13 July 2022 11:56 AM
जोग संजोग टाइम्स,
लूणकरनसर में खेत में ट्रेक्टर पलटने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। बाप-बेटे दोनों खेत में काम कर रहे थे, इस दौरान बेटा ट्रेक्टर को ढलान पर चढ़ाने का प्रयास कर रहा था लेकिन ट्रेक्टर पलट गया। एक बार नहीं बल्कि कई बार पलटे ट्रेक्टर के नीचे आने से चालक गंभीर घायल हो गया। उसे अस्पताल ले गए लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
घटनास्थल पर वो ट्रेक्टर जिसके पलटने से किसान की मौत हो गई।
लूणकरनसर के गांव लखावर के खेत की बुआई करते समय ये हादसा हुआ। लखावर निवासी 35 वर्षीय रामजस गांव के पास ही खेत में मंगलवार को ट्रैक्टर से बुआई कर रहे थे। तभी अचानक ट्रैक्टर पलट गया। रामजस ट्रैक्टर के नीचे दबने से गंभीर घायल हो गये। उसके सिर सहित शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोट आई। जिससे घायल अवस्था में अस्पताल ले गए, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद ग्रामीण पीबीएम अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उपचार के दौरान मौत हो गई।
ट्रेक्टर ने 5-6 पलटी खाई
पुलिस थाना में दी रिपोर्ट के अनुसार खेत में बुआई करते समय ट्रेक्टर का टायर गढ्ढे में गिरने से ट्रेक्टर धोरे के ऊपर से पलटते हुए 5-6 पलटी मारी,रामजस के निचे गिरने से ट्रेक्टर ऊपर से पलटता हुआ निचे की तरफ आ गया जिससे रामजस गंभीर घायल हो गया।
आंखों के सामने इकलौते बेटे की हुई मौत
हंसराज लेघा अपने इकलौते बेटे रामजस के साथ ही मंगलवार को सुबह ट्रेक्टर पर खेत गये थे।रामजस ट्रेक्टर से खेत की बुआई करने लगा कुछ ही देर में ट्रेक्टर धोरे के ऊपर से पलटता हुआ निचे आ गया।पिता ने तुरंत अपने पोते अंकित को फोन कर घर से कैंपर गाड़ी मंगवाई।
गांव में छाया शौक
रामजस की मौत की सूचना मिलने व शाम को गांव में बीकानेर से जब शव पहुंचा तो समूचे गांवों के लोगों की आंखें नम थी ओर हर कोई होनी को कौन टाले की बात कर रहे थे।रामजस हंसराज के इकलौता बेटा था।रामजस के दो बेटे है अंकित व राजू।
जोग संजोग टाइम्स,
लूणकरनसर में खेत में ट्रेक्टर पलटने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। बाप-बेटे दोनों खेत में काम कर रहे थे, इस दौरान बेटा ट्रेक्टर को ढलान पर चढ़ाने का प्रयास कर रहा था लेकिन ट्रेक्टर पलट गया। एक बार नहीं बल्कि कई बार पलटे ट्रेक्टर के नीचे आने से चालक गंभीर घायल हो गया। उसे अस्पताल ले गए लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
घटनास्थल पर वो ट्रेक्टर जिसके पलटने से किसान की मौत हो गई।
लूणकरनसर के गांव लखावर के खेत की बुआई करते समय ये हादसा हुआ। लखावर निवासी 35 वर्षीय रामजस गांव के पास ही खेत में मंगलवार को ट्रैक्टर से बुआई कर रहे थे। तभी अचानक ट्रैक्टर पलट गया। रामजस ट्रैक्टर के नीचे दबने से गंभीर घायल हो गये। उसके सिर सहित शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोट आई। जिससे घायल अवस्था में अस्पताल ले गए, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद ग्रामीण पीबीएम अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उपचार के दौरान मौत हो गई।
ट्रेक्टर ने 5-6 पलटी खाई
पुलिस थाना में दी रिपोर्ट के अनुसार खेत में बुआई करते समय ट्रेक्टर का टायर गढ्ढे में गिरने से ट्रेक्टर धोरे के ऊपर से पलटते हुए 5-6 पलटी मारी,रामजस के निचे गिरने से ट्रेक्टर ऊपर से पलटता हुआ निचे की तरफ आ गया जिससे रामजस गंभीर घायल हो गया।
आंखों के सामने इकलौते बेटे की हुई मौत
हंसराज लेघा अपने इकलौते बेटे रामजस के साथ ही मंगलवार को सुबह ट्रेक्टर पर खेत गये थे।रामजस ट्रेक्टर से खेत की बुआई करने लगा कुछ ही देर में ट्रेक्टर धोरे के ऊपर से पलटता हुआ निचे आ गया।पिता ने तुरंत अपने पोते अंकित को फोन कर घर से कैंपर गाड़ी मंगवाई।
गांव में छाया शौक
रामजस की मौत की सूचना मिलने व शाम को गांव में बीकानेर से जब शव पहुंचा तो समूचे गांवों के लोगों की आंखें नम थी ओर हर कोई होनी को कौन टाले की बात कर रहे थे।रामजस हंसराज के इकलौता बेटा था।रामजस के दो बेटे है अंकित व राजू।
RELATED ARTICLES
23 August 2021 07:48 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com