23 August 2021 08:50 PM

कोरोना के काल मे भी भगवान की आस्था मे किसी प्रकार की कमी नहीं है इसी का अदभुद उदाहरण है सहीराम पडिहार !
अभी तक बाबा रामदेव के भक्त पैदल यात्रा, दंडवत यात्रा करते नज़र आ रहे है ! लेकिन सहीराम पुत्र कालूराम पड़िहार जो कि लालेरा (लूणकरणसर )से रामदेवरा पेट पलानिया के द्वारा अपनी यात्रा पूर्ण करेंगे ! इन्होने यात्रा 19 जून 2021 को अपने निवास स्थान लालेरा से शुरू की ! आज 22 अगस्त 2021 को mgsu, बीकानेर तक की यात्रा को पूर्ण करने मे 2 माह से अधिक का समय लगा ! रामदेवरा तक की पूरी यात्रा को पूर्ण करने मे लगभग 10 महीने लगेंगे !
सहीरामजी के साथ लगभग 10 लोगों की टीम है जो इनकी यात्रा को सफल बनाने मे सहयोग कर रहे है ! इसी क्रम मे आज mgsu, बीकानेर पहुँचने पर हरिकिशन कुलड़िया, रामलाल हलवाई, भँवरलाल लिम्बा, राजू सोनी, बालू राम, फुसाराम, मोहनलाल, रामलाल मंगलाव, गौरीशंकर, सुखदेव जी, स्वरुप इत्यादि ने स्वागत किया
कोरोना के काल मे भी भगवान की आस्था मे किसी प्रकार की कमी नहीं है इसी का अदभुद उदाहरण है सहीराम पडिहार !
अभी तक बाबा रामदेव के भक्त पैदल यात्रा, दंडवत यात्रा करते नज़र आ रहे है ! लेकिन सहीराम पुत्र कालूराम पड़िहार जो कि लालेरा (लूणकरणसर )से रामदेवरा पेट पलानिया के द्वारा अपनी यात्रा पूर्ण करेंगे ! इन्होने यात्रा 19 जून 2021 को अपने निवास स्थान लालेरा से शुरू की ! आज 22 अगस्त 2021 को mgsu, बीकानेर तक की यात्रा को पूर्ण करने मे 2 माह से अधिक का समय लगा ! रामदेवरा तक की पूरी यात्रा को पूर्ण करने मे लगभग 10 महीने लगेंगे !
सहीरामजी के साथ लगभग 10 लोगों की टीम है जो इनकी यात्रा को सफल बनाने मे सहयोग कर रहे है ! इसी क्रम मे आज mgsu, बीकानेर पहुँचने पर हरिकिशन कुलड़िया, रामलाल हलवाई, भँवरलाल लिम्बा, राजू सोनी, बालू राम, फुसाराम, मोहनलाल, रामलाल मंगलाव, गौरीशंकर, सुखदेव जी, स्वरुप इत्यादि ने स्वागत किया
RELATED ARTICLES
 
        				30 October 2025 02:43 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com
