27 July 2023 12:28 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर , खाजूवाला वन-विभाग में तीन वर्ष पूर्व रेंज बेरियांवाली में एक कर्मचारी व समिति अध्यक्ष द्वारा लाखों रुपए गबन करने का मामला सामने आया है। इस सम्बन्ध में थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। यह मामला न्यायालय में चला तथा वन-विभाग की टीम ने तीन साल बाद अपनी जांच रिपोर्ट सम्भागीय मुख्य वन संरक्षक बीकानेर को भेज दी है।
इसमें वन सुरक्षा समिति 21 केजेडी में पौधों को पानी देने सहित कार्यों के भुगतान को सही व्यक्ति के बजाय किसी अन्य व्यक्ति को भुगतान कर लाखों रुपए का गबन करने में आरोपी माना है।
इंदिरा गांधी नहर परियोजना स्टेज प्रथम छतरगढ़ उप वन संरक्षक कार्यालय की ओर से जारी पत्र में ग्राम्य वन सुरक्षा एवं प्रबन्ध समिति 21 केजेडी द्वारा प्रबंधित आरएफबीपी फेज द्वितीय में करवाए गए पौधरोपण एसडीएस डी 75 के रूप में करवाया गया था।
यह स्वीकृति के उपरान्त वन सुरक्षा एवं प्रबन्ध समति 21 केजेडी के अध्यक्ष लखविन्द्र सिंह व सचिव सत्पाल भाम्भू वन रक्षक द्वारा 21 केजेडी में 1 जुलाई से 15 अक्टूबर 2020 तक पौधों को पानी देने आदि कार्य करवाया गया। पौधों की सिंचाई कार्य के लिए पानी का परिवहन रामकुमार पुत्र धर्मपाल जाट निवासी 34 केवाईडी द्वारा ट्रैक्टर-टैंकर से किया गया। पानी परिवहन कार्य के भुगतान बिल कार्य प्रभारी सतपाल भाम्भू एवं तत्कालीन क्षेत्रीय वन अधिकारी बेरियांवाली रामेश्वरलाल द्वारा तय कर उप वन संरक्षक इंगानप स्टेज प्रथम छतरगढ़ से पारित करवाए गए।
उप वन सरंक्षक इंगानप स्टेज प्रथम छतरगढ़ द्वारा उक्त बिलों के पारित होने के बाद क्षेत्रीय वन अधिकारी बेरियांवाली मोहनलाल मीणा ने 10 मार्च 2021 से उक्त बिलों की कुल राशि 3 लाख 19 हजार 995 रुपए भुगतान के लिए एसडीएस डी 21 केजेडी में कार्य मुखिया रामकुमार के बैंक खाते का विवरण विकास अधिकारी पंचायत समिति खाजूवाला को भेजा गया। पंचायत समिति खाजूवाला द्वारा राशि 3 लाख 19 हजार 995 रुपए वन सुरक्षा एवं प्रबन्धन समिति 21 केजेडी के खाते में 8 अगस्त 2021 को स्थानान्तरण की गई।
इस सम्बन्ध में की गई जांच में प्रथम दृष्टया साबित हुआ कि वन सुरक्षा एवं प्रबन्धन समिति 21 केजेडी के अध्यक्ष लखविन्द्र सिंह निवासी 21 केजेडी व सचिव नवरतन सिंह वनपाल ने माप पुस्तिका में हेराफेरी कर राशि 3 लाख 19 हजार 995 का भुगतान इसके वास्तविक हकदार रामकुमार की बजाया राजपाल सिंह निवासी 21 केजेडी को कर दिया। इस गलत भुगतान पर रामकुमार जाट द्वारा थाना खाजूवाला में मामला भी दर्ज करवाया था।
वहीं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट खाजूवाला ने 22 नवम्बर 2022 को न्यायालय में दर्ज प्रकरण में प्रसंज्ञान लेते हुए समिति सचिव सहायक वनपाल नवरतन तथा समिति अध्यक्ष लखविन्द्र सिंह के विरुद्ध कार्य में धोखाधड़ी करने के उद्देश्य से कूटरचित तरीके से बिलों में हेराफेरी कर सरकारी राशि हड़पने का अपराध किया है।
इस जांच एवं तथ्यों के आधार पर वनपाल रेंज बेरियांवाली एवं सचिव नवरतन के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के लिए प्रस्तावित की गई है। वनपाल नवरतन को वन सुरक्षा एवं प्रबन्धन समिति 21 केजेडी के पद से हटाया गया है तथा लखविन्द्र सिंह को समिति के अध्यक्ष पद से पदमुक्त किया गया है।
वहीं क्षेत्रीय वन अधिकारी बेरियांवाली को निर्देशित किया गया कि 15 दिनों में समिति की कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया जाए। न्यायालय में दर्ज इस प्रकरण में जब तक अन्तिम निर्णय नहीं हो जाता तब तक नवरतन वनपाल को किसी भी वनसुरक्षा एवं प्रबन्धन समिति के सचिव पद पर नहीं लगाया जाएगा। साथ ही वनपाल नवरतन को ऐसे किसी पद पर नहीं रखा जाएगा जहां वित्तीय लेन देन होता हो।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर , खाजूवाला वन-विभाग में तीन वर्ष पूर्व रेंज बेरियांवाली में एक कर्मचारी व समिति अध्यक्ष द्वारा लाखों रुपए गबन करने का मामला सामने आया है। इस सम्बन्ध में थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। यह मामला न्यायालय में चला तथा वन-विभाग की टीम ने तीन साल बाद अपनी जांच रिपोर्ट सम्भागीय मुख्य वन संरक्षक बीकानेर को भेज दी है।
