12 August 2021 06:12 PM

बीकानेर (जोग संजोग टाइम्स )। गंगाशहर के व्यापारी से आठ लाख की ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। गुड़गांव, हरियाणा हाल शिववैली निवासी 47 वर्षीय मुकुल गौड़ ने पुलिस को बताया है कि 9 अगस्त को उसके पास मोबाइल नंबर 9749453850 से फोन आया। कॉलर ने स्वयं को ऑरियंटल बैंक से पवन कुमार बताया। कहा कि ऑरियंटल बैंक का पंजाब नेशनल बैंक में विलय हो गया है, इसलिए खाते की जानकारी चाहिए। जानकारी एस एम एस द्वारा भेजने की बात कही। इसके बाद आरोपी ने एक वाट्सअप भेजा जो खुला नहीं। आरोपी ने कहा कि सिम दूसरे फोन में डालिए। फिर कोई कॉल नहीं आया। अगली सुबह साढ़े सात बजे आईएमपीएस से दो लाख रुपए व नेफ्ट से तीन-तीन लाख रूपए निकल गए। थानाधिकारी राणीदान चारण ने बताया कि आरोपी के खिलाफ धारा 420 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। मामले की जांच सब इंस्पेक्टर राकेश स्वामी को दी गई है।
राकेश स्वामी ने बताया कि परिवादी मुकुल गुड़गांव का है। यहां मेडिकल से जुड़ी चीजों का व्यापार करता है।
बीकानेर (जोग संजोग टाइम्स )। गंगाशहर के व्यापारी से आठ लाख की ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। गुड़गांव, हरियाणा हाल शिववैली निवासी 47 वर्षीय मुकुल गौड़ ने पुलिस को बताया है कि 9 अगस्त को उसके पास मोबाइल नंबर 9749453850 से फोन आया। कॉलर ने स्वयं को ऑरियंटल बैंक से पवन कुमार बताया। कहा कि ऑरियंटल बैंक का पंजाब नेशनल बैंक में विलय हो गया है, इसलिए खाते की जानकारी चाहिए। जानकारी एस एम एस द्वारा भेजने की बात कही। इसके बाद आरोपी ने एक वाट्सअप भेजा जो खुला नहीं। आरोपी ने कहा कि सिम दूसरे फोन में डालिए। फिर कोई कॉल नहीं आया। अगली सुबह साढ़े सात बजे आईएमपीएस से दो लाख रुपए व नेफ्ट से तीन-तीन लाख रूपए निकल गए। थानाधिकारी राणीदान चारण ने बताया कि आरोपी के खिलाफ धारा 420 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। मामले की जांच सब इंस्पेक्टर राकेश स्वामी को दी गई है।
राकेश स्वामी ने बताया कि परिवादी मुकुल गुड़गांव का है। यहां मेडिकल से जुड़ी चीजों का व्यापार करता है।
RELATED ARTICLES
16 March 2024 08:43 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com