17 September 2021 08:17 PM
आज एनएसयूआई बीकानेर के द्वारा जिलाध्यक्ष सुन्दर बेरड़ के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया गया ! जिलाध्यक्ष सुन्दर बेरड़ ने बताया कि आज एनएसयूआई के झूठे PM के द्वारा सत्ता मिलने से पहले मोदी करते थे देश की जनता से बड़े-बड़े वादे,लेकिन सत्ता मिलने के बाद मोदी जी ने बेच दिए करोड़ों बेरोजगारों के अरमान। बैरड़ ने कहा कि जितना अपने प्रचार में खर्चा करते हो उतना देश में रोजगार के लिए किया होता तो आज युवा आक्रोश नहीं होता। आज एनएसयूआई के द्वारा कोटगेट पर भीख मांग कर अपना विरोध दर्ज करवाया है ।
इस दौरान कुलदीप बिश्नोई, रामदयाल बेनीवाल,अशोक बुडिया प्रमोद बिश्नोई, मितेश मुण्ड, दिनेश गाट, गिरधारी कुकणा, राजेश सियाग, मनोज मुण्ड, रवीन्द्र बिश्नोई, भंवरलाल जाट, करण गहलोत, गोविन्द मारु, भगवान सिह, राकेश भादु आदि शामिल थे ।।
आज एनएसयूआई बीकानेर के द्वारा जिलाध्यक्ष सुन्दर बेरड़ के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया गया ! जिलाध्यक्ष सुन्दर बेरड़ ने बताया कि आज एनएसयूआई के झूठे PM के द्वारा सत्ता मिलने से पहले मोदी करते थे देश की जनता से बड़े-बड़े वादे,लेकिन सत्ता मिलने के बाद मोदी जी ने बेच दिए करोड़ों बेरोजगारों के अरमान। बैरड़ ने कहा कि जितना अपने प्रचार में खर्चा करते हो उतना देश में रोजगार के लिए किया होता तो आज युवा आक्रोश नहीं होता। आज एनएसयूआई के द्वारा कोटगेट पर भीख मांग कर अपना विरोध दर्ज करवाया है ।
इस दौरान कुलदीप बिश्नोई, रामदयाल बेनीवाल,अशोक बुडिया प्रमोद बिश्नोई, मितेश मुण्ड, दिनेश गाट, गिरधारी कुकणा, राजेश सियाग, मनोज मुण्ड, रवीन्द्र बिश्नोई, भंवरलाल जाट, करण गहलोत, गोविन्द मारु, भगवान सिह, राकेश भादु आदि शामिल थे ।।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com