26 March 2022 08:13 PM
आज दिनांक 26 मार्च 2022 को रायसर स्थित मंडा महाविद्यालय में वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा के स्टडी केंद्र का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलपति श्री रतनलाल जी गोदारा द्वारा किया गया। ।इस अवसर पर कुलपति महोदय द्वारा मंडा कॉलेज में स्टडी केंद्र से संबंधित व्यवस्थाओ का जायज़ा लिया एवं परिसर का भ्रमण कर महाविद्यालय में स्थित क्लास रूम्स ,लेबोरेटरीज़ , पुस्तकालय ,खेल स्टेडीयम आदि सुविधाओं का निरीक्षण किया। कुलपति महोदय द्वारा शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला तथा बताया कि शिक्षा जीवन का आभूषण है । शिक्षा आम आदमी की आसान पहुँच में होनी चाहिए।इस दिशा में मंडा कालेज स्थित यह अध्ययन केंद्र दूरस्थ शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा । इससे बीकानेर ज़िले के छात्रों को लाभ होगा।इस अध्ययन केन्द्र पर खुला विश्वविद्यालय के दूरस्थ शिक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण डिग्री कोर्सेस संचालित होंगे।
इस अवसर पर श्रीमती सुमन चौधरी , निदेशक मंडा कॉलेज बीकानेर ,श्री बलवान सैनी, जिला संयोजक बीकानेर, श्री सुधीर रूपानी ,प्रोफेसर उच्च अध्ययन शिक्षा संस्थान बीकानेर,श्रीमती अंशुमाला शर्मा प्रिन्सिपल मंडा कॉलेज,कॉलेज का समस्त स्टाफ़ एवं छात्र -छात्राएँ उपस्थित रहे ।।
आज दिनांक 26 मार्च 2022 को रायसर स्थित मंडा महाविद्यालय में वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा के स्टडी केंद्र का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलपति श्री रतनलाल जी गोदारा द्वारा किया गया। ।इस अवसर पर कुलपति महोदय द्वारा मंडा कॉलेज में स्टडी केंद्र से संबंधित व्यवस्थाओ का जायज़ा लिया एवं परिसर का भ्रमण कर महाविद्यालय में स्थित क्लास रूम्स ,लेबोरेटरीज़ , पुस्तकालय ,खेल स्टेडीयम आदि सुविधाओं का निरीक्षण किया। कुलपति महोदय द्वारा शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला तथा बताया कि शिक्षा जीवन का आभूषण है । शिक्षा आम आदमी की आसान पहुँच में होनी चाहिए।इस दिशा में मंडा कालेज स्थित यह अध्ययन केंद्र दूरस्थ शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा । इससे बीकानेर ज़िले के छात्रों को लाभ होगा।इस अध्ययन केन्द्र पर खुला विश्वविद्यालय के दूरस्थ शिक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण डिग्री कोर्सेस संचालित होंगे।
इस अवसर पर श्रीमती सुमन चौधरी , निदेशक मंडा कॉलेज बीकानेर ,श्री बलवान सैनी, जिला संयोजक बीकानेर, श्री सुधीर रूपानी ,प्रोफेसर उच्च अध्ययन शिक्षा संस्थान बीकानेर,श्रीमती अंशुमाला शर्मा प्रिन्सिपल मंडा कॉलेज,कॉलेज का समस्त स्टाफ़ एवं छात्र -छात्राएँ उपस्थित रहे ।।
RELATED ARTICLES
06 November 2021 11:54 AM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com