21 January 2022 06:33 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर
गंगाशहर सी.आई. राणीदान ए.सी़बी़ द्वारा की गई कार्यवाही के दिन से गायब है जिसके चलते सभी उच्च अधिकारी उनसे नराज है ए.सी.बी. का वॉईस रिकोर्डर लेके भागने के बाद अब तक राणीदान उच्च अधिकारीयों के सामने पेश नहीं हुए है। जिसके कारण सभी उच्च अधिकारी नाराज है।
मामलो की खुलेगी फाइले
पुलिस सुत्रो के मुताबिक पिछले डेढ दो साल में राणीदान द्वारा जिन मामलो में तबदीस की और जिनकी दुबारा शिकायते हुई है उनको दुबारा से खोलने पर कुछ अधिकारी विचार कर रहे है। जिसमें हथियार से जुड़ा मामला हो या एन.डी.पी.एस. एवं जमीन सम्बन्धित, इसके अलावा रीट मामले की जांच पूरी तरह शंक के घेरे में आ गई है।
ए.सी.बी. से रिपोर्ट का इन्तजार
पुलिस अधिक्षक योगेश यादव ने कहा की ए.सी.बी. जयपुर में सी.आई. राणीदान एव ए.एस.आई. जगदीश के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। ए.सी.बी. से रिपोर्ट मिलने के बाद ही ए.एस.आई. के खिलाफ आगामी कार्यवाही की जायेगी। फिलहाल गंगाशहर थाने में दर्ज मामले को लेकर ए.एस.पी. सीटी ने जांच शुरू कर दी है। ए.एस.पी. सीटी अमित बुढानिया ने थाने का दोरा कर कर्मचारियों से बात चीत की। थाने में लगे सी.सी.टीवी केमरे सीलबन्ध है। उनकी जांच करवाई जायेगी। केमरे बन्द या चलू जांच के बाद ही पता चलेगा।
यह था मामला
रीट में नकल के मामले में गंगाशहर थानाधिकारी राणीदान चारण को निलंबित कर दिया गया है। एसपी योगेश यादव ने इस संदर्भ में आदेश जारी किये है। बताया जा रहा है कि इस मामले के बाद से सीआई राणीदान गायब चल रहे है। आपको बता दे कि रीट खुलासा करने वाली बीकानेर पुलिस को आखिर इसी मामले में रविवार को शर्मसार होना पड़ा। जिस युवक को दिल्ली से पकड़कर पुलिस अपनी पीठ थपथपा रही थी, उसी ने पूरे थाने की कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर दिया है। रविवार को गंगाशहर थानाधिकारी राणीदान उज्जवल सहित तीन पुलिसकमिर्यों को लाइन हाजिर कर दिया गया। उन्होंने न सिर्फ आरोपी से रिश्वत मांगी बल्कि खुद पुलिस के ही सिपाही के साथ मारपीट की। फिर वॉयस रिकॉर्डर छीन लिया।
दरअसल, बीकानेर पुलिस ने चप्पल से नकल के मामले में चप्पल बनाने के आरोप में नई दिल्ली के सुरेंद्र धारीवाल को गिरफ्तार किया था। आठ नवंबर को गिरफ्तारी के करीब दो महीने बाद छह जनवरी को उसकी जमानत हो गई। गिरफ्तारी से पहले पुलिस ने दिल्ली स्थित उसकी दुकान से दो लेपटॉप, तीन सीपीयू, दो छोटे मोबाइल, एक डीवीआर लेकर आए थे। इस पूरे सामान को जब्त रिकार्ड में नहीं दिखाया। सात जनवरी को जब सुरेंद्र अपना सामान लेने गया तो गंगाशहर पुलिस ने उसे सामान देने के बजाय एक लाख रुपए की रिश्वत मांगी। यह राशि इस सामान के लिए नहीं बल्कि दूसरे मामले में नहीं फंसाने के नाम पर मांगी गई।
