19 October 2021 10:16 AM
शहर के जवाहर नगर के डॉ. गौरव गोम्बर (आशीर्वाद भवन) के समीप स्थानीय आवास प्रतीक सदन में मंगलवार से तीन दिवसीय उद्योग मेले का आयोजन गृह लक्ष्मी उद्योग मेले के रूप में किया जाएगा।
उद्योग मेले की प्रमुख संयोजिका लक्ष्मीदेवी राठी के अनुसार तीन दिवसीय मेले का समय प्रात: 10 से सायं 8 बजे तक रहेगा। जवाहर नगर स्थित बी-10, प्रतीक सदन में आयोजित होने वाले उद्योग मेले के संबंध में संयोजिका लक्ष्मी देवी राठी ने बताया कि इस मेले का प्रमुख उद्देश्य सभी ग्राहकों को एक ही छत के नीचे हस्तनिर्मित विभिन्न प्रकार की वस्तुओं को उचित एवं किफायती दाम पर उपलब्ध करवाना है।
मेले से जुड़ी सक्रिय सदस्य कविता डागा (चेन्नई) ने मेले सम्बन्धी जानकारी देते हुए बताया कि मेले के अंतर्गत आगामी दीपावली, करवा चौथ आदि त्योहार को देखते हुए आवश्यक हस्तनिर्मित सामग्री विशेष रूप से महिलाओं हेतु सामग्री शामिल की गई है। मेले की संयोजिका राठी के अनुसार तीन दिवसीय आयोजित गृह लक्ष्मी मेले का उद्घाटन बीकानेर माहेश्वरी समाज की संस्था माहेश्वरी महिला समिति की संरक्षिका किरण झंवर, समिति अध्यक्ष कंचन राठी व प्रमुख समाजसेवी गोभक्त देवकिशन चांडक (हेमु) तथा श्रीकृष्ण माहेश्वरी मण्डल के अध्यक्ष नारायण बिहाणी करेंगे। उन्होंने बताया कि मेले में सभी ग्राहकों हेतु नि:शुल्क प्रवेश रखा गया है।
शहर के जवाहर नगर के डॉ. गौरव गोम्बर (आशीर्वाद भवन) के समीप स्थानीय आवास प्रतीक सदन में मंगलवार से तीन दिवसीय उद्योग मेले का आयोजन गृह लक्ष्मी उद्योग मेले के रूप में किया जाएगा।
उद्योग मेले की प्रमुख संयोजिका लक्ष्मीदेवी राठी के अनुसार तीन दिवसीय मेले का समय प्रात: 10 से सायं 8 बजे तक रहेगा। जवाहर नगर स्थित बी-10, प्रतीक सदन में आयोजित होने वाले उद्योग मेले के संबंध में संयोजिका लक्ष्मी देवी राठी ने बताया कि इस मेले का प्रमुख उद्देश्य सभी ग्राहकों को एक ही छत के नीचे हस्तनिर्मित विभिन्न प्रकार की वस्तुओं को उचित एवं किफायती दाम पर उपलब्ध करवाना है।
मेले से जुड़ी सक्रिय सदस्य कविता डागा (चेन्नई) ने मेले सम्बन्धी जानकारी देते हुए बताया कि मेले के अंतर्गत आगामी दीपावली, करवा चौथ आदि त्योहार को देखते हुए आवश्यक हस्तनिर्मित सामग्री विशेष रूप से महिलाओं हेतु सामग्री शामिल की गई है। मेले की संयोजिका राठी के अनुसार तीन दिवसीय आयोजित गृह लक्ष्मी मेले का उद्घाटन बीकानेर माहेश्वरी समाज की संस्था माहेश्वरी महिला समिति की संरक्षिका किरण झंवर, समिति अध्यक्ष कंचन राठी व प्रमुख समाजसेवी गोभक्त देवकिशन चांडक (हेमु) तथा श्रीकृष्ण माहेश्वरी मण्डल के अध्यक्ष नारायण बिहाणी करेंगे। उन्होंने बताया कि मेले में सभी ग्राहकों हेतु नि:शुल्क प्रवेश रखा गया है।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com