21 November 2022 03:45 PM
पुलिस थाना सदर की प्रभावी कार्यवाही ।
मोटरसाईकिल चोरी करने के आरोपी उत्तम मारु को गिरफतार कर आरोपी से चोरी की मोटरसाइकिल की जा चुकी है बरामद।
> गिरफतारशुदा आरोपी से की जा रही है गहनता से पूछताछ ।
बीकानेर शहर में पिछले कुछ समय से हो रही मोटरसाईकिल चोरियों को ध्यान में रखते हुए श्री योगेश यादव आई.पी.एस. जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर के निर्देशन में व श्री अमित बुडानिया आई.पी.एस. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) बीकानेर के निकटतम सुपरविजन व निर्देशन में व श्रीमती शालिनी बजाज RPS वृताधिकारी वृत सदर बीकानेर के सुपरविजन में व श्री लक्ष्मण सिंह राठौड पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना सदर जिला बीकानेर के निर्देशन में दिनांक 18.11.2022 को पीबीएम अस्पताल बीकानेर से अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोटरसाईकिल चोरी कर ले गया जिस पर अभियोग दर्ज कर अनुसंधान श्री साहबराम हैडकानि 125 के सुपुर्द किया गया गठित टीम द्वारा तकनीकि सहायता व मुखबीर की इतला से आरोपी उतम मारु को नामजद कर गिरफ्तार किया जाकर मुल्जिम के कब्जा से चोरी हुई मोटरसाईकिल बरामद की गई।
गिरफ्तारशुदा मुल्जिम-
01. उतम मारु पुत्र मुलचन्द मारु जाति नाई उम्र 30 साल निवासी बीदासर बारी गंगाशहर रोड बीकानेर पुलिस थाना कोटगेट बीकानेर। कार्यवाही में शामिल टीम:-
01. साहबराम हैडकानि 125 पुलिस थाना सदर जिला बीकानेर।
02. सीमान्त कानि 1396 पुलिस थाना सदर जिला बीकानेर।
03. इमीचन्द कानि 1728 पुलिस थाना सदर जिला बीकानेर।
पुलिस थाना सदर की प्रभावी कार्यवाही ।
मोटरसाईकिल चोरी करने के आरोपी उत्तम मारु को गिरफतार कर आरोपी से चोरी की मोटरसाइकिल की जा चुकी है बरामद।
> गिरफतारशुदा आरोपी से की जा रही है गहनता से पूछताछ ।
बीकानेर शहर में पिछले कुछ समय से हो रही मोटरसाईकिल चोरियों को ध्यान में रखते हुए श्री योगेश यादव आई.पी.एस. जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर के निर्देशन में व श्री अमित बुडानिया आई.पी.एस. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) बीकानेर के निकटतम सुपरविजन व निर्देशन में व श्रीमती शालिनी बजाज RPS वृताधिकारी वृत सदर बीकानेर के सुपरविजन में व श्री लक्ष्मण सिंह राठौड पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना सदर जिला बीकानेर के निर्देशन में दिनांक 18.11.2022 को पीबीएम अस्पताल बीकानेर से अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोटरसाईकिल चोरी कर ले गया जिस पर अभियोग दर्ज कर अनुसंधान श्री साहबराम हैडकानि 125 के सुपुर्द किया गया गठित टीम द्वारा तकनीकि सहायता व मुखबीर की इतला से आरोपी उतम मारु को नामजद कर गिरफ्तार किया जाकर मुल्जिम के कब्जा से चोरी हुई मोटरसाईकिल बरामद की गई।
गिरफ्तारशुदा मुल्जिम-
01. उतम मारु पुत्र मुलचन्द मारु जाति नाई उम्र 30 साल निवासी बीदासर बारी गंगाशहर रोड बीकानेर पुलिस थाना कोटगेट बीकानेर। कार्यवाही में शामिल टीम:-
01. साहबराम हैडकानि 125 पुलिस थाना सदर जिला बीकानेर।
02. सीमान्त कानि 1396 पुलिस थाना सदर जिला बीकानेर।
03. इमीचन्द कानि 1728 पुलिस थाना सदर जिला बीकानेर।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com