27 January 2022 01:53 PM

जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
मिली जानकारी के अनुसार रुपय नहीं मिले तो आवेश में आये बदमाशो ने दुकान पर पेट्रोल छिडक कर आग लगा दी इस आशय का मामला पांचू पुलिस थाने में दो नामजद लोगो के खिलाफ दर्ज किया गया है बधाला निवासी ओमप्रकाश ने यह मामला दर्ज करवाया है दर्ज मामले में आरोप लगाया है कि 25जनवरी को आरोपी जयसिंहदेसर मगरा निवासी सुनील बिश्नोई पुत्र शिवलाल व रामचन्द्र पुत्र बंसीलाल उसकी दुकान पर आये और उससे रुपय मांगने लगे आस्रोप है कि जब उसने रुपय देने से मना कर दिया तो आरोपियों ने उसके दुकान के गले से तीन हजार रुपय निकल लिए तथा दुकान में पेट्रोल छिड़कर कर आग लगा दी पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर दोनों नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करआगे कि कारवाई शुरू कि है |
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
मिली जानकारी के अनुसार रुपय नहीं मिले तो आवेश में आये बदमाशो ने दुकान पर पेट्रोल छिडक कर आग लगा दी इस आशय का मामला पांचू पुलिस थाने में दो नामजद लोगो के खिलाफ दर्ज किया गया है बधाला निवासी ओमप्रकाश ने यह मामला दर्ज करवाया है दर्ज मामले में आरोप लगाया है कि 25जनवरी को आरोपी जयसिंहदेसर मगरा निवासी सुनील बिश्नोई पुत्र शिवलाल व रामचन्द्र पुत्र बंसीलाल उसकी दुकान पर आये और उससे रुपय मांगने लगे आस्रोप है कि जब उसने रुपय देने से मना कर दिया तो आरोपियों ने उसके दुकान के गले से तीन हजार रुपय निकल लिए तथा दुकान में पेट्रोल छिड़कर कर आग लगा दी पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर दोनों नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करआगे कि कारवाई शुरू कि है |
RELATED ARTICLES
30 October 2025 02:43 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com