13 March 2022 10:53 PM
बीकानेर। 28 वें राज्य स्तरीय मास्टर बच्ची गोल्ड कप फुटबाल टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला मारवाड़ क्लब जोधुर ने जीत लिया। फाइनल मुकाबले में जोधपुर ने नोहर को 1-0 से हराया। मास्टर बच्ची क्लब समिति के बैनर तले पुष्करणा स्टेडियम में आयोजित हुई इस प्रतियोगिता में पहले हॉफ तक दोनों ही टीमों ने एक दूसरे पर आक्र मण पर आक्रमण किये,लेकिन दोनों ही टीमें गोल करने में कामयाब नहीं हो सकी। दूसरे हॉफ में जोधपुर के हर्ष ने 60 वें मिनट में शानदार गोल कर टीम को अजेय बढ़त दिला दी। अंत तक इस गोल को उतारने के लिये नोहर की टीम प्रयास करती रही। लेकिन उसे सफलता नहीं मिली। सचिव भरत पुरोहित ने बताया कि फाइनल मैच के मुख्य अतिथि अपर आयकर आयुक्त जे पी तलानिया,विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त जिला कलक्टर अरूण प्रकाश शर्मा,पूर्व न्यास अध्यक्ष महावीर रांका,भारतीय फुटबाल टीम के पूर्व कप्तान मगन सिंह राजवी रहे। अध्यक्षता व्यवसायी कन्हैयालाल कल्ला ने की। अतिथियों ने विजेता-उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया। बेस्ट प्लेयर का खिताब नोहर के युसुफ को दिया गया। जबकि वरिष्ठ खिलाड़ी के रूप में नारायण बोहरा व जमन ओझा का सम्मान किया गया।
बीकानेर। 28 वें राज्य स्तरीय मास्टर बच्ची गोल्ड कप फुटबाल टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला मारवाड़ क्लब जोधुर ने जीत लिया। फाइनल मुकाबले में जोधपुर ने नोहर को 1-0 से हराया। मास्टर बच्ची क्लब समिति के बैनर तले पुष्करणा स्टेडियम में आयोजित हुई इस प्रतियोगिता में पहले हॉफ तक दोनों ही टीमों ने एक दूसरे पर आक्र मण पर आक्रमण किये,लेकिन दोनों ही टीमें गोल करने में कामयाब नहीं हो सकी। दूसरे हॉफ में जोधपुर के हर्ष ने 60 वें मिनट में शानदार गोल कर टीम को अजेय बढ़त दिला दी। अंत तक इस गोल को उतारने के लिये नोहर की टीम प्रयास करती रही। लेकिन उसे सफलता नहीं मिली। सचिव भरत पुरोहित ने बताया कि फाइनल मैच के मुख्य अतिथि अपर आयकर आयुक्त जे पी तलानिया,विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त जिला कलक्टर अरूण प्रकाश शर्मा,पूर्व न्यास अध्यक्ष महावीर रांका,भारतीय फुटबाल टीम के पूर्व कप्तान मगन सिंह राजवी रहे। अध्यक्षता व्यवसायी कन्हैयालाल कल्ला ने की। अतिथियों ने विजेता-उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया। बेस्ट प्लेयर का खिताब नोहर के युसुफ को दिया गया। जबकि वरिष्ठ खिलाड़ी के रूप में नारायण बोहरा व जमन ओझा का सम्मान किया गया।
RELATED ARTICLES
18 September 2025 12:36 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com