09 February 2023 06:18 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर ,
छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के कोरर के पास भीषण सड़क हादसे में 7 स्कूली बच्चों की मौत हो गई है। स्कूल की छुट्टी होने के बाद ऑटो चालक 8 बच्चों को लेकर जा रहा था, तभी एक ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। बच्चे बीएसएनएन डिजिटल पब्लिक स्कूल में पढ़ते थे। हादसा कोरर के चिलहटी चौक के पास हुआ। सभी बच्चों की उम्र 5 से 8 साल के बीच थी। 2 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं 5 बच्चों ने कोरर अस्पताल में दम तोड़ा। ड्राइवर और एक बच्चे की हालत फिलहाल गंभीर है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची हुई है। शवों का पोस्टमॉर्टम कराकर उन्हें परिजनों को सौंपा जाएगा।
सीएम भूपेश बघेल ने जताया दुख
इधर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांकेर के कोरर चिलहटी चौक पर ऑटो और ट्रक की टक्कर से 7 स्कूली बच्चों की आकस्मिक मौत पर दुख जताते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा कि समाचार बेहद दुःखद है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा हर मुमकिन मदद दी जा रही है। ईश्वर परिवारजनों को हिम्मत दे। प्रशासन को हरसंभव मदद के निर्देश दिए गए हैं। बच्चे बीएसएनएन डिजिटल पब्लिक स्कूल में पढ़ते थे। सभी बच्चों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। बच्चे प्राइमरी कक्षा में पढ़ते थे। पुलिस-प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे हुए हैं।कांकेर एएसपी अविनाश ठाकुर ने बताया कि ट्रक भानुप्रतापपुर की ओर से आ रहा था। ट्रक ड्राइवर फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है, वहीं ट्रक को जब्त कर लिया गया है।
एक घायल बच्चे को रायपुर रेफर किया गया
एएसपी अविनाश ठाकुर ने बताया कि एक बच्चा घायल है, जिसकी हालत काफी गंभीर है, उसे इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है। 7 बच्चों की मौत हुई है, जिनके शवों का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंपा जाएगा। उन्होंने कहा कि फरार ट्रक ड्राइवर की तलाश के लिए टीम रवाना की गई है।
भानुप्रतापपुर सावित्री मंडावी ने कहा कि सूचना मिलते ही उन्होंने स्पॉट का जायजा लिया है। उन्होंने घटना को बेहद हृदय विदारक बताया है। उन्होंने कहा कि मृतकों और घायलों के परिजनों के लिए जो भी संभव होगा, वो सहायता करने के लिए शासन-प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे बच्चों की सड़क हादसे में मौत की जानकारी मुख्यमंत्री के पास है, उन्होंने इस पर संवेदना जताते हुए तुरंत सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।*
कोरर अस्पताल में ड्राइवर का इलाज जारी।
अभी तक जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार इन बच्चों की हुई मौत
1. रुद्रादेवी देवी, ग्राम तुएगुहान, 6 वर्ष
2. रुद्र कुमार, ग्राम तुएगुहान, 7 वर्ष
3. इशान मंडावी, ग्राम बनोली, 4 वर्ष
4. मानव साहू, 6 वर्ष, ग्राम अस्तरा
5. एक बालिका
6. पीयूष गावडे
7. लीशांत गावडे
सक्ती जिले में भी गई 2 दोस्तों की जान
सक्ती जिले में भी सड़क हादसे में 2 दोस्तों की जान चली गई। फागुराम चौकी क्षेत्र के तौलीपाली गांव के पास बुधवार देर रात हादसा हुआ। दोनों दोस्त बाइक पर सवार होकर चंद्रपुर के एक शादी समारोह से वापस लौट रहे थे। उनकी बाइक को अज्ञात वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया, जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। चौकी प्रभारी वीरेंद्र मनहर ने बताया कि तौलीपाली मेन रोड पर देर रात अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो दोस्तों को अपनी चपेट में लेते हुए कुचल दिया और ड्राइवर गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया। दोनों दोस्तों गणेश और रणजीत की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दोनों चंद्रपुर एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे। देर रात लौटते हुए वे सड़क दुर्घटना के शिकार हो गए। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी।*
बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त।
चौकी प्रभारी वीरेंद्र मनहर ने बताया कि दुर्घटना में बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। दोनों युवकों का शव एक-दूसरे से 20 मीटर दूर मिला है। एक युवक का शरीर वाहन के पहिये से कुचला हुआ है। दूसरे युवक के सिर पर गंभीर चोट लगने से उसकी भी मौके पर ही मौत हो गई। मृत युवकों की पहचान गणेश सिदार (28 वर्ष) निवासी झाराडीह और रणजीत सिदार (35 वर्ष) थाना खरसिया रायगढ़ जिला निवासी के रूप में हुई है।
ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, युवक की मौत
महीनेभर पहले भी कांकेर जिले के चारामा थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई थी। हादसा नेशनल हाईवे-30 पर ग्राम रतेसरा के पास हुआ था। चारामा से कांकेर की ओर जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी। मृत युवक का सिर बुरी तरह से फट गया था और अधिक खून बह जाने के कारण उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर ,
छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के कोरर के पास भीषण सड़क हादसे में 7 स्कूली बच्चों की मौत हो गई है। स्कूल की छुट्टी होने के बाद ऑटो चालक 8 बच्चों को लेकर जा रहा था, तभी एक ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। बच्चे बीएसएनएन डिजिटल पब्लिक स्कूल में पढ़ते थे। हादसा कोरर के चिलहटी चौक के पास हुआ। सभी बच्चों की उम्र 5 से 8 साल के बीच थी। 2 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं 5 बच्चों ने कोरर अस्पताल में दम तोड़ा। ड्राइवर और एक बच्चे की हालत फिलहाल गंभीर है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची हुई है। शवों का पोस्टमॉर्टम कराकर उन्हें परिजनों को सौंपा जाएगा।
सीएम भूपेश बघेल ने जताया दुख
इधर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांकेर के कोरर चिलहटी चौक पर ऑटो और ट्रक की टक्कर से 7 स्कूली बच्चों की आकस्मिक मौत पर दुख जताते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा कि समाचार बेहद दुःखद है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा हर मुमकिन मदद दी जा रही है। ईश्वर परिवारजनों को हिम्मत दे। प्रशासन को हरसंभव मदद के निर्देश दिए गए हैं। बच्चे बीएसएनएन डिजिटल पब्लिक स्कूल में पढ़ते थे। सभी बच्चों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। बच्चे प्राइमरी कक्षा में पढ़ते थे। पुलिस-प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे हुए हैं।कांकेर एएसपी अविनाश ठाकुर ने बताया कि ट्रक भानुप्रतापपुर की ओर से आ रहा था। ट्रक ड्राइवर फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है, वहीं ट्रक को जब्त कर लिया गया है।
एक घायल बच्चे को रायपुर रेफर किया गया
एएसपी अविनाश ठाकुर ने बताया कि एक बच्चा घायल है, जिसकी हालत काफी गंभीर है, उसे इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है। 7 बच्चों की मौत हुई है, जिनके शवों का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंपा जाएगा। उन्होंने कहा कि फरार ट्रक ड्राइवर की तलाश के लिए टीम रवाना की गई है।
भानुप्रतापपुर सावित्री मंडावी ने कहा कि सूचना मिलते ही उन्होंने स्पॉट का जायजा लिया है। उन्होंने घटना को बेहद हृदय विदारक बताया है। उन्होंने कहा कि मृतकों और घायलों के परिजनों के लिए जो भी संभव होगा, वो सहायता करने के लिए शासन-प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे बच्चों की सड़क हादसे में मौत की जानकारी मुख्यमंत्री के पास है, उन्होंने इस पर संवेदना जताते हुए तुरंत सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
कोरर अस्पताल में ड्राइवर का इलाज जारी।
अभी तक जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार इन बच्चों की हुई मौत
1. रुद्रादेवी देवी, ग्राम तुएगुहान, 6 वर्ष
2. रुद्र कुमार, ग्राम तुएगुहान, 7 वर्ष
3. इशान मंडावी, ग्राम बनोली, 4 वर्ष
4. मानव साहू, 6 वर्ष, ग्राम अस्तरा
5. एक बालिका
6. पीयूष गावडे
7. लीशांत गावडे
सक्ती जिले में भी गई 2 दोस्तों की जान
सक्ती जिले में भी सड़क हादसे में 2 दोस्तों की जान चली गई। फागुराम चौकी क्षेत्र के तौलीपाली गांव के पास बुधवार देर रात हादसा हुआ। दोनों दोस्त बाइक पर सवार होकर चंद्रपुर के एक शादी समारोह से वापस लौट रहे थे। उनकी बाइक को अज्ञात वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया, जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। चौकी प्रभारी वीरेंद्र मनहर ने बताया कि तौलीपाली मेन रोड पर देर रात अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो दोस्तों को अपनी चपेट में लेते हुए कुचल दिया और ड्राइवर गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया। दोनों दोस्तों गणेश और रणजीत की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दोनों चंद्रपुर एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे। देर रात लौटते हुए वे सड़क दुर्घटना के शिकार हो गए। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी।
बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त।
चौकी प्रभारी वीरेंद्र मनहर ने बताया कि दुर्घटना में बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। दोनों युवकों का शव एक-दूसरे से 20 मीटर दूर मिला है। एक युवक का शरीर वाहन के पहिये से कुचला हुआ है। दूसरे युवक के सिर पर गंभीर चोट लगने से उसकी भी मौके पर ही मौत हो गई। मृत युवकों की पहचान गणेश सिदार (28 वर्ष) निवासी झाराडीह और रणजीत सिदार (35 वर्ष) थाना खरसिया रायगढ़ जिला निवासी के रूप में हुई है।
ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, युवक की मौत
महीनेभर पहले भी कांकेर जिले के चारामा थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई थी। हादसा नेशनल हाईवे-30 पर ग्राम रतेसरा के पास हुआ था। चारामा से कांकेर की ओर जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी। मृत युवक का सिर बुरी तरह से फट गया था और अधिक खून बह जाने के कारण उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी।
RELATED ARTICLES
01 October 2023 02:23 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com