13 September 2021 11:17 AM

मौहल्लेवासियों ने किया 'बिजली कंपनी बीकेईएसएल गौ बैक' के पोस्टर का विमोचन
बीकानेर। बिजली कंपनी बीकेईएसएल द्वारा उपभोक्तओं के साथ की जा रही मनमानी के खिलाफ आमजन को जागरूक करने के लिए रविवार को केसर-देसर कुआ व पंवारसर कुआ क्षेत्र में मौहल्लेवासियों द्वारा 'बिजली कंपनी बीकेईएसएल गौ बैक' के पोस्टर का विमोचन किया गया। मौहल्लेवासी श्रवण सिंह सांखला ने बताया कि नीजि बिजली कंपनी की मनमानी से अब आम नागरिक परेशान हो चुका है। सांखला ने बताया कि बिजली कंपनी अपनी मनमानी करके मकान मालिकों की बिना अनुमति के घर के बाहर लगे पुराने मीटर तोड़कर नये मीटर लगा रही है। मकान मालिक को भी नहीं बताया जाता की उनका मीटर क्यों बदला जा रहा है। इसके अलावा बिजली कंपनी के अधिकारी जब चाहे फ्लाइंग लेकर पहुंच जाते है। उन्होंने बताया कि बिजली कंपनी अपनी तानाशाही करके शहर की जनता को लुट रही है। उन्होंने बताया कि जहां घरों में पहले दो माह का जितना बिल आता था जबकि उसी राशि का बिल अब एक माह में आ रहा है। जिसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ रहा है। अब जनता इस बिजली कंपनी की तानाशाही बर्दाश्त नहीं करेगी। सांखला ने बताया कि आज यह 'बिजली कंपनी बीकेईएसएल गौ बैकÓ के पोस्टर का विमोचन करके इस बिजली कंपनी के खिलाफ एक आंदोलन की मुहिम शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि यह जागरूकता पोस्टर शहर के सभी क्षेत्रों में लगाये जायेंगे। इस मौके पर देवकिशन भाटी, किशन सोनी, श्रवण ङ्क्षसह सांखला, हीरालाल, लक्ष्मण गहलोत, ओम कच्छावा, मनोज कच्छावा, लालचंद भाटी, दिनेश कच्छावा, प्रकाश सांखला, मुकेश भाटी, शिव तंवर, मोहन सिंह सांखला आदि मौहल्लेवासियों ने पोस्टर का विमोचन किया।
मौहल्लेवासियों ने किया 'बिजली कंपनी बीकेईएसएल गौ बैक' के पोस्टर का विमोचन
बीकानेर। बिजली कंपनी बीकेईएसएल द्वारा उपभोक्तओं के साथ की जा रही मनमानी के खिलाफ आमजन को जागरूक करने के लिए रविवार को केसर-देसर कुआ व पंवारसर कुआ क्षेत्र में मौहल्लेवासियों द्वारा 'बिजली कंपनी बीकेईएसएल गौ बैक' के पोस्टर का विमोचन किया गया। मौहल्लेवासी श्रवण सिंह सांखला ने बताया कि नीजि बिजली कंपनी की मनमानी से अब आम नागरिक परेशान हो चुका है। सांखला ने बताया कि बिजली कंपनी अपनी मनमानी करके मकान मालिकों की बिना अनुमति के घर के बाहर लगे पुराने मीटर तोड़कर नये मीटर लगा रही है। मकान मालिक को भी नहीं बताया जाता की उनका मीटर क्यों बदला जा रहा है। इसके अलावा बिजली कंपनी के अधिकारी जब चाहे फ्लाइंग लेकर पहुंच जाते है। उन्होंने बताया कि बिजली कंपनी अपनी तानाशाही करके शहर की जनता को लुट रही है। उन्होंने बताया कि जहां घरों में पहले दो माह का जितना बिल आता था जबकि उसी राशि का बिल अब एक माह में आ रहा है। जिसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ रहा है। अब जनता इस बिजली कंपनी की तानाशाही बर्दाश्त नहीं करेगी। सांखला ने बताया कि आज यह 'बिजली कंपनी बीकेईएसएल गौ बैकÓ के पोस्टर का विमोचन करके इस बिजली कंपनी के खिलाफ एक आंदोलन की मुहिम शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि यह जागरूकता पोस्टर शहर के सभी क्षेत्रों में लगाये जायेंगे। इस मौके पर देवकिशन भाटी, किशन सोनी, श्रवण ङ्क्षसह सांखला, हीरालाल, लक्ष्मण गहलोत, ओम कच्छावा, मनोज कच्छावा, लालचंद भाटी, दिनेश कच्छावा, प्रकाश सांखला, मुकेश भाटी, शिव तंवर, मोहन सिंह सांखला आदि मौहल्लेवासियों ने पोस्टर का विमोचन किया।
RELATED ARTICLES
 
        				30 October 2025 02:43 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com
