03 July 2021 09:10 PM
बीकानेर-प्रेरक सानिध्य आर्ट ऑफ लिविंग प्रणेता परम श्रद्धेय श्री श्री रवीशंकर सबको प्यार सबकी सेवा एवं जिओं और जीने दो के आदर्श एवं ध्येय के साथ पीड़ित एवं जरूरतमंदों के लिए अग्रसर महावीर इंटरनेशनल की स्थापना के 46 वर्ष संपन्न हो रहे हैं यें संगठन अरद शताब्दी वर्ष की ओर आगे बढ़ते हुए 47 में वर्ष में प्रवेश कर रहा है बीकानेर जोन चेयरपर्सन श्रीमती सरोज मराठी ने बताया कि अतीत से लेकर वर्तमान की सेवा यात्रा में हजारों वीर वीरों के अच्छा समर्पण व सेवा भावना की बदौलत यह गौरवशाली संगठन संपूर्ण भारत में सेवा में संपूर्ण समर्पण की अनूठी मिसाल बनकर उभरा है 47 में स्थापना दिवस पर अतीत का अवलोकन वर्तमान का मूल्यांकन करते हुए 4 जुलाई को शाम 5:00 बजे वर्चुअल रूप से एक महत्वपूर्ण आयोजन किया जा रहा है जिसमें आर्ट ऑफ लिविंग प्रणेता परम श्रद्धेय श्री श्री रविशंकर का प्रेरक सानिध्य रहेगा संस्था द्वारा अपनी वर्षगांठ को देश भर पहले 310 केंद्रों के माध्यम से सेवा सप्ताह के रूप में मनाने जा रही है बीकानेर जॉन सेक्रेटरी वीर एडवोकेट के एल बोथरा ने बताया कि 4 से 11 जुलाई तक केंद्रों द्वारा स्थानीय स्तर पर विभिन्न सेवा कार्य किए जाएंगे जिसमें हाइजेनिक बेबी किट का वितरण पौधारोपण कार्यक्रम सेनेटरी नैपकिन का वितरण मासिक वितरण नेत्र चिकित्सा तथा महिला सशक्तिकरण पर विशेष सेवा कार्य किए जाएंगे इस सेवा सप्ताह में संस्था के हजारों वीर वीरे सहभागिता कर संस्था की वर्षगांठ को सेवा सप्ताह के रूप में मना कर समाज एवं प्रकृति हित में कार्य करेंगे
बीकानेर-प्रेरक सानिध्य आर्ट ऑफ लिविंग प्रणेता परम श्रद्धेय श्री श्री रवीशंकर सबको प्यार सबकी सेवा एवं जिओं और जीने दो के आदर्श एवं ध्येय के साथ पीड़ित एवं जरूरतमंदों के लिए अग्रसर महावीर इंटरनेशनल की स्थापना के 46 वर्ष संपन्न हो रहे हैं यें संगठन अरद शताब्दी वर्ष की ओर आगे बढ़ते हुए 47 में वर्ष में प्रवेश कर रहा है बीकानेर जोन चेयरपर्सन श्रीमती सरोज मराठी ने बताया कि अतीत से लेकर वर्तमान की सेवा यात्रा में हजारों वीर वीरों के अच्छा समर्पण व सेवा भावना की बदौलत यह गौरवशाली संगठन संपूर्ण भारत में सेवा में संपूर्ण समर्पण की अनूठी मिसाल बनकर उभरा है 47 में स्थापना दिवस पर अतीत का अवलोकन वर्तमान का मूल्यांकन करते हुए 4 जुलाई को शाम 5:00 बजे वर्चुअल रूप से एक महत्वपूर्ण आयोजन किया जा रहा है जिसमें आर्ट ऑफ लिविंग प्रणेता परम श्रद्धेय श्री श्री रविशंकर का प्रेरक सानिध्य रहेगा संस्था द्वारा अपनी वर्षगांठ को देश भर पहले 310 केंद्रों के माध्यम से सेवा सप्ताह के रूप में मनाने जा रही है बीकानेर जॉन सेक्रेटरी वीर एडवोकेट के एल बोथरा ने बताया कि 4 से 11 जुलाई तक केंद्रों द्वारा स्थानीय स्तर पर विभिन्न सेवा कार्य किए जाएंगे जिसमें हाइजेनिक बेबी किट का वितरण पौधारोपण कार्यक्रम सेनेटरी नैपकिन का वितरण मासिक वितरण नेत्र चिकित्सा तथा महिला सशक्तिकरण पर विशेष सेवा कार्य किए जाएंगे इस सेवा सप्ताह में संस्था के हजारों वीर वीरे सहभागिता कर संस्था की वर्षगांठ को सेवा सप्ताह के रूप में मना कर समाज एवं प्रकृति हित में कार्य करेंगे
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com