रिश्वत ऑन रिकार्ड
दरअसल, रिश्वत मांगने का पूरा मामला अब एसीबी के रिकार्ड पर आ चुका है। सुरेंद्र ने सात जनवरी को ही एसीबी जयपुर को इस आशय की शिकायत दर्ज करवाई थी कि उससे रुपए की मांग की जा रही है। इस पर जयपुर एसीबी ने एक टीम बीकानेर भेज दी। ये टीम पिछले तीन दिन से जाल बिछाकर बैठी थी। पुलिस रंगे हाथों पकड़ती उससे पहले ही एक सिपाही को सुरेंद्र का साथी समझकर पुलिस ने दबोच लिया। जब उसने अपना परिचय दिया तो पुलिस के हाथ पांव फूल गए। इसी समय लेपटॉप सहित अन्य सामान लेकर राणीदान फरार हो गए। हालांकि एसीबी पूरे मामले का सत्यापन कर चुकी है। तीनों पर रिश्वत का मामला चलना तय माना जा रहा है।
पहले भी विवादों में रहे थानेदार
गंगाशहर थानेदार राणीदान उज्जवल पहले भी विवाद में रहे हैं। इसके बाद भी उन्हें मलाईदार पोस्ट मिलती रही है। गंगाशहर से पहले वो बज्जू में थानेदार रहे। जहां जिप्सम माफिया से साठगाठ करने के आरोप में तत्कालीन आईजी जोस मोहन ने निलंबित किया। 2019 में रतनगढ़ थाने में रहे जहां एक व्यक्ति की कस्टडी में मौत होने के बाद बीकानेर भेज दिया गया। यहां जयनारायण व्यास कॉलोनी थाने में भी रहे। गंगाशहर में एक युवक को अवैध हथियार के मामले में फंसाने के आरोप में शिकायत हो चुकी है। जिसमें हजार बार कोसिस करने के बाद भी परिजनों को लोकेशन नहीं दी गयी।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर
गंगाशहर सी.आई. राणीदान ए.सी़बी़ द्वारा की गई कार्यवाही के दिन से गायब है जिसके चलते सभी उच्च अधिकारी उनसे नराज है ए.सी.बी. का वॉईस रिकोर्डर लेके भागने के बाद अब तक राणीदान उच्च अधिकारीयों के सामने पेश नहीं हुए है। जिसके कारण सभी उच्च अधिकारी नाराज है।
मामलो की खुलेगी फाइले
पुलिस सुत्रो के मुताबिक पिछले डेढ दो साल में राणीदान द्वारा जिन मामलो में तबदीस की और जिनकी दुबारा शिकायते हुई है उनको दुबारा से खोलने पर कुछ अधिकारी विचार कर रहे है। जिसमें हथियार से जुड़ा मामला हो या एन.डी.पी.एस. एवं जमीन सम्बन्धित, इसके अलावा रीट मामले की जांच पूरी तरह शंक के घेरे में आ गई है।
ए.सी.बी. से रिपोर्ट का इन्तजार
पुलिस अधिक्षक योगेश यादव ने कहा की ए.सी.बी. जयपुर में सी.आई. राणीदान एव ए.एस.आई. जगदीश के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। ए.सी.बी. से रिपोर्ट मिलने के बाद ही ए.एस.आई. के खिलाफ आगामी कार्यवाही की जायेगी। फिलहाल गंगाशहर थाने में दर्ज मामले को लेकर ए.एस.पी. सीटी ने जांच शुरू कर दी है। ए.एस.पी. सीटी अमित बुढानिया ने थाने का दोरा कर कर्मचारियों से बात चीत की। थाने में लगे सी.सी.टीवी केमरे सीलबन्ध है। उनकी जांच करवाई जायेगी। केमरे बन्द या चलू जांच के बाद ही पता चलेगा।
यह था मामला
