08 August 2022 06:53 PM
जोग संजोग टाइम्स,
बीकानेर से खाजूवाला क्षेत्र में एक युवक और युवती ने डिग्गी में कूदकर जान दे दी रिश्ते में दोनों भाई बहन थे उनके बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था 3 दिन पहले युवती की सगाई दूसरी जगह होने पर दोनों ने यह कदम उठा लिया थाने के सीआई आलोक सिंह चारण के अनुसार खेत में बनी डिग्गी के पास कीटनाशक की एक बोतल मिली संभावना है कि युवक और युवती ने डिग्गी में कूदने से पहले कीटनाशक पी लिया रविवार को दोनों के शव का मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम करवाया गया और परिजनों को सुपुर्द कर दिए गए इस दौरान खाजूवाला से परिजन के साथ 22 केवाईसी के प्यारे लाल काला भी रावला पहुंचे थे जो कि सरपंच है विदित रहे कि सगाई की सूचना के बाद लड़की के खेत से कुछ दूरी पर बाइक खड़ी मिली लड़का ही बाइक पर लड़की से मिलने आया था और दोनों ने मिलकर आत्महत्या कर ली थाना के आठ के एमडी 21 वर्षीय युवती के साथ डिग्गी में डूब कर सुसाइड करने वाला युवक राजकुमार खाजूवाला के 22 केवी का रहने वाला था मृतक के परिजनों ने बताया कि फार्मेसी की पढ़ाई कर रहा था युवक एक दिन पहले राजकुमार श्री गंगानगर के गज सिंह पुर में रहकर की युवति से मिलने के लिए आया था जहां बाइक साइड में खड़ी कर डिग्गी में कूदकर आत्महत्या कर ली।
जोग संजोग टाइम्स,
बीकानेर से खाजूवाला क्षेत्र में एक युवक और युवती ने डिग्गी में कूदकर जान दे दी रिश्ते में दोनों भाई बहन थे उनके बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था 3 दिन पहले युवती की सगाई दूसरी जगह होने पर दोनों ने यह कदम उठा लिया थाने के सीआई आलोक सिंह चारण के अनुसार खेत में बनी डिग्गी के पास कीटनाशक की एक बोतल मिली संभावना है कि युवक और युवती ने डिग्गी में कूदने से पहले कीटनाशक पी लिया रविवार को दोनों के शव का मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम करवाया गया और परिजनों को सुपुर्द कर दिए गए इस दौरान खाजूवाला से परिजन के साथ 22 केवाईसी के प्यारे लाल काला भी रावला पहुंचे थे जो कि सरपंच है विदित रहे कि सगाई की सूचना के बाद लड़की के खेत से कुछ दूरी पर बाइक खड़ी मिली लड़का ही बाइक पर लड़की से मिलने आया था और दोनों ने मिलकर आत्महत्या कर ली थाना के आठ के एमडी 21 वर्षीय युवती के साथ डिग्गी में डूब कर सुसाइड करने वाला युवक राजकुमार खाजूवाला के 22 केवी का रहने वाला था मृतक के परिजनों ने बताया कि फार्मेसी की पढ़ाई कर रहा था युवक एक दिन पहले राजकुमार श्री गंगानगर के गज सिंह पुर में रहकर की युवति से मिलने के लिए आया था जहां बाइक साइड में खड़ी कर डिग्गी में कूदकर आत्महत्या कर ली।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com