17 March 2022 02:42 PM
जोग संजोग टाइम्स , बीकानेर
शपथ के बाद ही विधायकों को दी ‘अहंकार’ न करने की सीख
आप नेता भगवंत मान पंजाब के नए सीएम बन गए हैं. भगत सिंह के गांव खटकर कलां में हुए इस शपथ ग्रहण समारोह में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया समेत दिल्ली के तमाम आप नेता शामिल हुए.
भगवंत मान बोले- पंजाब में दिल्ली जैसे अस्पताल और स्कूल बनाएंगे
मान पंजाब के दूसरे सबसे युवा सीएम बने
चंडीगढ़।आप नेता भगवंत मान (48 साल) ने बुधवार को पंजाब के सीएम पद की शपथ ली. इसी के साथ वे पंजाब के दूसरे सबसे युवा मुख्यमंत्री बन गए हैं. इससे पहले प्रकाश बादल (43 साल) की उम्र में पंजाब के सबसे कम उम्र के सीएम बने थे. मान को पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.
यह शपथ ग्रहण समारोह भगत सिंह के गांव खटकर कलां में हुआ. इस पर भगवंत मान ने कहा, यहां आने की खास वजह है. पहले पहले शपथ ग्रहण राजमहलों और स्टेडियम में होते थे. इस बार शपथ ग्रहण समारोह शहीदों के गांव आया है. जिन्होंने हमें ये देश दिया उन्हें याद तो करें, केवल 23 मार्च और 28 सितंबर को थोड़ी याद करना है. वे हमारे दिलों में बसे हैं.
भगवंत मान ने विधायकों को दी सीख
मान ने अपने संबोधन में विधायकों को अहंकार न करने की सीख दी. मान ने अपने विधायकों से कहा कि हमें अहंकार नहीं करना है. ये उन लोगों की भी सरकार है, जिन्होंने आप को वोट नहीं किया. मैं उनका भी सीएम हूं. भगवंत मान ने कहा, अहंकार बुरी चीज है. जनता चाहे तो किसी को अर्श पर भी पहुंचा सकती है और किसी को फर्श पर भी पहुंचा सकती है.
हमें अपना देश ठीक करना है- मान
भगवंत मान ने कहा, हमें यहां रहकर अपना देश ठीक करना है. दूसरे देशों में हमें धक्के नहीं खाने. यहीं रहकर काम करेंगे. खेती, रोज़गार, व्यापार, स्कूल, अस्पताल कहानी बहुत उलझी पड़ी है. आप लोगों के साथ मिलकर इसे सुलझाना है.
‘दिल्ली जैसे स्कूल-अस्पताल पंजाब में बनाएंगे’
भगवंत मान ने कहा, दिल्ली के स्कूल देखे होंगे, अस्पताल देखे होंगे. विदेशों से लोग आते हैं, देखने. वैसे ही पंजाब में स्कूल-अस्पताल बनाएंगे. जिससे बाहर के लोग देखने आएंगे. मान ने कहा, मैं केजरीवाल का विशेष धन्यवाद करूंगा. जिन्होंने 20-20 दिन भूख हड़ताल की. आंदोलन किया. पार्टी बनाई. पूरे देश की राजनीति में सुधार किया, मैं चाहता हूं कि सभी लोग एक बार तालियां बजाएं. इसके बाद लोगों ने ताली बजाई.
केजरीवाल बोले- भगवान आपके साथ है
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पंजाब का मुख्यमंत्री बनने पर भगवंत मान को बधाई और शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा, मुझे विश्वास है कि आपके नेतृत्व में पंजाब में खुशहाली लौटेगी, खूब तरक्की होगी और लोगों की समस्याओं का समाधान होगा. भगवान आपके साथ है.
पीली पगड़ी पहनकर पहुंचे लोग
भगवंत मान ने अपने शपथ ग्रहण से पहले पुरुषों से पीली पगड़ी और महिलाओं से पीली शॉल/स्टोल पहनकर आने की अपील की थी. इतना ही नहीं कार्यक्रम स्थल के पंडाल को भी पीले रंग से सजाया गया था. लोगों ने मान की इस अपील को स्वीकार किया और बड़ी संख्या में लोग पीली पगड़ी पहनकर शपथ ग्रहण में पहुंचे.
अकसर पीली रंग पगड़ी पहनने के सवाल पर भगवंत मान ने हाल ही में आजतक को बताया था कि 2014 में जब वह सांसद बने थे तो वह खटकर कलां (भगत सिंह का पैतृक गांव) गए थे, जहां जाकर उन्होंने जीत का सर्टिफिकेट लोगों के कदमों में रखकर कहा था कि भगत सिंह से जिस लोकसभा में अंग्रेजों के कान खोलने के लिए बम फेंके थे, वहां मैं आवाज उठाता रहूंगा और बसंती रंग की पगड़ी पहनूंगा.
