17 June 2023 06:40 PM
बीकानेर में 24 घंटे की उमस के बाद दोपहर ढलते ढलते शाम 4:15 बजे के करीब पहले कुछ क्षण बूंदाबांदी हुई और फिर झमाझम होने लगी। दक्षिण पूर्व की ओर से आसमान पर छाए घने काले बादलों ने एकबारगी झड़ी सी लगा दी। जानकारी के मुताबिक जेएनवी, पवनपुरी, पीबीएम, पब्लिक पार्क, महात्मा गांधी मार्ग आदि क्षेत्रों में सड़कें तर हो गई। एक्सरे गली सहित अन्य इलाकों में बिजली गुल हो गई। करीब 10 मिनट तक लगातार झमाझम होने के बाद बारिश थमती नजर आई लेकिन फिर से बारिश का दौर शुरू हो गया जो करीब आधे घंटे तक जारी रहा ।
बीकानेर में 24 घंटे की उमस के बाद दोपहर ढलते ढलते शाम 4:15 बजे के करीब पहले कुछ क्षण बूंदाबांदी हुई और फिर झमाझम होने लगी। दक्षिण पूर्व की ओर से आसमान पर छाए घने काले बादलों ने एकबारगी झड़ी सी लगा दी। जानकारी के मुताबिक जेएनवी, पवनपुरी, पीबीएम, पब्लिक पार्क, महात्मा गांधी मार्ग आदि क्षेत्रों में सड़कें तर हो गई। एक्सरे गली सहित अन्य इलाकों में बिजली गुल हो गई। करीब 10 मिनट तक लगातार झमाझम होने के बाद बारिश थमती नजर आई लेकिन फिर से बारिश का दौर शुरू हो गया जो करीब आधे घंटे तक जारी रहा ।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com