29 December 2022 12:40 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर ,
नोखा के मालू चौक में चल रही जैन समाज की अर्हम प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का बुधवार रात में समापन हुआ। यूथ कांग्रेस के शहर अध्यक्ष आनंद भूरा ने बताया कि चार दिवसीय रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग की 8 टीमों ने भाग लिया। वहीं, महिला वर्ग की 3 टीमों ने भाग लिया।
रात्रि कालीन दूधिया रोशनी में खेली गई इस क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में राजहंस सुपर किंग टीम ने एनजीआई चैलेंजर टीम को सात विकेट से हराया। जिसमें मैन ऑफ द सीरीज प्रदीप डागा रहे। वहीं, मैन ऑफ द मैच का खिताब ओजस पारख ने जीता। विजेता टीम को नगद राशि व ट्रॉफी प्रदान की गई।
महिला वर्ग में फाइनल मुकाबला पॉवरफुल क्वीन व वंडर वूमेन के बीच खेला गया। पॉवरफुल क्वीन ने फाइनल मुकाबला 34 रन से जीता। जिसमें वूमेन ऑफ द सीरिज व वूमेन ऑफ द मैच प्रेरणा पारख रही। विजेता टीम को नगद राशि व ट्रॉफी प्रदान की गई। क्रिकेट खिलाड़ियों ने जीती हुई नगद राशि खिलाड़ियों ने आचार्य तुलसी दंत चिकित्सा केंद्र को भेंट की।
समापन कार्यक्रम में पालिका उपाध्यक्ष निर्मल भूरा, शुभकरण चोरडिया, रोहित चोरडिया, हंसराज पारख, सम्पतलाल चोरड़िया, गजेन्द्र पारख, रूपचंद बैद, अरिहंत संखलेचा, मनोज घीया, महावीर नाहटा, हंसराज भूरा, देवांश चोरड़िया ने विजेता, उपविजेता, सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किए।
इस अवसर पर जैन समाज के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। संचालन अरिहंत सुखलेचा ने किया। आनंद भूरा ने बताया कि चार दिवसीय कार्यक्रम का आनंद लेने को लेकर जैन समाज के लोगों में काफी उत्साह बना हुआ था, लोग देर रात्रि तक क्रिकेट प्रतियोगिता का आनंद लेते हुए दिखाई दिए।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर ,
नोखा के मालू चौक में चल रही जैन समाज की अर्हम प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का बुधवार रात में समापन हुआ। यूथ कांग्रेस के शहर अध्यक्ष आनंद भूरा ने बताया कि चार दिवसीय रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग की 8 टीमों ने भाग लिया। वहीं, महिला वर्ग की 3 टीमों ने भाग लिया।
रात्रि कालीन दूधिया रोशनी में खेली गई इस क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में राजहंस सुपर किंग टीम ने एनजीआई चैलेंजर टीम को सात विकेट से हराया। जिसमें मैन ऑफ द सीरीज प्रदीप डागा रहे। वहीं, मैन ऑफ द मैच का खिताब ओजस पारख ने जीता। विजेता टीम को नगद राशि व ट्रॉफी प्रदान की गई।
महिला वर्ग में फाइनल मुकाबला पॉवरफुल क्वीन व वंडर वूमेन के बीच खेला गया। पॉवरफुल क्वीन ने फाइनल मुकाबला 34 रन से जीता। जिसमें वूमेन ऑफ द सीरिज व वूमेन ऑफ द मैच प्रेरणा पारख रही। विजेता टीम को नगद राशि व ट्रॉफी प्रदान की गई। क्रिकेट खिलाड़ियों ने जीती हुई नगद राशि खिलाड़ियों ने आचार्य तुलसी दंत चिकित्सा केंद्र को भेंट की।
समापन कार्यक्रम में पालिका उपाध्यक्ष निर्मल भूरा, शुभकरण चोरडिया, रोहित चोरडिया, हंसराज पारख, सम्पतलाल चोरड़िया, गजेन्द्र पारख, रूपचंद बैद, अरिहंत संखलेचा, मनोज घीया, महावीर नाहटा, हंसराज भूरा, देवांश चोरड़िया ने विजेता, उपविजेता, सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किए।
इस अवसर पर जैन समाज के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। संचालन अरिहंत सुखलेचा ने किया। आनंद भूरा ने बताया कि चार दिवसीय कार्यक्रम का आनंद लेने को लेकर जैन समाज के लोगों में काफी उत्साह बना हुआ था, लोग देर रात्रि तक क्रिकेट प्रतियोगिता का आनंद लेते हुए दिखाई दिए।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com