13 May 2021 04:13 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर
झुझनु के सूरजगढ़ थाना इलाक़े में 15 साल की लड़की का शव चार दिन पहले कमरे की खूंटी पर लटका हुआ मिला था.
उस वक्त पुलिस को बिना जानकारी दिए परिवार के लोगों ने दाह संस्कार कर दिया लेकिन अब परिजनों ने गांव के ही दो युवकों पर लड़की को मारकर खूंटी पर लटकाने का आरोप लगाते हुए सूरजगढ़ थाने में हत्या का मामला दर्ज करवाया है. इसके बाद पुलिस ने भी मौका मुआयना कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, कुशलपुरा तन जाखोद निवासी फूलचंद यादव ने थाने में रिपोर्ट दी है कि उसकी 15 साल की बेटी का शव 8 मई की दोपहर को मकान के कमरे की खूंटी पर लटका हुआ मिला, जिसके बाद गांव के ही मुकेश ने आकर उसे डरा दिया और कहा कि यदि इस मामले में उसने उसके भांजे धोलिया तथा भांजे के दोस्त शमशेर का नाम लिया तो उसके बेटे को खत्म कर देगा.
घबरा गया था मृतका का पिता
फूलचंद घबरा गया और उसने किसी को बिना बताए अपनी बेटी का दाह संस्कार कर दिया लेकिन अब वह जब सदमे से बाहर निकला तो उसने थाने में रिपोर्ट दी हैं. फूलचंद के परिवार में कुल चार सदस्य है, उनमें से तीन दिव्यांग है. केवल फूलचंद का बेटा ही सही है. ऐसे में उसके बेटे को मारने की धमकी से फूलचंद डर गया था. अब मामला दर्ज होने के बाद एसएचओ धर्मेंद्र ने मौका मुआयना किया है.
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर
झुझनु के सूरजगढ़ थाना इलाक़े में 15 साल की लड़की का शव चार दिन पहले कमरे की खूंटी पर लटका हुआ मिला था.
उस वक्त पुलिस को बिना जानकारी दिए परिवार के लोगों ने दाह संस्कार कर दिया लेकिन अब परिजनों ने गांव के ही दो युवकों पर लड़की को मारकर खूंटी पर लटकाने का आरोप लगाते हुए सूरजगढ़ थाने में हत्या का मामला दर्ज करवाया है. इसके बाद पुलिस ने भी मौका मुआयना कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, कुशलपुरा तन जाखोद निवासी फूलचंद यादव ने थाने में रिपोर्ट दी है कि उसकी 15 साल की बेटी का शव 8 मई की दोपहर को मकान के कमरे की खूंटी पर लटका हुआ मिला, जिसके बाद गांव के ही मुकेश ने आकर उसे डरा दिया और कहा कि यदि इस मामले में उसने उसके भांजे धोलिया तथा भांजे के दोस्त शमशेर का नाम लिया तो उसके बेटे को खत्म कर देगा.
घबरा गया था मृतका का पिता
फूलचंद घबरा गया और उसने किसी को बिना बताए अपनी बेटी का दाह संस्कार कर दिया लेकिन अब वह जब सदमे से बाहर निकला तो उसने थाने में रिपोर्ट दी हैं. फूलचंद के परिवार में कुल चार सदस्य है, उनमें से तीन दिव्यांग है. केवल फूलचंद का बेटा ही सही है. ऐसे में उसके बेटे को मारने की धमकी से फूलचंद डर गया था. अब मामला दर्ज होने के बाद एसएचओ धर्मेंद्र ने मौका मुआयना किया है.
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com