24 October 2022 02:05 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
विद्युत निगम की ओर से करीब एक करोड़ की लागत से 11 किमी की 33 केवी विद्युत लाइन का कार्य पूर्ण होने के पर अधिशासी अभियंता मनमोहन सिंह ने बटन दबाकर लाइन चालू की। इस मौके पर ग्रामीणों ने अधिशासी अभियंता मनमोहन सिंह सहायक अभियंता रामकुमार बिश्नोई कनिष्ठ अभियंता सुरेश डूडी शहीद विद्युत कर्मचारियों का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया।कांग्रेस नेता एडवोकेट नरेश ओझा ने बताया कि अर्जुनसर जैतपुर क्षेत्र के किसानों की बिजली को लेकर अनेक समस्याएं थी जिसमे कम वाल्टेज, फाल्ट, ट्रिपिग, बार -बार कटौती के साथ साथ ज्यादा कनेक्शन होने के कारण विद्युत भार सहित प्रतिदिन अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता था, जिससे अब निजात मिलेगी।अधिशासी अभियंता मनमोहन सिंह ने बताया कि नई लाइन से जैतपुर, साबनिया, मिठडिया, अरजनसर, चकजोड, ढाणी झिपलाई, रानीसर,चक नोएडा,चक राइका, लालेरा समेत अनेक ढाणियों के लगभग 400 कृषि कुओं के किसानों को इसका लाभ मिलेगा। विदित रहे की इस लाइन का शुभारंभ पूर्व मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल ने 29 सितंबर को किया था जो आज कार्य पूर्ण होने के बाद सुचारू हो गई है कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष पतराम गोदारा, केवीएसएस चेयरमैन लाधूराम थालोड़, हजारीराम गोदारा, मनीराम सिहाग, मामराज गोदारा, भंवरलाल भादू आदि उपस्थित रहे।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
विद्युत निगम की ओर से करीब एक करोड़ की लागत से 11 किमी की 33 केवी विद्युत लाइन का कार्य पूर्ण होने के पर अधिशासी अभियंता मनमोहन सिंह ने बटन दबाकर लाइन चालू की। इस मौके पर ग्रामीणों ने अधिशासी अभियंता मनमोहन सिंह सहायक अभियंता रामकुमार बिश्नोई कनिष्ठ अभियंता सुरेश डूडी शहीद विद्युत कर्मचारियों का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया।कांग्रेस नेता एडवोकेट नरेश ओझा ने बताया कि अर्जुनसर जैतपुर क्षेत्र के किसानों की बिजली को लेकर अनेक समस्याएं थी जिसमे कम वाल्टेज, फाल्ट, ट्रिपिग, बार -बार कटौती के साथ साथ ज्यादा कनेक्शन होने के कारण विद्युत भार सहित प्रतिदिन अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता था, जिससे अब निजात मिलेगी।अधिशासी अभियंता मनमोहन सिंह ने बताया कि नई लाइन से जैतपुर, साबनिया, मिठडिया, अरजनसर, चकजोड, ढाणी झिपलाई, रानीसर,चक नोएडा,चक राइका, लालेरा समेत अनेक ढाणियों के लगभग 400 कृषि कुओं के किसानों को इसका लाभ मिलेगा। विदित रहे की इस लाइन का शुभारंभ पूर्व मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल ने 29 सितंबर को किया था जो आज कार्य पूर्ण होने के बाद सुचारू हो गई है कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष पतराम गोदारा, केवीएसएस चेयरमैन लाधूराम थालोड़, हजारीराम गोदारा, मनीराम सिहाग, मामराज गोदारा, भंवरलाल भादू आदि उपस्थित रहे।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com