06 May 2022 06:39 PM
जोग संजोग टाइम्स,
शुक्रवार को बड़ी संख्या में तीरदांज खिलाड़ी व उनके कोच जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे और एमएम स्कूल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए सुविधाएं उपलब्ध करवाने की मांग की। खिलाडिय़ों और कोच का कहना है कि एमएम स्कूल प्रशासन व पीटीआई द्वारा मैदान में खेलने वाले खिलाडिय़ों को परेशान किया जा रहा है, उन्हें खेलने नहीं दिया जा रहा और मैदान सीज करने की धमकी दी जा रही है। कोच ने बताया कि एमएम ग्राउंड में पिछले 20 वर्षों से खिलाड़ी तीरंदाजी कर रहे हैं। जिसमें सुबह-शाम 100 खिलाड़ी यहां प्रैक्टिस करने आते हैं, जिसको लेकर एमएम स्कूल प्रशासन ने लिखित में अनुमति भी दे रखी है कि यहां खिलाडिय़ों को खिलाओ। *लेकिन अभी जैसलमेर से डेपुटेशन पर आए पीटीआई मुकेश रंगा की राजनीति व स्कूल के हैडमास्टर रघुवीर प्रसाद की तानाशाही के चलते बार-बार हमें नोटिस दिया जा रहा कि ग्राउंड खाली कर दो अन्यथा सीज कर दिया जाएगा। कोच ने बताया कि पीटीआई मुकेश रंगा घर पर आकर धमकी दी कि ग्राउंड खाली करो । एक बार फोन पर भी टांगे तोड़ देने की धमकी देकर कमरा छीन लिया उस कमरे में खिलाडिय़ों का सामान रखा जाता था।*
कोच ने बताया कि तारणताल ग्राउंड में खिलाडिय़ों के लिए शौचालय बने हुए है, लेकिन इन्होंने तानाशाही कर शौचालय पर ताला लगा दिया, जिससे खिलाडिय़ों को परेशानी हो रही है।* बड़ी संख्या में छात्राएं भी खेलती आती है लेकिन शौचालय पर ताला लगा हुआ होने के कारण उन्हें बड़ी परेशानी होती है। कोच ने बताया कि एमएम ग्राउंड से कई खिलाड़ी नेशनल तक खेलकर आए हैं जिन्होंने मेडल जीतकर बीकानेर का नाम रोशन किया है, लेकिन स्कूल प्रशासन की तानाशाही के चलते तैयारी कर रहे खिलाडिय़ों का भविष्य में सकंट में जा रहा है।
वहीं, खिलाडिय़ों ने बताया कि वे लंबे समय से एमएम ग्राउंड में तीरंदाजी की प्रैक्टिस कर रहे हैं। लेकिन स्कूल के पीटीआई ने हमारा रूम छीन लिया जिसमें हम धनुष रखते थे। इसके अलावा धमकी दी जा रही है कि ग्राउंड खाली करो, जबकि इस ग्राउंड से कई खिलाड़ी नेशनल स्तर पर मेडल जीतकर आये हैं। *खिलाडिय़ों का आरोप है कि स्कूल प्रशासन ने ग्राउंड में बने शौचालय को ताला लगा दिया, जिससे खिलाडिय़ों को दिक्कते हो रही है। खिलाडिय़ों ने बताया कि जिला प्रशासन से हमारी मांग है कि हमें हमारा रूम वापस दिलाया जाए, शौचालय खुलवाया जाए तथा स्कूल प्रशासन को पाबंद किया जाए।
जोग संजोग टाइम्स,
शुक्रवार को बड़ी संख्या में तीरदांज खिलाड़ी व उनके कोच जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे और एमएम स्कूल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए सुविधाएं उपलब्ध करवाने की मांग की। खिलाडिय़ों और कोच का कहना है कि एमएम स्कूल प्रशासन व पीटीआई द्वारा मैदान में खेलने वाले खिलाडिय़ों को परेशान किया जा रहा है, उन्हें खेलने नहीं दिया जा रहा और मैदान सीज करने की धमकी दी जा रही है। कोच ने बताया कि एमएम ग्राउंड में पिछले 20 वर्षों से खिलाड़ी तीरंदाजी कर रहे हैं। जिसमें सुबह-शाम 100 खिलाड़ी यहां प्रैक्टिस करने आते हैं, जिसको लेकर एमएम स्कूल प्रशासन ने लिखित में अनुमति भी दे रखी है कि यहां खिलाडिय़ों को खिलाओ।
लेकिन अभी जैसलमेर से डेपुटेशन पर आए पीटीआई मुकेश रंगा की राजनीति व स्कूल के हैडमास्टर रघुवीर प्रसाद की तानाशाही के चलते बार-बार हमें नोटिस दिया जा रहा कि ग्राउंड खाली कर दो अन्यथा सीज कर दिया जाएगा। कोच ने बताया कि पीटीआई मुकेश रंगा घर पर आकर धमकी दी कि ग्राउंड खाली करो । एक बार फोन पर भी टांगे तोड़ देने की धमकी देकर कमरा छीन लिया उस कमरे में खिलाडिय़ों का सामान रखा जाता था।
कोच ने बताया कि तारणताल ग्राउंड में खिलाडिय़ों के लिए शौचालय बने हुए है, लेकिन इन्होंने तानाशाही कर शौचालय पर ताला लगा दिया, जिससे खिलाडिय़ों को परेशानी हो रही है।
बड़ी संख्या में छात्राएं भी खेलती आती है लेकिन शौचालय पर ताला लगा हुआ होने के कारण उन्हें बड़ी परेशानी होती है। कोच ने बताया कि एमएम ग्राउंड से कई खिलाड़ी नेशनल तक खेलकर आए हैं जिन्होंने मेडल जीतकर बीकानेर का नाम रोशन किया है, लेकिन स्कूल प्रशासन की तानाशाही के चलते तैयारी कर रहे खिलाडिय़ों का भविष्य में सकंट में जा रहा है।
वहीं, खिलाडिय़ों ने बताया कि वे लंबे समय से एमएम ग्राउंड में तीरंदाजी की प्रैक्टिस कर रहे हैं। लेकिन स्कूल के पीटीआई ने हमारा रूम छीन लिया जिसमें हम धनुष रखते थे। इसके अलावा धमकी दी जा रही है कि ग्राउंड खाली करो, जबकि इस ग्राउंड से कई खिलाड़ी नेशनल स्तर पर मेडल जीतकर आये हैं।
खिलाडिय़ों का आरोप है कि स्कूल प्रशासन ने ग्राउंड में बने शौचालय को ताला लगा दिया, जिससे खिलाडिय़ों को दिक्कते हो रही है। खिलाडिय़ों ने बताया कि जिला प्रशासन से हमारी मांग है कि हमें हमारा रूम वापस दिलाया जाए, शौचालय खुलवाया जाए तथा स्कूल प्रशासन को पाबंद किया जाए।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com