05 August 2022 10:13 PM
जोग संजोग टाइम्स,
जिला पर्यावरण समिति एवं उप वन संरक्षक कार्यालय द्वारा 9 अगस्त को प्रातः 8 बजे केन्द्रीय विद्यालय न. 1 बीकानेर में 73वां जिला स्तरीय वन महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन के निर्देशों की अनुपालना में इस दौरान ‘हरित बीकाणा पुरस्कार’ के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया जाएगा। उप वन संरक्षक रंगास्वामी ई. ने बताया कि व्यक्गित श्रेणी में प्रथम पुरस्कार दुलाराम बेनीवाल को, द्वितीय अरुणा बैंस को तथा तृतीय पुरस्कार राजकुमार नायक को दिया जाएगा। संस्थागत श्रेणी का पहला पुरस्कार आईसीएआर नेशनल रिसर्च सेंटर फॉर कैमल को, द्वितीय श्रीकृष्ण गौसंवर्धन समिति गंगाशहर को तथा तीसरा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय शिवराज की ढाणी को दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि हराभरा परिसर श्रेणी का पहला पुरस्कार राजकीय डूंगर कॉलेज को, दूसरा आईसीएआर नेशनल रिसर्च सेंटर फॉर हॉर्स और तीसरा वीर सावरकर संस्था को दिया जाएगा।
जोग संजोग टाइम्स,
जिला पर्यावरण समिति एवं उप वन संरक्षक कार्यालय द्वारा 9 अगस्त को प्रातः 8 बजे केन्द्रीय विद्यालय न. 1 बीकानेर में 73वां जिला स्तरीय वन महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन के निर्देशों की अनुपालना में इस दौरान ‘हरित बीकाणा पुरस्कार’ के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया जाएगा। उप वन संरक्षक रंगास्वामी ई. ने बताया कि व्यक्गित श्रेणी में प्रथम पुरस्कार दुलाराम बेनीवाल को, द्वितीय अरुणा बैंस को तथा तृतीय पुरस्कार राजकुमार नायक को दिया जाएगा। संस्थागत श्रेणी का पहला पुरस्कार आईसीएआर नेशनल रिसर्च सेंटर फॉर कैमल को, द्वितीय श्रीकृष्ण गौसंवर्धन समिति गंगाशहर को तथा तीसरा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय शिवराज की ढाणी को दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि हराभरा परिसर श्रेणी का पहला पुरस्कार राजकीय डूंगर कॉलेज को, दूसरा आईसीएआर नेशनल रिसर्च सेंटर फॉर हॉर्स और तीसरा वीर सावरकर संस्था को दिया जाएगा।
RELATED ARTICLES
20 September 2021 10:21 AM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com