20 July 2021 06:47 PM
बीकानेर-पुलिस थाना गंगाशहर में अवैध शराब का ऐसा चक्रव्यूह रच रखा है जिससे किसी भी व्यक्ति का बचना मुश्किल है गंगा शहर पुलिस थाना क्षेत्र में ऐसी कोई जगह नहीं छोड़ी है जहां अवैध शराब कारोबारी न बैठा हो हर दिशा में अवैध शराब का व्यापार फल फूल रहा है और उसे स्थानीय पुलिस बंदी लेकर पूरा संरक्षण दे रही है गंगा शहर थाना क्षेत्र में कुछ और ,कुछ और नहीं बहुत सी जगह और पुलिस अवैध शराब विक्रेताओं से वसूली करके अवैध शराब बेचने की अनुमति दे रखी है जिनमें मुख्यत है मोहिनी व संपत पैलेस के पीछे भगवानाराम नायक व उसका पुत्र अवैध शराब बेच रहा है घरसीसर रोड पर लियाकत अवैध शराब बिक्री कर रहा है मुस्कान होटल जो जयपुर जोधपुर बाईपास पर स्थित है मैं भी अवैध शराब बिक्री की जा रही है गोविंद ढाबा के ठीक सामने तो जैसे परमिशन सुदा ठेका हो वहां भी खुलेआम अवैध शराब बिक्री की जा रही है उदयरामसर मैं कालू खान वउदयरामसर बाईपास सर्किल पर एक ढोंली द्वारा खुलेआम शराब बिक्री की जा रही है ,नोखा रोड से मुरली मनोहर मैदान की तरफ जाने वाली रोड के कॉर्नर पर फरियाद खा पुत्र अब्बू खान द्वारा अवैध शराब बेची जा रही है घरसीसर में दो तीन स्थानों पर खुलेआम शराब अवैध शराब विक्रय की जा रही है घरसीसर बाईपास जाने वाली रोड की तरफ पुल के नीचे खुलेआम डिस्प्ले करके अवैध शराब बिक्री की जा रही है उपरोक्त अवैध शराब बेचने वाले समस्त लोगों का कहना है कि उन्होंने शराब विक्रय की परमिशन ले रखी है आप चाहो तो हमारी शिकायत कर दो।
जोग संजोग टाइम्स परत दर परत शराब माफियाओं की परते उधेड़ता रहेगा जिस पर प्रशासन आम जनता का कितना सहयोग करता है साथ ही जोगसंजोग टाइम्स की मुहिम में कितना साथ देता है समय पर पता चलेगा ।
बीकानेर-पुलिस थाना गंगाशहर में अवैध शराब का ऐसा चक्रव्यूह रच रखा है जिससे किसी भी व्यक्ति का बचना मुश्किल है गंगा शहर पुलिस थाना क्षेत्र में ऐसी कोई जगह नहीं छोड़ी है जहां अवैध शराब कारोबारी न बैठा हो हर दिशा में अवैध शराब का व्यापार फल फूल रहा है और उसे स्थानीय पुलिस बंदी लेकर पूरा संरक्षण दे रही है गंगा शहर थाना क्षेत्र में कुछ और ,कुछ और नहीं बहुत सी जगह और पुलिस अवैध शराब विक्रेताओं से वसूली करके अवैध शराब बेचने की अनुमति दे रखी है जिनमें मुख्यत है मोहिनी व संपत पैलेस के पीछे भगवानाराम नायक व उसका पुत्र अवैध शराब बेच रहा है घरसीसर रोड पर लियाकत अवैध शराब बिक्री कर रहा है मुस्कान होटल जो जयपुर जोधपुर बाईपास पर स्थित है मैं भी अवैध शराब बिक्री की जा रही है गोविंद ढाबा के ठीक सामने तो जैसे परमिशन सुदा ठेका हो वहां भी खुलेआम अवैध शराब बिक्री की जा रही है उदयरामसर मैं कालू खान वउदयरामसर बाईपास सर्किल पर एक ढोंली द्वारा खुलेआम शराब बिक्री की जा रही है ,नोखा रोड से मुरली मनोहर मैदान की तरफ जाने वाली रोड के कॉर्नर पर फरियाद खा पुत्र अब्बू खान द्वारा अवैध शराब बेची जा रही है घरसीसर में दो तीन स्थानों पर खुलेआम शराब अवैध शराब विक्रय की जा रही है घरसीसर बाईपास जाने वाली रोड की तरफ पुल के नीचे खुलेआम डिस्प्ले करके अवैध शराब बिक्री की जा रही है उपरोक्त अवैध शराब बेचने वाले समस्त लोगों का कहना है कि उन्होंने शराब विक्रय की परमिशन ले रखी है आप चाहो तो हमारी शिकायत कर दो।
जोग संजोग टाइम्स परत दर परत शराब माफियाओं की परते उधेड़ता रहेगा जिस पर प्रशासन आम जनता का कितना सहयोग करता है साथ ही जोगसंजोग टाइम्स की मुहिम में कितना साथ देता है समय पर पता चलेगा ।
RELATED ARTICLES
18 September 2025 12:36 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com