोस, एपीजे अब्दुल कलाम, चंद्रशेखर आजाद, झांसी की रानी लक्ष्मीबाई आदि के बारे में जान सकें। शिक्षक की लगन को देखते हुए बच्चे भी अब रचनात्मक कार्य में जुड़ रहे हैं। शिक्षक मदन सुथार का कहना है कि बच्चों को मोटिवेट करने से वह सब्जेक्ट के प्रति ज्यादा अट्रेक्ट होंगे।
बच्चे विद्यालय परिसर में जिस वातावरण को देखेंगे उसके बारे में कल्पना करेंगे और ज्यादा उसके ज्यादा जानने की कोशिश भी करेंगे। इस नवाचार के तहत बच्चे इन महापुरुष व्यक्तित्व के बारे में क्लास में चर्चा करने लगे हैं। उनके बारे में पढ़ने और जानने की चेष्टा भी कर रहे हैं। खास बात यह है कि मदन सुथार ड्राइंग टीचर नहीं बल्कि तृतीय श्रेणी शिक्षक हैं। पढ़ाने के साथ-साथ अतिरिक्त समय में अपनी इस कला का प्रयोग व रचनात्मक कार्य में कर रहे हैं।
इधर, स्कूल में ‘शक्ति कॉर्नर’ और वॉल हो रहे तैयार
वहीं दूसरी ओर जिला प्रशासन की ओर से चल रहे शक्ति अभियान के तहत जिले के विभिन्न चयनित स्कूलों में ‘आईएम शक्ति कॉर्नर’ व आईएम शक्ति वॉल’ बनाएं जा रहे हैं। जिले का पहला ‘आईएम शक्ति कॉर्नर‘ राजकीय गंगा उच्च माध्यमिक विद्यालय में बनाया गया है। इसमें मदर टेरेसा, अरुणिमा सिन्हा, कल्पना चावला, इंदिरा गांधी, गुंजन सक्सेना, पीवी सिंधु, अवनि लेखरा, मेरीकॉम, लता मंगेशकर जैसी महिलाओं की जीवनी अंकित करवाई गई है। वहीं सिटी स्कूल में पहला ‘आईएम शक्ति वॉल’ बनाया गया है। स्कूली बच्चों में महिलाओं के प्रति सम्मान की भावना पैदा हो, इसके मद्देनजर स्कूलों में ‘आईएम शक्ति वॉल’ बनाए जा रहे हैं। जिसमें स्कूल की प्रमुख दीवार पर सफल महिलाओं की पूरी जीवन उकेरी गई है।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर ,
स्कूली बच्चों को मोटिवेट करने और महापुरुषों की जीवनी उनसे संबंधित प्रेरक प्रसंग से रूबरू कराने के लिए गिन्नाणी पंवारसर स्कूल के शिक्षक मदन सुथार ने एक अनोखा तरीका इजाद किया है। शिक्षक ने स्कूल की दीवारों पर ही महापुरुषों के चित्र उकेर डालें। यही नहीं बच्चों की पढ़ाई के लिए सात ग्रीन बोर्ड भी तैयार किए है।
शिक्षक मदनलाल का जुनून ऐसा है कि वह शीतकालीन छुट्टियों में भी रोजाना स्कूल पहुंच रहे है। उनका कहना है कि देश के 30 महापुरुषों के चित्र और प्रेरक प्रसंग दीवारों पर अंकित किए जाने हैं जो बच्चों के सिलेबस में है। ताकि बच्चे इन चित्रों से मोटिवेट होकर महाराणा प्रताप, महात्मा गांधी, शिवाजी, सुभाष चंद्र बोस, एपीजे अब्दुल कलाम, चंद्रशेखर आजाद, झांसी की रानी लक्ष्मीबाई आदि के बारे में जान सकें। शिक्षक की लगन को देखते हुए बच्चे भी अब रचनात्मक कार्य में जुड़ रहे हैं। शिक्षक मदन सुथार का कहना है कि बच्चों को मोटिवेट करने से वह सब्जेक्ट के प्रति ज्यादा अट्रेक्ट होंगे।
बच्चे विद्यालय परिसर में जिस वातावरण को देखेंगे उसके बारे में कल्पना करेंगे और ज्यादा उसके ज्यादा जानने की कोशिश भी करेंगे। इस नवाचार के तहत बच्चे इन महापुरुष व्यक्तित्व के बारे में क्लास में चर्चा करने लगे हैं। उनके बारे में पढ़ने और जानने की चेष्टा भी कर रहे हैं। खास बात यह है कि मदन सुथार ड्राइंग टीचर नहीं बल्कि तृतीय श्रेणी शिक्षक हैं। पढ़ाने के साथ-साथ अतिरिक्त समय में अपनी इस कला का प्रयोग व रचनात्मक कार्य में कर रहे हैं।
इधर, स्कूल में ‘शक्ति कॉर्नर’ और वॉल हो रहे तैयार
वहीं दूसरी ओर जिला प्रशासन की ओर से चल रहे शक्ति अभियान के तहत जिले के विभिन्न चयनित स्कूलों में ‘आईएम शक्ति कॉर्नर’ व आईएम शक्ति वॉल’ बनाएं जा रहे हैं। जिले का पहला ‘आईएम शक्ति कॉर्नर‘ राजकीय गंगा उच्च माध्यमिक विद्यालय में बनाया गया है। इसमें मदर टेरेसा, अरुणिमा सिन्हा, कल्पना चावला, इंदिरा गांधी, गुंजन सक्सेना, पीवी सिंधु, अवनि लेखरा, मेरीकॉम, लता मंगेशकर जैसी महिलाओं की जीवनी अंकित करवाई गई है। वहीं सिटी स्कूल में पहला ‘आईएम शक्ति वॉल’ बनाया गया है। स्कूली बच्चों में महिलाओं के प्रति सम्मान की भावना पैदा हो, इसके मद्देनजर स्कूलों में ‘आईएम शक्ति वॉल’ बनाए जा रहे हैं। जिसमें स्कूल की प्रमुख दीवार पर सफल महिलाओं की पूरी जीवन उकेरी गई है।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com