29 June 2021 06:33 AM

खाजूवाला/बीकानेर, कृषि कनेक्शन में विलम्ब से नाराज कुछ ग्रामीणों ने सोमवार दोपहर खाजूवाला में जाेधपुर डिस्कॉम के कार्यालय में JEn की पिटाई कर दी। मामला बढ़ा तो बिजली विभाग के कर्मचारियों ने भागते ग्रामीणों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार खाजूवाला में कृषि कनेक्शन व लोड बढ़ाने की मांग को लेकर कुछ लोग लगातार चक्कर काट रहे थे। इस पर लोड बढ़ा दिया गया लेकिन ग्रामीण संतुष्ट नहीं थे। इस पर मोहम्मद इरफान, सुखदेव धवल और मोहम्मद साबिर सोमवार को बिजली विभाग के ऑफिस पहुंच गए। पहले AEn से मिले और बाद में JEn से मिलने पहुंचे। JEn अजय गोठवाल के साथ पहले गाली गलोच की गई और बाद में मारपीट की।JEn ने सोशल डिस्टेंसिंग के लिए रस्सी लगा रखी थी, जिसे तोड़कर मारपीट की गई। यह तीनों पिटाई करके भाग रहे थे, तब तक विभाग के अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंच गए और गेट बंद करके इन्हें रोक लिया। बाद में पुलिस को मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने तीनों को हिरासत में लिया है। गोठवाल ने तीनों के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज कराई है। जिस पर सरकारी कामकाज में बाधा डालने का मामला पुलिस दर्ज कर रही है।
कर्मचारियों का कार्य बहिष्कारउधर इस घटना के बाद जोधपुर डिस्कॉम के खाजूवाला कर्मचारियों ने कामकाज बंद कर दिया। AEN मनमोहन सिंह शेखावत सहित कार्मिक कर रहे धरने पर बैठ गए। कर्मचारियों की मांग है कि जिन तीन युवकों को पुलिस के हवाले किया गया है, उन सभी को गिरफ्तार किया जाये।
खाजूवाला/बीकानेर, कृषि कनेक्शन में विलम्ब से नाराज कुछ ग्रामीणों ने सोमवार दोपहर खाजूवाला में जाेधपुर डिस्कॉम के कार्यालय में JEn की पिटाई कर दी। मामला बढ़ा तो बिजली विभाग के कर्मचारियों ने भागते ग्रामीणों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार खाजूवाला में कृषि कनेक्शन व लोड बढ़ाने की मांग को लेकर कुछ लोग लगातार चक्कर काट रहे थे। इस पर लोड बढ़ा दिया गया लेकिन ग्रामीण संतुष्ट नहीं थे। इस पर मोहम्मद इरफान, सुखदेव धवल और मोहम्मद साबिर सोमवार को बिजली विभाग के ऑफिस पहुंच गए। पहले AEn से मिले और बाद में JEn से मिलने पहुंचे। JEn अजय गोठवाल के साथ पहले गाली गलोच की गई और बाद में मारपीट की।JEn ने सोशल डिस्टेंसिंग के लिए रस्सी लगा रखी थी, जिसे तोड़कर मारपीट की गई। यह तीनों पिटाई करके भाग रहे थे, तब तक विभाग के अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंच गए और गेट बंद करके इन्हें रोक लिया। बाद में पुलिस को मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने तीनों को हिरासत में लिया है। गोठवाल ने तीनों के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज कराई है। जिस पर सरकारी कामकाज में बाधा डालने का मामला पुलिस दर्ज कर रही है।
कर्मचारियों का कार्य बहिष्कारउधर इस घटना के बाद जोधपुर डिस्कॉम के खाजूवाला कर्मचारियों ने कामकाज बंद कर दिया। AEN मनमोहन सिंह शेखावत सहित कार्मिक कर रहे धरने पर बैठ गए। कर्मचारियों की मांग है कि जिन तीन युवकों को पुलिस के हवाले किया गया है, उन सभी को गिरफ्तार किया जाये।
RELATED ARTICLES
 
        				30 October 2025 02:43 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com
