11 October 2022 04:41 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
राष्ट्रीय जूनियर शूटिंगबॉल चैंपियनशिप, के लिए बालक वर्ग का राजस्थान टीम का ट्रायल चयन शिविर सार्वजनिक पुस्तकालय नोखा में हुआ। राजस्थान शूटिंगबॉल संघ के महासचिव डॉ. ओपी माचरा ने टीम चयन के लिए 6 सदस्य सेलेक्शन कमेटी का गठन किया था। बीकानेर शूटिंगबॉल संघ के अध्यक्ष छैलू सिंह रोड़ा ने बताया कि आगामी 12 से 14 नवंबर को विदिशा मध्यप्रदेश मे 41 वी जूनियर राष्ट्रीय स्तर शूटिंगबॉल प्रतियोगिता होगी। जिसके लिए राजस्थान ट्रायल कैंप रखा गया।
कई लोग रहे मौजूद
जिसमे राजस्थान के गंगानगर, हनुमानगढ़ चूरू, बांरा, कोटा, जयपुर सहित 15 जिलों से 70 खिलाडियों ने हिस्सा लिया। सभी खिलाड़ियों के बीच मैच करवाये गए। उसी के आधार पर राजस्थान टीम का चयन किया गया। इस मौके पर राज शूटिंगबाल के उपाध्यक्ष प्रभुदयाल पालीवाल, एडवोकेट रामनिवास माचरा, डॉ. गुमान सिंह राठौड़, जयदयाल कोठारी, प्रशिक्षक गोपालदास भदानी, रमेश बाड़ा, कुशाल सिंह रोड़ा, आसु सिंह चरकडा, रामनिवास बिश्नोई, कैलाश रिटोड, महेंद्रसिंह चरकडा, सुरेश बिश्नोई, राजेंद्र देहडू, भोजराज सिंह शेखावत ललित पालीवाल आदि उपस्थित रहे।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
राष्ट्रीय जूनियर शूटिंगबॉल चैंपियनशिप, के लिए बालक वर्ग का राजस्थान टीम का ट्रायल चयन शिविर सार्वजनिक पुस्तकालय नोखा में हुआ। राजस्थान शूटिंगबॉल संघ के महासचिव डॉ. ओपी माचरा ने टीम चयन के लिए 6 सदस्य सेलेक्शन कमेटी का गठन किया था। बीकानेर शूटिंगबॉल संघ के अध्यक्ष छैलू सिंह रोड़ा ने बताया कि आगामी 12 से 14 नवंबर को विदिशा मध्यप्रदेश मे 41 वी जूनियर राष्ट्रीय स्तर शूटिंगबॉल प्रतियोगिता होगी। जिसके लिए राजस्थान ट्रायल कैंप रखा गया।
कई लोग रहे मौजूद
जिसमे राजस्थान के गंगानगर, हनुमानगढ़ चूरू, बांरा, कोटा, जयपुर सहित 15 जिलों से 70 खिलाडियों ने हिस्सा लिया। सभी खिलाड़ियों के बीच मैच करवाये गए। उसी के आधार पर राजस्थान टीम का चयन किया गया। इस मौके पर राज शूटिंगबाल के उपाध्यक्ष प्रभुदयाल पालीवाल, एडवोकेट रामनिवास माचरा, डॉ. गुमान सिंह राठौड़, जयदयाल कोठारी, प्रशिक्षक गोपालदास भदानी, रमेश बाड़ा, कुशाल सिंह रोड़ा, आसु सिंह चरकडा, रामनिवास बिश्नोई, कैलाश रिटोड, महेंद्रसिंह चरकडा, सुरेश बिश्नोई, राजेंद्र देहडू, भोजराज सिंह शेखावत ललित पालीवाल आदि उपस्थित रहे।
RELATED ARTICLES
18 September 2025 12:36 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com