10 October 2021 03:59 PM
जोग संजोग टाइम्स
बीकानेर ।शुक्रवार देर रात शॉपिंग मॉल में हुई आगजनी के मामले का खुलासा हो गया है। वारदात के महज 5 घंटे बाद ही पुलिस ने इस मामले में मॉल के गार्ड को गिरफ्तार कर लिया। मॉल से मॉल से 4 लाख 50 हजार रुपए चोरी करने के बाद उसी ने सबूत मिटाने के मकसद से वहां आग लगा दी थी। इस आगजनी में करोड़ों का नुकसान हुआ है। गार्ड की पूरी करतूत वहां लगे CCTV में कैद हो गई।
*
नागौर CO विनोद सीपा ने बताया कि धन्नापुरी पुत्र पूर्णपुरी गोस्वामी (61) निवासी जोधपुर ने रिपोर्ट पेश कर बताया था कि शुक्रवार देर रात खींवसर स्थित शॉपिंग मॉल के SG मार्ट में आगजनी की घटना हुई। मॉल के ताले टूटे हुए व दरवाजा खुला मिला। उन्होंने अपने ऑफिस के पार्टीशन को तोड़कर मॉल में लगे CCTV कैमरों के पांच DVR भी पुलिस को सौंपे।
फुटेज से खुल गई पोल
पुलिस ने सभी DVR की रिकॉर्डिंग देखी। सिर पर कैप लगाए व मुंह को कपड़े से ढककर एक व्यक्ति आता दिख रहा है। घटना से पहले मॉल के छोटे गेट का ताला तोड़कर स्टोर मैनेजर के कमरे में घुसा और वहां टेबल की दराज तोड़कर उसमें रखे 4 लाख 50 हजार रुपए ले लिए। सामने आया कि इसी व्यक्ति ने वहीं लेडीज फेब्रिक्स के कपड़ों में भी आग लगा दी। मॉल कर्मचारियों से पड़ताल में साफ़ हुआ कि फुटेज में दिख रहा आरोपी मॉल का ही सिक्योरिटी गार्ड मुकेश पुत्र रूगाराम जाट (25) निवासी रसाल कुचामन है।
पुलिस पूछताछ में गुनाह कबूला
CO ने बताया कि सिक्योरिटी गार्ड मुकेश को पकड़कर पूछताछ शुरू की गई। पहले तो उसने कुछ नहीं बताया। सख्ती की गई तो गुनाह कबूल लिया। मुकेश पिछले एक माह से मॉल में सिक्योरिटी गार्ड का काम कर रहा था।
जोग संजोग टाइम्स
बीकानेर ।शुक्रवार देर रात शॉपिंग मॉल में हुई आगजनी के मामले का खुलासा हो गया है। वारदात के महज 5 घंटे बाद ही पुलिस ने इस मामले में मॉल के गार्ड को गिरफ्तार कर लिया। मॉल से मॉल से 4 लाख 50 हजार रुपए चोरी करने के बाद उसी ने सबूत मिटाने के मकसद से वहां आग लगा दी थी। इस आगजनी में करोड़ों का नुकसान हुआ है। गार्ड की पूरी करतूत वहां लगे CCTV में कैद हो गई।
नागौर CO विनोद सीपा ने बताया कि धन्नापुरी पुत्र पूर्णपुरी गोस्वामी (61) निवासी जोधपुर ने रिपोर्ट पेश कर बताया था कि शुक्रवार देर रात खींवसर स्थित शॉपिंग मॉल के SG मार्ट में आगजनी की घटना हुई। मॉल के ताले टूटे हुए व दरवाजा खुला मिला। उन्होंने अपने ऑफिस के पार्टीशन को तोड़कर मॉल में लगे CCTV कैमरों के पांच DVR भी पुलिस को सौंपे।
फुटेज से खुल गई पोल
पुलिस ने सभी DVR की रिकॉर्डिंग देखी। सिर पर कैप लगाए व मुंह को कपड़े से ढककर एक व्यक्ति आता दिख रहा है। घटना से पहले मॉल के छोटे गेट का ताला तोड़कर स्टोर मैनेजर के कमरे में घुसा और वहां टेबल की दराज तोड़कर उसमें रखे 4 लाख 50 हजार रुपए ले लिए। सामने आया कि इसी व्यक्ति ने वहीं लेडीज फेब्रिक्स के कपड़ों में भी आग लगा दी। मॉल कर्मचारियों से पड़ताल में साफ़ हुआ कि फुटेज में दिख रहा आरोपी मॉल का ही सिक्योरिटी गार्ड मुकेश पुत्र रूगाराम जाट (25) निवासी रसाल कुचामन है।
पुलिस पूछताछ में गुनाह कबूला
CO ने बताया कि सिक्योरिटी गार्ड मुकेश को पकड़कर पूछताछ शुरू की गई। पहले तो उसने कुछ नहीं बताया। सख्ती की गई तो गुनाह कबूल लिया। मुकेश पिछले एक माह से मॉल में सिक्योरिटी गार्ड का काम कर रहा था।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com