जोग संजोग टाइम्स , बीकानेर
शपथ के बाद ही विधायकों को दी ‘अहंकार’ न करने की सीख
आप नेता भगवंत मान पंजाब के नए सीएम बन गए हैं. भगत सिंह के गांव खटकर कलां में हुए इस शपथ ग्रहण समारोह में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया समेत दिल्ली के तमाम आप नेता शामिल हुए.
भगवंत मान बोले- पंजाब में दिल्ली जैसे अस्पताल और स्कूल बनाएंगे
मान पंजाब के दूसरे सबसे युवा सीएम बने
चंडीगढ़।आप नेता भगवंत मान (48 साल) ने बुधवार को पंजाब के सीएम पद की शपथ ली. इसी के साथ वे पंजाब के दूसरे सबसे युवा मुख्यमंत्री बन गए हैं. इससे पहले प्रकाश बादल (43 साल) की उम्र में पंजाब के सबसे कम उम्र के सीएम बने थे. मान को पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.
यह शपथ ग्रहण समारोह भगत सिंह के गांव खटकर कलां में हुआ. इस पर भगवंत मान ने कहा, यहां आने की खास वजह है. पहले पहले शपथ ग्रहण राजमहलों और स्टेडियम में होते थे. इस बार शपथ ग्रहण समारोह शहीदों के गांव आया है. जिन्होंने हमें ये देश दिया उन्हें याद तो करें, केवल 23 मार्च और 28 सितंबर को थोड़ी याद करना है. वे हमारे दिलों में बसे हैं.
भगवंत मान ने विधायकों को दी सीख
मान ने अपने संबोधन में विधायकों को अहंकार न करने की सीख दी. मान ने अपने विधायकों से कहा कि हमें अहंकार नहीं करना है. ये उन लोगों की भी सरकार है, जिन्होंने आप को वोट नहीं किया. मैं उनका भी सीएम हूं. भगवंत मान ने कहा, अहंकार बुरी चीज है. जनता चाहे तो किसी को अर्श पर भी पहुंचा सकती है और किसी को फर्श पर भी पहुंचा सकती है.
हमें अपना देश ठीक करना है- मान
भगवंत मान ने कहा, हमें यहां रहकर अपना देश ठीक करना है. दूसरे देशों में हमें धक्के नहीं खाने. यहीं रहकर काम करेंगे. खेती, रोज़गार, व्यापार, स्कूल, अस्पताल कहानी बहुत उलझी पड़ी है. आप लोगों के साथ मिलकर इसे सुलझाना है.
‘दिल्ली जैसे स्कूल-अस्पताल पंजाब में बनाएंगे’
भगवंत मान ने कहा, दिल्ली के स्कूल देखे होंगे, अस्पताल देखे होंगे. विदेशों से लोग आते हैं, देखने. वैसे ही पंजाब में स्कूल-अस्पताल बनाएंगे. जिससे बाहर के लोग देखने आएंगे. मान ने कहा, मैं केजरीवाल का विशेष धन्यवाद करूंगा. जिन्होंने 20-20 दिन भूख हड़ताल की. आंदोलन किया. पार्टी बनाई. पूरे देश की राजनीति में सुधार किया, मैं चाहता हूं कि सभी लोग एक बार तालियां बजाएं. इसके बाद लोगों ने ताली बजाई.
केजरीवाल बोले- भगवान आपके साथ है
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पंजाब का मुख्यमंत्री बनने पर भगवंत मान को बधाई और शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा, मुझे विश्वास है कि आपके नेतृत्व में पंजाब में खुशहाली लौटेगी, खूब तरक्की होगी और लोगों की समस्याओं का समाधान होगा. भगवान आपके साथ है.
पीली पगड़ी पहनकर पहुंचे लोग
भगवंत मान ने अपने शपथ ग्रहण से पहले पुरुषों से पीली पगड़ी और महिलाओं से पीली शॉल/स्टोल पहनकर आने की अपील की थी. इतना ही नहीं कार्यक्रम स्थल के पंडाल को भी पीले रंग से सजाया गया था. लोगों ने मान की इस अपील को स्वीकार किया और बड़ी संख्या में लोग पीली पगड़ी पहनकर शपथ ग्रहण में पहुंचे.
अकसर पीली रंग पगड़ी पहनने के सवाल पर भगवंत मान ने हाल ही में आजतक को बताया था कि 2014 में जब वह सांसद बने थे तो वह खटकर कलां (भगत सिंह का पैतृक गांव) गए थे, जहां जाकर उन्होंने जीत का सर्टिफिकेट लोगों के कदमों में रखकर कहा था कि भगत सिंह से जिस लोकसभा में अंग्रेजों के कान खोलने के लिए बम फेंके थे, वहां मैं आवाज उठाता रहूंगा और बसंती रंग की पगड़ी पहनूंगा.
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com