19 April 2022 02:44 PM
जोग संजोग टाइम्स,
बीकानेर, बीकानेर के बीछवाल थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात एक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। दोनों नागौर के अलाय में रहने वाले थे। हादसा कार और बस में आमने-सामने की टक्कर से हुआ। इससे कार में सवार दो दोस्तों की मौत हो गई। मंगलवार सुबह बीछवाल थाने में इस आशय का मामला दर्ज हुआ है। जिसके बाद जांच शुरू की गई है। नागौर के अलाय में रहने वाले गोवर्द्धन राम ने बीछवाल पुलिस थाने में एफआईआर दी है कि उसके पिता गणेशाराम और उनके मित्र गोविन्दराम सूरतगढ़ से बीकानेर की ओर आ रहे थे। गोवर्द्धनराम ने पुलिस को बताया कि उसके पिता गणेशाराम और गोविन्दराम सूरतगढ़ से अलाय की ओर जा रहे थे। तभी सामने से आ रही एक बस ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि कार चला रहे गणेशाराम बाहर की तरफ लटक गए। साथ में बैठे गोविन्दराम को भी गंभीर चोट आई।खुद गोवर्द्धनराम पीछे दूसरी गाड़ी में आ रहे थे। दुर्घटना होते ही दोनों घायलों को बाहर निकाला गया। पीबीएम अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। दोनों के शव बाद में मोर्चरी में रख दिए गए। मंगलवार सुबह बीछवाल थाने में गोवर्द्धनराम ने एफआईआर दर्ज करवाई है। इसमें बस नंबर दिए गए हैं, जिसने टक्कर मारी थी। दोनों मृतक गणेशाराम और गोविन्दराम नागौर में साथ में काम करते हैं। दोनों एक ही कार में किसी समारोह में हिस्सा लेकर वापस लौट रहे थे।
जोग संजोग टाइम्स,
बीकानेर, बीकानेर के बीछवाल थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात एक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। दोनों नागौर के अलाय में रहने वाले थे। हादसा कार और बस में आमने-सामने की टक्कर से हुआ। इससे कार में सवार दो दोस्तों की मौत हो गई। मंगलवार सुबह बीछवाल थाने में इस आशय का मामला दर्ज हुआ है। जिसके बाद जांच शुरू की गई है। नागौर के अलाय में रहने वाले गोवर्द्धन राम ने बीछवाल पुलिस थाने में एफआईआर दी है कि उसके पिता गणेशाराम और उनके मित्र गोविन्दराम सूरतगढ़ से बीकानेर की ओर आ रहे थे। गोवर्द्धनराम ने पुलिस को बताया कि उसके पिता गणेशाराम और गोविन्दराम सूरतगढ़ से अलाय की ओर जा रहे थे। तभी सामने से आ रही एक बस ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि कार चला रहे गणेशाराम बाहर की तरफ लटक गए। साथ में बैठे गोविन्दराम को भी गंभीर चोट आई।खुद गोवर्द्धनराम पीछे दूसरी गाड़ी में आ रहे थे। दुर्घटना होते ही दोनों घायलों को बाहर निकाला गया। पीबीएम अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। दोनों के शव बाद में मोर्चरी में रख दिए गए। मंगलवार सुबह बीछवाल थाने में गोवर्द्धनराम ने एफआईआर दर्ज करवाई है। इसमें बस नंबर दिए गए हैं, जिसने टक्कर मारी थी। दोनों मृतक गणेशाराम और गोविन्दराम नागौर में साथ में काम करते हैं। दोनों एक ही कार में किसी समारोह में हिस्सा लेकर वापस लौट रहे थे।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com