22 May 2022 11:19 AM
जोग संजोग टाइम्स,
बीकानेर शहर के सेरूणा थाना क्षेत्र में दो युवकों के शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया सूचना मिलने पर सेरूणा थाना पुलिस मौके पर पहुंची दोनों ही मृतक युवक लखासर के बताए जा रहे हैं, अब तक मिली जानकारी के अनुसार सेरूणा थाना क्षेत्र के जोधासर से सेरूणा 1 किलोमीटर की दूरी पर एक युवक का शव सड़क पर मिला, पुलिस के अनुसार मृतक युवक की शिनाख्त लखासर निवासी केसर राम नायक के रूप में हुई सूचना के बाद युवक के परिजन मौके पर पहुंच गए, वही दूसरे युवक का शव सेरूणा थाना के भोजास गांव के नजदीक सड़क किनारे मिला, जो कि औंधे मुंह गिरा पड़ा था,पुलिस के अनुसार मृतक की शिनाख्त लखासर निवासी मालाराम मेघवाल बताई जा रही है। सेरूणा पुलिस के अनुसार दोनो मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नही मिला है आशंका जताई जा रही है, कोई वाहन युवको को टक्कर मार गया, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है, पुलिस ने एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया है और साक्ष्य जुटाने के प्रयास किए जा रहे हैं, और सभी बिंदुओं और विषयों पर जांच की जा रही है, लोगों की भीड़ युवकों के शव को देखकर मौके पर लग गई
जोग संजोग टाइम्स,
बीकानेर शहर के सेरूणा थाना क्षेत्र में दो युवकों के शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया सूचना मिलने पर सेरूणा थाना पुलिस मौके पर पहुंची दोनों ही मृतक युवक लखासर के बताए जा रहे हैं, अब तक मिली जानकारी के अनुसार सेरूणा थाना क्षेत्र के जोधासर से सेरूणा 1 किलोमीटर की दूरी पर एक युवक का शव सड़क पर मिला, पुलिस के अनुसार मृतक युवक की शिनाख्त लखासर निवासी केसर राम नायक के रूप में हुई सूचना के बाद युवक के परिजन मौके पर पहुंच गए, वही दूसरे युवक का शव सेरूणा थाना के भोजास गांव के नजदीक सड़क किनारे मिला, जो कि औंधे मुंह गिरा पड़ा था,पुलिस के अनुसार मृतक की शिनाख्त लखासर निवासी मालाराम मेघवाल बताई जा रही है। सेरूणा पुलिस के अनुसार दोनो मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नही मिला है आशंका जताई जा रही है, कोई वाहन युवको को टक्कर मार गया, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है, पुलिस ने एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया है और साक्ष्य जुटाने के प्रयास किए जा रहे हैं, और सभी बिंदुओं और विषयों पर जांच की जा रही है, लोगों की भीड़ युवकों के शव को देखकर मौके पर लग गई
RELATED ARTICLES
04 March 2022 02:39 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com