03 September 2021 04:27 PM
नागौर के मकराना शहर में शुक्रवार सुबह एक 27 साल की विवाहिता का शव अपने घर के कमरे में फांसी के फंदे से झूल कर आत्महत्या कर ली । घटना के वक्त कमरा अंदर से बंद था । अंदेशा है कि विवाहिता ने देर रात ही आत्महत्या कर ली थी । सुबह जब वो बाहर नहीं आई और उसके कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो घर में मौजूद सास – ससुर ने उसे आवाज लगाईं । इस पर आस – पड़ोस के लोगों की सहायता लेकर कमरे का दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर वो फांसी के फंदे से झूलती मिली । मकराना शहर के मिड़किया रोड स्थित वार्ड नंबर 41 में घर के कमरे में ओसाफ जहां पत्नी मोहम्मद दानिश अंसारी ( 27 ) निवासी मकराना का शव फांसी के फंदे से झूलता हुआ मिला । विवाहिता ओसाफ जहां द्वारा आत्महत्या की सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव निचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए मकराना सीएचसी भिजवाया । मृतका का पति दमन में रहकर काम करता है और दो दिन पहले ही मकरना से दमन गया था । पुलिस ने मृतका के पति मोहम्मद दानिश अंसारी व यूपी में उसके पीहर पक्ष को घटना की जानकारी दे दी है , अब उनके पहुंचने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी । फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है ।
नागौर के मकराना शहर में शुक्रवार सुबह एक 27 साल की विवाहिता का शव अपने घर के कमरे में फांसी के फंदे से झूल कर आत्महत्या कर ली । घटना के वक्त कमरा अंदर से बंद था । अंदेशा है कि विवाहिता ने देर रात ही आत्महत्या कर ली थी । सुबह जब वो बाहर नहीं आई और उसके कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो घर में मौजूद सास – ससुर ने उसे आवाज लगाईं । इस पर आस – पड़ोस के लोगों की सहायता लेकर कमरे का दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर वो फांसी के फंदे से झूलती मिली । मकराना शहर के मिड़किया रोड स्थित वार्ड नंबर 41 में घर के कमरे में ओसाफ जहां पत्नी मोहम्मद दानिश अंसारी ( 27 ) निवासी मकराना का शव फांसी के फंदे से झूलता हुआ मिला । विवाहिता ओसाफ जहां द्वारा आत्महत्या की सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव निचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए मकराना सीएचसी भिजवाया । मृतका का पति दमन में रहकर काम करता है और दो दिन पहले ही मकरना से दमन गया था । पुलिस ने मृतका के पति मोहम्मद दानिश अंसारी व यूपी में उसके पीहर पक्ष को घटना की जानकारी दे दी है , अब उनके पहुंचने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी । फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है ।
RELATED ARTICLES
29 December 2022 01:28 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com