26 May 2021 03:16 PM
जोग संजोग टाइम्स
दिनांक 17.5.2021 को जोग संजोग टाइम्स के पोर्टल पर उरमूल डेयरी में गड़बड़झाला नाम से न्यूज़ प्रकाशित की गई थी जिसका असर देखने को मिल रहा है कि सहकारिता विभाग के अतिरिक्त रजिस्टर व पूर्व में प्रशासन मंगतू राम खन्ना उन्होंने इस डेयरी (उत्तरी राजस्थान दुग्ध उत्पादन सहकारी संघ लिमिटेड बीकानेर) में भ्रष्टाचारी गंगा में अपना पूर्ण सहयोग देते हुए हाथ धोएं और अपने साहबजादे वह अपने भांजे को डेयरी टेक्नोलॉजी के योग्यता ना होने के बावजूद नियुक्ति दिलवाई व अपने अजीजो को भी नियुक्तियां दिलवाई इन अवैध नियुक्तियों को सही ठहराया जा सके इसलिए दिनांक 27.5.2021 को संचालक मंडल की बैठक में नियुक्तियां एजेन्ड़ो को रखा गया है जिसमें सहकारिता विभाग के अतिरिक्त रजिस्टार को बुलाया है ताकि अपने किये पर पर्दा डाल सके इस बैठक में जिन पर भ्रष्टाचार का आरोप है उनके स्थान पर सहकारिता विभाग के अन्य अधिकारी आए तो अवैध नियुक्तियों की प्रक्रिया की जांच निष्पक्ष होने की उम्मीद की जा सकती है अन्यथा लीपापोती मात्र होगी।
जब तक भ्रष्टाचार की कड़ियाँ क़ायम रहेगी तब तक जोग संजोग अपनी मुहिम जारी रखेगा
जोग संजोग टाइम्स
दिनांक 17.5.2021 को जोग संजोग टाइम्स के पोर्टल पर उरमूल डेयरी में गड़बड़झाला नाम से न्यूज़ प्रकाशित की गई थी जिसका असर देखने को मिल रहा है कि सहकारिता विभाग के अतिरिक्त रजिस्टर व पूर्व में प्रशासन मंगतू राम खन्ना उन्होंने इस डेयरी (उत्तरी राजस्थान दुग्ध उत्पादन सहकारी संघ लिमिटेड बीकानेर) में भ्रष्टाचारी गंगा में अपना पूर्ण सहयोग देते हुए हाथ धोएं और अपने साहबजादे वह अपने भांजे को डेयरी टेक्नोलॉजी के योग्यता ना होने के बावजूद नियुक्ति दिलवाई व अपने अजीजो को भी नियुक्तियां दिलवाई इन अवैध नियुक्तियों को सही ठहराया जा सके इसलिए दिनांक 27.5.2021 को संचालक मंडल की बैठक में नियुक्तियां एजेन्ड़ो को रखा गया है जिसमें सहकारिता विभाग के अतिरिक्त रजिस्टार को बुलाया है ताकि अपने किये पर पर्दा डाल सके इस बैठक में जिन पर भ्रष्टाचार का आरोप है उनके स्थान पर सहकारिता विभाग के अन्य अधिकारी आए तो अवैध नियुक्तियों की प्रक्रिया की जांच निष्पक्ष होने की उम्मीद की जा सकती है अन्यथा लीपापोती मात्र होगी।
जब तक भ्रष्टाचार की कड़ियाँ क़ायम रहेगी तब तक जोग संजोग अपनी मुहिम जारी रखेगा
RELATED ARTICLES
05 December 2021 01:45 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com