18 July 2022 07:57 PM

करनी इंडस्ट्रियल एरिया के केमिकल युक्त विषैले जल के भराव से मौसमी बिमारियों की आशंका
ईसीबी ने संभागीय आयुक्त को अवगत कराया
इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर के मुख्य द्वार और ईसीबी परिसर में ही दो छात्रावासों के पीछे बरसात के कारण करनी इंडस्ट्रियल एरिया के केमिकल युक्त विषैले जल भराव होने से बढती मौसमी बिमारियों और दुर्गन्ध के खतरे को देख आज कॉलेज प्रशासन संभागीय आयुक्त नीरज के पवन से मिलकर समस्याओं से अवगत करा इस हेतु पत्र सौंपा. ज्ञात रहे की महाविद्यालय में परीक्षाओं का आयोजन हो रहा है और साथ ही छात्रावास के छात्रों का इस विषैले जल भराव की दुर्गन्ध में रहना दुश्वार हो रहा है.
महाविद्यालय रजिस्ट्रार राजेंद्र सिंह शेखावात ने बताया कि इस हेतु संभागीय आयुक्त महोदय ने तुरंत कार्यवाही करते हुए ईसीबी परिसर का मौका मुआयना किया. उन्होंने तुरंत फोन कर रिको मेनेजर को इंजीनियरिंग कॉलेज बुला केमिकल युक्त विषैले जल भराव की समस्याओं के त्वरित निवारण हेतु निर्देश दिए. ईसीबी परिसर में संभागीय आयुक्त के भ्रमण के दौरान पौधारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया l इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. मनोज कुड़ी, राजेंद्र सिंह शेखावत, सुभाष सोनगरा, विजय सिंह, मनोज चौधरी इत्यादि उपस्थित रहे.
करनी इंडस्ट्रियल एरिया के केमिकल युक्त विषैले जल के भराव से मौसमी बिमारियों की आशंका
ईसीबी ने संभागीय आयुक्त को अवगत कराया
इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर के मुख्य द्वार और ईसीबी परिसर में ही दो छात्रावासों के पीछे बरसात के कारण करनी इंडस्ट्रियल एरिया के केमिकल युक्त विषैले जल भराव होने से बढती मौसमी बिमारियों और दुर्गन्ध के खतरे को देख आज कॉलेज प्रशासन संभागीय आयुक्त नीरज के पवन से मिलकर समस्याओं से अवगत करा इस हेतु पत्र सौंपा. ज्ञात रहे की महाविद्यालय में परीक्षाओं का आयोजन हो रहा है और साथ ही छात्रावास के छात्रों का इस विषैले जल भराव की दुर्गन्ध में रहना दुश्वार हो रहा है.
महाविद्यालय रजिस्ट्रार राजेंद्र सिंह शेखावात ने बताया कि इस हेतु संभागीय आयुक्त महोदय ने तुरंत कार्यवाही करते हुए ईसीबी परिसर का मौका मुआयना किया. उन्होंने तुरंत फोन कर रिको मेनेजर को इंजीनियरिंग कॉलेज बुला केमिकल युक्त विषैले जल भराव की समस्याओं के त्वरित निवारण हेतु निर्देश दिए. ईसीबी परिसर में संभागीय आयुक्त के भ्रमण के दौरान पौधारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया l इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. मनोज कुड़ी, राजेंद्र सिंह शेखावत, सुभाष सोनगरा, विजय सिंह, मनोज चौधरी इत्यादि उपस्थित रहे.
RELATED ARTICLES
30 October 2025 02:43 PM
14 February 2022 04:52 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com