01 March 2022 12:39 PM
इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी (IOC) ने रूस-बेलारूस के एथलीट्स पर बैन लगा दिया है। यूक्रेन संकट को देखते हुए IOC के कार्यकारी बोर्ड (EB) ने सभी इंटरनेशनल (IF) को रूस या बेलारूस में होने वाले किसी भी इवेंट के ऑर्गनाइज करने पर रोक का फैसला किया है। इन देशों के एथलीट्स दूसरे देशों में होने वाले इवेट्स में भी शिरकत नहीं कर सकेंगे।
दरअसल, IOC संबंधित देश (यहां रूस और बेलारूस) के ओलिंपिक एसोसिएशन को प्रतिबंध लगाने पर विचार के लिए कहता है। सौ फीसदी मामला में इस सिफारिश को मान लिया जाता है। लिहाजा, आईओसी की रूस और बेलारूस पर बैन की रिकमंडेशन को बैन ही माना जाना चाहिए।
IOC ने शुक्रवार को रूस-बेलारुस के जंग में हिस्सा लेने पर इनकी निंदा की थी। आईओसी ने कहा था- EB सभी अंतर्राष्ट्रीय खेल संघों से रूस या बेलारूस में वर्तमान में नियोजित अपने खेल आयोजनों को स्थानांतरित करने या रद्द करने का आग्रह करता है। उन्हें रूसी और बेलारूसी सरकारों द्वारा ओलंपिक के उल्लंघन को ध्यान में रखना चाहिए और एथलीटों को सुरक्षा देनी चाहिए।
आईओसी ने एक बयान में कहा, "आईओसी ईबी आज सभी अंतर्राष्ट्रीय खेल संघों से रूस या बेलारूस में वर्तमान में नियोजित अपने खेल आयोजनों को स्थानांतरित करने या रद्द करने का आग्रह करता है। उन्हें रूसी और बेलारूसी सरकारों द्वारा ओलंपिक के उल्लंघन को ध्यान में रखना चाहिए और एथलीटों को सुरक्षा देनी चाहिए।"IJF ने भी पुतिन को किया सस्पेंड
जंग के चौथ दिन रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन को बड़ा झटका लगा है। इंटरनेशनल जूडो फेडरेशन (IJF) ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन को प्रेसिडेंट के पद से हटा दिया है। फेडरेशन ने यूक्रेन पर रूस के हमले के कारण ये फैसला लिया है।
इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी (IOC) ने रूस-बेलारूस के एथलीट्स पर बैन लगा दिया है। यूक्रेन संकट को देखते हुए IOC के कार्यकारी बोर्ड (EB) ने सभी इंटरनेशनल (IF) को रूस या बेलारूस में होने वाले किसी भी इवेंट के ऑर्गनाइज करने पर रोक का फैसला किया है। इन देशों के एथलीट्स दूसरे देशों में होने वाले इवेट्स में भी शिरकत नहीं कर सकेंगे।
दरअसल, IOC संबंधित देश (यहां रूस और बेलारूस) के ओलिंपिक एसोसिएशन को प्रतिबंध लगाने पर विचार के लिए कहता है। सौ फीसदी मामला में इस सिफारिश को मान लिया जाता है। लिहाजा, आईओसी की रूस और बेलारूस पर बैन की रिकमंडेशन को बैन ही माना जाना चाहिए।
IOC ने शुक्रवार को रूस-बेलारुस के जंग में हिस्सा लेने पर इनकी निंदा की थी। आईओसी ने कहा था- EB सभी अंतर्राष्ट्रीय खेल संघों से रूस या बेलारूस में वर्तमान में नियोजित अपने खेल आयोजनों को स्थानांतरित करने या रद्द करने का आग्रह करता है। उन्हें रूसी और बेलारूसी सरकारों द्वारा ओलंपिक के उल्लंघन को ध्यान में रखना चाहिए और एथलीटों को सुरक्षा देनी चाहिए।
आईओसी ने एक बयान में कहा, "आईओसी ईबी आज सभी अंतर्राष्ट्रीय खेल संघों से रूस या बेलारूस में वर्तमान में नियोजित अपने खेल आयोजनों को स्थानांतरित करने या रद्द करने का आग्रह करता है। उन्हें रूसी और बेलारूसी सरकारों द्वारा ओलंपिक के उल्लंघन को ध्यान में रखना चाहिए और एथलीटों को सुरक्षा देनी चाहिए।"IJF ने भी पुतिन को किया सस्पेंड
जंग के चौथ दिन रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन को बड़ा झटका लगा है। इंटरनेशनल जूडो फेडरेशन (IJF) ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन को प्रेसिडेंट के पद से हटा दिया है। फेडरेशन ने यूक्रेन पर रूस के हमले के कारण ये फैसला लिया है।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com