05 April 2022 11:52 AM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर
मिली जानकारी के अनुसार मार्च में रिकॉर्ड तोड़ने वाली गर्मी से अप्रैल में और भीषण होगी। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में गर्मी के तेवर और तीखे हो सकते हैं। इस सीजन में पहली बार मौसम विभाग ने गर्म हवा (हीट वेव) को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग ने पश्चिमी राजस्थान के 4 शहरों में तेज रफ्तार से लू चलने की चेतावनी दी है। अजमेर, भीलवाड़ा, राजसमंद, उदयपुर समेत कुछ जिलों को छोड़ दें तो अधिकांश जिलों को लू के थपेड़े झेलने पड़ सकते हैं। जयपुर मौसम केन्द्र ने बताया कि अगले 6 दिन (10 अप्रैल तक) प्रदेश में मौसम पूरी तरह शुष्क रहेगा। तापमान में 2 दिन बाद 2 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हो सकती है। उन्होंने बताया कि लू का सबसे ज्यादा असर जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर और जालौर में असर देखने को मिलेगा। यहां दिन का तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। 10 अप्रैल तक प्रदेश में किसी तरह का पश्चिमी विक्षोभ के आने की या मौसम में बदलाव की कोई उम्मीद नहीं है।43.8 डिग्री सेल्सियस के साथ बांसवाड़ा सबसे गर्म राजस्थान में तापमान की स्थिति देखें तो 43.8 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे गर्म इलाका रहा। वहीं 23 जिलों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रिकॉर्ड किया गया। 43.1 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ बाड़मेर दूसरा सबसे गर्म शहर रहा। करौली, बारां, धौलपुर, फलौदी और कोटा में दिन का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस या उससे ऊपर रहा।
इन जिलों में हीटवेव का अलर्ट
मौसम केन्द्र जयपुर से जारी अलर्ट रिपोर्ट के मुताबिक 5 से 8 अप्रैल तक बाड़मेर, जैसलमेर, जालौर और जोधपुर में लू का असर तेज रहेगा। इसके अलावा अलवर, बांसवाड़ा, भरतपुर,धौलपुर, जयपुर, सीकर, झुंझुनूं, बीकानेर, चूरू |
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर
मिली जानकारी के अनुसार मार्च में रिकॉर्ड तोड़ने वाली गर्मी से अप्रैल में और भीषण होगी। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में गर्मी के तेवर और तीखे हो सकते हैं। इस सीजन में पहली बार मौसम विभाग ने गर्म हवा (हीट वेव) को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग ने पश्चिमी राजस्थान के 4 शहरों में तेज रफ्तार से लू चलने की चेतावनी दी है। अजमेर, भीलवाड़ा, राजसमंद, उदयपुर समेत कुछ जिलों को छोड़ दें तो अधिकांश जिलों को लू के थपेड़े झेलने पड़ सकते हैं। जयपुर मौसम केन्द्र ने बताया कि अगले 6 दिन (10 अप्रैल तक) प्रदेश में मौसम पूरी तरह शुष्क रहेगा। तापमान में 2 दिन बाद 2 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हो सकती है। उन्होंने बताया कि लू का सबसे ज्यादा असर जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर और जालौर में असर देखने को मिलेगा। यहां दिन का तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। 10 अप्रैल तक प्रदेश में किसी तरह का पश्चिमी विक्षोभ के आने की या मौसम में बदलाव की कोई उम्मीद नहीं है।43.8 डिग्री सेल्सियस के साथ बांसवाड़ा सबसे गर्म राजस्थान में तापमान की स्थिति देखें तो 43.8 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे गर्म इलाका रहा। वहीं 23 जिलों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रिकॉर्ड किया गया। 43.1 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ बाड़मेर दूसरा सबसे गर्म शहर रहा। करौली, बारां, धौलपुर, फलौदी और कोटा में दिन का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस या उससे ऊपर रहा।
इन जिलों में हीटवेव का अलर्ट
मौसम केन्द्र जयपुर से जारी अलर्ट रिपोर्ट के मुताबिक 5 से 8 अप्रैल तक बाड़मेर, जैसलमेर, जालौर और जोधपुर में लू का असर तेज रहेगा। इसके अलावा अलवर, बांसवाड़ा, भरतपुर,धौलपुर, जयपुर, सीकर, झुंझुनूं, बीकानेर, चूरू |
RELATED ARTICLES
22 June 2021 05:09 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com