04 August 2021 05:50 PM
.jpeg)
गंगाशहर थाना क्षेत्र में अवैध शराब कारोबारियों का सुरक्षित स्थान बन गया है यहां कोई भी व्यक्ति हफ्ता देकर अवैध शराब कारोबार शुरू कर सकता है अभी गंगाशहर थाना क्षेत्र में करीब 30 से 35 अवैध शराब कारोबारी जोग संजोग टाइम की नजरों में आ चुके हैं जिनकी सूची कई बार पुलिस थाना गंगाशहर को दी जा चुकी है इनकी फोटो ,वीडियो भी उपलब्ध कराए जा चुके हैं लेकिन इस पुलिस थाना द्वारा इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है गंगाशहर थाना क्षेत्र में अवैध शराब कारोबारियों के हौसले बुलंद है इन अवैध शराब कारोबारियों द्वारा पुलिस थाना में लाखों रुपए हफ्ते के दिए जाते हैं इन रुपयों के लालच में पुलिस थाना गंगा शहर आम जीवन के साथ खेल खेल रहा है यह अवैध शराब कारोबारी अपने अधिक मुनाफे के लालच में घटिया में नकली शराब बेचकर शराब के आदी लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं अवैध शराब कारोबारियों में बड़े अवैध शराब कारोबारी में मुख्यतः विनायक नगर गेट के पास,संपत पैलेस के पीछे भगवानाराम नायक व उसका पुत्र , घडसीसर रोड पर ,बाईपास पर होटल मुस्कान ,गोविंद ढाबा के सामने, उदयरामसर में कालू खा, उदयरामसर बाईपास चौराहे पर ढोलीजी ,मुरली मनोहर मैदान के पास ,जयपुर जोधपुर बाईपास मैं पुल के नीचे घडसीसर , भीनासर चोतीना कुए के सामने दलित बस्ती इत्यादि प्रमुख है जोगसंजोग टाइम्स की मुहिम तब तक चलती रहेगी जब तक आम आदमी अवैध शराब से सुरक्षित नहीं हो जाता
गंगाशहर थाना क्षेत्र में अवैध शराब कारोबारियों का सुरक्षित स्थान बन गया है यहां कोई भी व्यक्ति हफ्ता देकर अवैध शराब कारोबार शुरू कर सकता है अभी गंगाशहर थाना क्षेत्र में करीब 30 से 35 अवैध शराब कारोबारी जोग संजोग टाइम की नजरों में आ चुके हैं जिनकी सूची कई बार पुलिस थाना गंगाशहर को दी जा चुकी है इनकी फोटो ,वीडियो भी उपलब्ध कराए जा चुके हैं लेकिन इस पुलिस थाना द्वारा इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है गंगाशहर थाना क्षेत्र में अवैध शराब कारोबारियों के हौसले बुलंद है इन अवैध शराब कारोबारियों द्वारा पुलिस थाना में लाखों रुपए हफ्ते के दिए जाते हैं इन रुपयों के लालच में पुलिस थाना गंगा शहर आम जीवन के साथ खेल खेल रहा है यह अवैध शराब कारोबारी अपने अधिक मुनाफे के लालच में घटिया में नकली शराब बेचकर शराब के आदी लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं अवैध शराब कारोबारियों में बड़े अवैध शराब कारोबारी में मुख्यतः विनायक नगर गेट के पास,संपत पैलेस के पीछे भगवानाराम नायक व उसका पुत्र , घडसीसर रोड पर ,बाईपास पर होटल मुस्कान ,गोविंद ढाबा के सामने, उदयरामसर में कालू खा, उदयरामसर बाईपास चौराहे पर ढोलीजी ,मुरली मनोहर मैदान के पास ,जयपुर जोधपुर बाईपास मैं पुल के नीचे घडसीसर , भीनासर चोतीना कुए के सामने दलित बस्ती इत्यादि प्रमुख है जोगसंजोग टाइम्स की मुहिम तब तक चलती रहेगी जब तक आम आदमी अवैध शराब से सुरक्षित नहीं हो जाता
RELATED ARTICLES
        				30 October 2025 02:43 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com