06 December 2022 01:53 PM
जोग संजोग टाइम्स,
बीकानेर। अब सरकारी स्कूलों में आठवीं तक पढ़ने वाले हर विद्यार्थी को निशुल्क गणवेश उपलब्ध कराने के लिए मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक (समग्र शिक्षा) से समन्वय स्थापित करना होगा, ताकि 31 अगस्त के बाद प्रवेशित बच्चों को भी निशुल्क गणवेश उपलब्ध कराई जा सके। राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के अतिरिक्त राज्य परियोजना निदेशक राकेश कुमार गुप्ता ने सभी मुख्य जिला शिक्षा अधिकारियों तथा अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयकों को निर्देश भेजे हैं। इसमें कहा है कि 31 अगस्त के बाद स्कूलों में नामांकन घटने-बढ़ने की स्थिति में ब्लॉक स्तर पर आपूर्ति पूरी नहीं होने पर अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक कार्यालय से समन्वय स्थापित कर जिला स्तर पर कक्षा 1 से 8 तक के हर विद्यार्थी के लिए गणवेश आपूर्ति सुनिश्चित किया जाए। इन निर्देशों के अनुसार जिन स्कूलों में 31 अगस्त के बाद नामांकन कम हुआ हो तथा वहां गणवेश आपूर्ति अधिक हो, उन स्कूलों से अतिरिक्त गणवेश उन स्कूलों में आपूर्ति की जाने की भावना निहित बताई जा रही है, जहां नामांकन बढ़ गया हो। जिला स्तर पर अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक जिले के ऐसी स्कूलों को चिन्हित कर उनमें गणवेश आपूर्ति करेंगे।
जोग संजोग टाइम्स,
बीकानेर। अब सरकारी स्कूलों में आठवीं तक पढ़ने वाले हर विद्यार्थी को निशुल्क गणवेश उपलब्ध कराने के लिए मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक (समग्र शिक्षा) से समन्वय स्थापित करना होगा, ताकि 31 अगस्त के बाद प्रवेशित बच्चों को भी निशुल्क गणवेश उपलब्ध कराई जा सके। राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के अतिरिक्त राज्य परियोजना निदेशक राकेश कुमार गुप्ता ने सभी मुख्य जिला शिक्षा अधिकारियों तथा अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयकों को निर्देश भेजे हैं। इसमें कहा है कि 31 अगस्त के बाद स्कूलों में नामांकन घटने-बढ़ने की स्थिति में ब्लॉक स्तर पर आपूर्ति पूरी नहीं होने पर अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक कार्यालय से समन्वय स्थापित कर जिला स्तर पर कक्षा 1 से 8 तक के हर विद्यार्थी के लिए गणवेश आपूर्ति सुनिश्चित किया जाए। इन निर्देशों के अनुसार जिन स्कूलों में 31 अगस्त के बाद नामांकन कम हुआ हो तथा वहां गणवेश आपूर्ति अधिक हो, उन स्कूलों से अतिरिक्त गणवेश उन स्कूलों में आपूर्ति की जाने की भावना निहित बताई जा रही है, जहां नामांकन बढ़ गया हो। जिला स्तर पर अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक जिले के ऐसी स्कूलों को चिन्हित कर उनमें गणवेश आपूर्ति करेंगे।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com