इसमें वन सुरक्षा समिति 21 केजेडी में पौधों को पानी देने सहित कार्यों के भुगतान को सही व्यक्ति के बजाय किसी अन्य व्यक्ति को भुगतान कर लाखों रुपए का गबन करने में आरोपी माना है।
इंदिरा गांधी नहर परियोजना स्टेज प्रथम छतरगढ़ उप वन संरक्षक कार्यालय की ओर से जारी पत्र में ग्राम्य वन सुरक्षा एवं प्रबन्ध समिति 21 केजेडी द्वारा प्रबंधित आरएफबीपी फेज द्वितीय में करवाए गए पौधरोपण एसडीएस डी 75 के रूप में करवाया गया था।
यह स्वीकृति के उपरान्त वन सुरक्षा एवं प्रबन्ध समति 21 केजेडी के अध्यक्ष लखविन्द्र सिंह व सचिव सत्पाल भाम्भू वन रक्षक द्वारा 21 केजेडी में 1 जुलाई से 15 अक्टूबर 2020 तक पौधों को पानी देने आदि कार्य करवाया गया। पौधों की सिंचाई कार्य के लिए पानी का परिवहन रामकुमार पुत्र धर्मपाल जाट निवासी 34 केवाईडी द्वारा ट्रैक्टर-टैंकर से किया गया। पानी परिवहन कार्य के भुगतान बिल कार्य प्रभारी सतपाल भाम्भू एवं तत्कालीन क्षेत्रीय वन अधिकारी बेरियांवाली रामेश्वरलाल द्वारा तय कर उप वन संरक्षक इंगानप स्टेज प्रथम छतरगढ़ से पारित करवाए गए।
उप वन सरंक्षक इंगानप स्टेज प्रथम छतरगढ़ द्वारा उक्त बिलों के पारित होने के बाद क्षेत्रीय वन अधिकारी बेरियांवाली मोहनलाल मीणा ने 10 मार्च 2021 से उक्त बिलों की कुल राशि 3 लाख 19 हजार 995 रुपए भुगतान के लिए एसडीएस डी 21 केजेडी में कार्य मुखिया रामकुमार के बैंक खाते का विवरण विकास अधिकारी पंचायत समिति खाजूवाला को भेजा गया। पंचायत समिति खाजूवाला द्वारा राशि 3 लाख 19 हजार 995 रुपए वन सुरक्षा एवं प्रबन्धन समिति 21 केजेडी के खाते में 8 अगस्त 2021 को स्थानान्तरण की गई।
इस सम्बन्ध में की गई जांच में प्रथम दृष्टया साबित हुआ कि वन सुरक्षा एवं प्रबन्धन समिति 21 केजेडी के अध्यक्ष लखविन्द्र सिंह निवासी 21 केजेडी व सचिव नवरतन सिंह वनपाल ने माप पुस्तिका में हेराफेरी कर राशि 3 लाख 19 हजार 995 का भुगतान इसके वास्तविक हकदार रामकुमार की बजाया राजपाल सिंह निवासी 21 केजेडी को कर दिया। इस गलत भुगतान पर रामकुमार जाट द्वारा थाना खाजूवाला में मामला भी दर्ज करवाया था।
वहीं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट खाजूवाला ने 22 नवम्बर 2022 को न्यायालय में दर्ज प्रकरण में प्रसंज्ञान लेते हुए समिति सचिव सहायक वनपाल नवरतन तथा समिति अध्यक्ष लखविन्द्र सिंह के विरुद्ध कार्य में धोखाधड़ी करने के उद्देश्य से कूटरचित तरीके से बिलों में हेराफेरी कर सरकारी राशि हड़पने का अपराध किया है।
इस जांच एवं तथ्यों के आधार पर वनपाल रेंज बेरियांवाली एवं सचिव नवरतन के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के लिए प्रस्तावित की गई है। वनपाल नवरतन को वन सुरक्षा एवं प्रबन्धन समिति 21 केजेडी के पद से हटाया गया है तथा लखविन्द्र सिंह को समिति के अध्यक्ष पद से पदमुक्त किया गया है।
वहीं क्षेत्रीय वन अधिकारी बेरियांवाली को निर्देशित किया गया कि 15 दिनों में समिति की कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया जाए। न्यायालय में दर्ज इस प्रकरण में जब तक अन्तिम निर्णय नहीं हो जाता तब तक नवरतन वनपाल को किसी भी वनसुरक्षा एवं प्रबन्धन समिति के सचिव पद पर नहीं लगाया जाएगा। साथ ही वनपाल नवरतन को ऐसे किसी पद पर नहीं रखा जाएगा जहां वित्तीय लेन देन होता हो।
RELATED ARTICLES
10 October 2022 05:56 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com