21 March 2023 05:43 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर ,
सुभाषपुरा क्षेत्र में पुराने क्वार्टर तोड़कर समतल की गई 2.58 बीघा जमीन पर सरकारी ऑफिस और हॉस्टल बनेंगे। प्रशासन ने इसकी तैयारी कर ली है। करीब 5 माह पूर्व प्रशासन ने सुभाषपुरा क्षेत्र में जीएडी के पुराने और जर्जर लाल क्वार्टर तोड़कर 2.58 बीघा जमीन समतल की थी।
शहर के बीच बेशकीमती जमीन होने के कारण इसे यूआईटी को हैंडओवर करना तय किया गया। यूआईटी की मंशा थी कि इस जमीन पर व्यावसायिक और आवासीय प्लॉट काटकर 20 करोड़ रुपए कमाए जाएं। लेकिन, अब लाल क्वार्टर की समतल की गई जमीन पर सरकारी ऑफिस और हॉस्टल बनाने बनाने का फैसला लिया गया है। इंदिरा गांधी वर्किंग वुमन हॉस्टल के लिए 16700 स्क्वायर फिट, विवेकानंद यूथ हॉस्टल के लिए 16987 स्क्वायर फिट और ऑनलाइन एग्जाम परीक्षा केन्द्र के लिए 10945 स्क्वायर फिट जमीन चिह्नित कर ली गई है।
सीएम अशोक गहलोत ने अपने बजट भाषण में इन तीनों की घोषणा की थी। इसके अलावा सरकारी ऑफिस की आवश्यकताओं को देखते हुए भी प्लानिंग की जा रही है। यूआईटी ने नक्शा तैयार कर लिया है जिसमें हॉस्टल के लिए चिह्नित की गई जमीन के अलावा सरकारी ऑफिस के लिए जमीन रिजर्व रखी गई है।
जमीन जीएडी की, यूआईटी को ट्रांसफर नहीं हुई
लाल क्वार्टर की जमीन जीएडी विभाग की है। जीएडी ने ही वहां सरकारी क्वार्टर बनाए थे जो जर्जर हो चुके थे और सुनसान जगह होने के कारण वहां समाजकंटकों का जमावड़ा रहने लगा था। संदिग्ध गतिविधियों की शिकायत पर ही प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर क्वार्टर तोड़े और जमीन को समतल किया था। जमीन यूआईटी को ट्रांसफर कराने के लिए कलेक्टर ने प्रशासनिक विभाग के प्रमुख सचिव को पत्र भी लिखा। वर्तमान में वहां सरकारी ऑफिस और हॉस्टल बनाने का फैसला लिया गया है, लेकिन जमीन जीएडी के नाम ही है।
बीकानेर में ऑनलाइन एग्जाम के लिए सुविधापूर्ण सेंटर, कामकाजी महिलाओं के रहने के लिए सुरक्षित आवास और परीक्षाओं की तैयारी में जुटे युवाओं को हॉस्टल की जरूरत थी। सीएम घोषणा के बाद इनके लिए लाल क्वार्टर की सरकारी जमीन चिह्नित कर ली गई है। बजट मिलने पर निर्माण शुरू होगा। - भगवतीप्रसाद कलाल, कलेक्टर
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर ,
सुभाषपुरा क्षेत्र में पुराने क्वार्टर तोड़कर समतल की गई 2.58 बीघा जमीन पर सरकारी ऑफिस और हॉस्टल बनेंगे। प्रशासन ने इसकी तैयारी कर ली है। करीब 5 माह पूर्व प्रशासन ने सुभाषपुरा क्षेत्र में जीएडी के पुराने और जर्जर लाल क्वार्टर तोड़कर 2.58 बीघा जमीन समतल की थी।
शहर के बीच बेशकीमती जमीन होने के कारण इसे यूआईटी को हैंडओवर करना तय किया गया। यूआईटी की मंशा थी कि इस जमीन पर व्यावसायिक और आवासीय प्लॉट काटकर 20 करोड़ रुपए कमाए जाएं। लेकिन, अब लाल क्वार्टर की समतल की गई जमीन पर सरकारी ऑफिस और हॉस्टल बनाने बनाने का फैसला लिया गया है। इंदिरा गांधी वर्किंग वुमन हॉस्टल के लिए 16700 स्क्वायर फिट, विवेकानंद यूथ हॉस्टल के लिए 16987 स्क्वायर फिट और ऑनलाइन एग्जाम परीक्षा केन्द्र के लिए 10945 स्क्वायर फिट जमीन चिह्नित कर ली गई है।
सीएम अशोक गहलोत ने अपने बजट भाषण में इन तीनों की घोषणा की थी। इसके अलावा सरकारी ऑफिस की आवश्यकताओं को देखते हुए भी प्लानिंग की जा रही है। यूआईटी ने नक्शा तैयार कर लिया है जिसमें हॉस्टल के लिए चिह्नित की गई जमीन के अलावा सरकारी ऑफिस के लिए जमीन रिजर्व रखी गई है।
जमीन जीएडी की, यूआईटी को ट्रांसफर नहीं हुई
लाल क्वार्टर की जमीन जीएडी विभाग की है। जीएडी ने ही वहां सरकारी क्वार्टर बनाए थे जो जर्जर हो चुके थे और सुनसान जगह होने के कारण वहां समाजकंटकों का जमावड़ा रहने लगा था। संदिग्ध गतिविधियों की शिकायत पर ही प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर क्वार्टर तोड़े और जमीन को समतल किया था। जमीन यूआईटी को ट्रांसफर कराने के लिए कलेक्टर ने प्रशासनिक विभाग के प्रमुख सचिव को पत्र भी लिखा। वर्तमान में वहां सरकारी ऑफिस और हॉस्टल बनाने का फैसला लिया गया है, लेकिन जमीन जीएडी के नाम ही है।
बीकानेर में ऑनलाइन एग्जाम के लिए सुविधापूर्ण सेंटर, कामकाजी महिलाओं के रहने के लिए सुरक्षित आवास और परीक्षाओं की तैयारी में जुटे युवाओं को हॉस्टल की जरूरत थी। सीएम घोषणा के बाद इनके लिए लाल क्वार्टर की सरकारी जमीन चिह्नित कर ली गई है। बजट मिलने पर निर्माण शुरू होगा। - भगवतीप्रसाद कलाल, कलेक्टर
RELATED ARTICLES
20 October 2022 01:13 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com