26 July 2021 05:25 PM

विप्र फाउंडेशन,बीकानेर शहर द्वारा सुरदासानी बगेची,गोकुल सर्कल, पर कार्यक्रम रखकर (अप्रैल माह में लगाये गये शिविर) EWS,मूल निवासी प्रमाण पत्र विफा के वरिष्ठ पदाधिकारियों के सान्निध्य में वितरित किये गये । विफा के जिलाध्यक्ष राजकुमार व्यास ने बताया कि लगभग 100 दिन लगाये गये शिविर में लगभग 5800 आवेदकों ने शिविर स्थल पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाया,उसके बाद लगभग ये चौथा वितरण कार्यक्रम है । जिसमे 600 के करीब प्रमाण पत्र वितरण के लिए लाए गए । विफा के प्रदेश अध्यक्ष भवर पुरोहित,वरिष्ठ विफा नेता शंकर पुरोहित,कार्यक्रम प्रभारी एडवोकेट सुखदेव व्यास,विफा महिला मोर्चा की जिला सचिव श्रीमती सीमा पारीक,विफा के जिला महामंत्री भवानी शंकर जाजड़ा,नरेंद्र आचार्य,रामरतन पुरोहित के कर कमलों से लगभग 400 प्रमाण पत्र वितरित किये गये । कार्यक्रम प्रभारी एडवोकेट सुखदेव व्यास ने कहा कि वंचित आवेदक ऊक्त प्रमाण पत्र 27 जुलाई से दोपहर 1 बजे से 6 बजे तक तुलछी सर्कल स्थित कार्यालय से एडवोकेट दीपा खत्री से आधार कार्ड दिखाकर प्राप्त कर सकते है ।
विप्र फाउंडेशन,बीकानेर शहर द्वारा सुरदासानी बगेची,गोकुल सर्कल, पर कार्यक्रम रखकर (अप्रैल माह में लगाये गये शिविर) EWS,मूल निवासी प्रमाण पत्र विफा के वरिष्ठ पदाधिकारियों के सान्निध्य में वितरित किये गये । विफा के जिलाध्यक्ष राजकुमार व्यास ने बताया कि लगभग 100 दिन लगाये गये शिविर में लगभग 5800 आवेदकों ने शिविर स्थल पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाया,उसके बाद लगभग ये चौथा वितरण कार्यक्रम है । जिसमे 600 के करीब प्रमाण पत्र वितरण के लिए लाए गए । विफा के प्रदेश अध्यक्ष भवर पुरोहित,वरिष्ठ विफा नेता शंकर पुरोहित,कार्यक्रम प्रभारी एडवोकेट सुखदेव व्यास,विफा महिला मोर्चा की जिला सचिव श्रीमती सीमा पारीक,विफा के जिला महामंत्री भवानी शंकर जाजड़ा,नरेंद्र आचार्य,रामरतन पुरोहित के कर कमलों से लगभग 400 प्रमाण पत्र वितरित किये गये । कार्यक्रम प्रभारी एडवोकेट सुखदेव व्यास ने कहा कि वंचित आवेदक ऊक्त प्रमाण पत्र 27 जुलाई से दोपहर 1 बजे से 6 बजे तक तुलछी सर्कल स्थित कार्यालय से एडवोकेट दीपा खत्री से आधार कार्ड दिखाकर प्राप्त कर सकते है ।
RELATED ARTICLES
 
        				30 October 2025 02:43 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com