रीट में नकल के मामले में गंगाशहर थानाधिकारी राणीदान चारण को निलंबित कर दिया गया है। एसपी योगेश यादव ने इस संदर्भ में आदेश जारी किये है। बताया जा रहा है कि इस मामले के बाद से सीआई राणीदान गायब चल रहे है। आपको बता दे कि रीट खुलासा करने वाली बीकानेर पुलिस को आखिर इसी मामले में रविवार को शर्मसार होना पड़ा। जिस युवक को दिल्ली से पकड़कर पुलिस अपनी पीठ थपथपा रही थी, उसी ने पूरे थाने की कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर दिया है। रविवार को गंगाशहर थानाधिकारी राणीदान उज्जवल सहित तीन पुलिसकमिर्यों को लाइन हाजिर कर दिया गया। उन्होंने न सिर्फ आरोपी से रिश्वत मांगी बल्कि खुद पुलिस के ही सिपाही के साथ मारपीट की। फिर वॉयस रिकॉर्डर छीन लिया।
दरअसल, बीकानेर पुलिस ने चप्पल से नकल के मामले में चप्पल बनाने के आरोप में नई दिल्ली के सुरेंद्र धारीवाल को गिरफ्तार किया था। आठ नवंबर को गिरफ्तारी के करीब दो महीने बाद छह जनवरी को उसकी जमानत हो गई। गिरफ्तारी से पहले पुलिस ने दिल्ली स्थित उसकी दुकान से दो लेपटॉप, तीन सीपीयू, दो छोटे मोबाइल, एक डीवीआर लेकर आए थे। इस पूरे सामान को जब्त रिकार्ड में नहीं दिखाया। सात जनवरी को जब सुरेंद्र अपना सामान लेने गया तो गंगाशहर पुलिस ने उसे सामान देने के बजाय एक लाख रुपए की रिश्वत मांगी। यह राशि इस सामान के लिए नहीं बल्कि दूसरे मामले में नहीं फंसाने के नाम पर मांगी गई।
रिश्वत ऑन रिकार्ड
दरअसल, रिश्वत मांगने का पूरा मामला अब एसीबी के रिकार्ड पर आ चुका है। सुरेंद्र ने सात जनवरी को ही एसीबी जयपुर को इस आशय की शिकायत दर्ज करवाई थी कि उससे रुपए की मांग की जा रही है। इस पर जयपुर एसीबी ने एक टीम बीकानेर भेज दी। ये टीम पिछले तीन दिन से जाल बिछाकर बैठी थी। पुलिस रंगे हाथों पकड़ती उससे पहले ही एक सिपाही को सुरेंद्र का साथी समझकर पुलिस ने दबोच लिया। जब उसने अपना परिचय दिया तो पुलिस के हाथ पांव फूल गए। इसी समय लेपटॉप सहित अन्य सामान लेकर राणीदान फरार हो गए। हालांकि एसीबी पूरे मामले का सत्यापन कर चुकी है। तीनों पर रिश्वत का मामला चलना तय माना जा रहा है।
पहले भी विवादों में रहे थानेदार
गंगाशहर थानेदार राणीदान उज्जवल पहले भी विवाद में रहे हैं। इसके बाद भी उन्हें मलाईदार पोस्ट मिलती रही है। गंगाशहर से पहले वो बज्जू में थानेदार रहे। जहां जिप्सम माफिया से साठगाठ करने के आरोप में तत्कालीन आईजी जोस मोहन ने निलंबित किया। 2019 में रतनगढ़ थाने में रहे जहां एक व्यक्ति की कस्टडी में मौत होने के बाद बीकानेर भेज दिया गया। यहां जयनारायण व्यास कॉलोनी थाने में भी रहे। गंगाशहर में एक युवक को अवैध हथियार के मामले में फंसाने के आरोप में शिकायत हो चुकी है। जिसमें हजार बार कोसिस करने के बाद भी परिजनों को लोकेशन नहीं दी गयी।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com