06 May 2023 01:52 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर ,अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या तीन ने फर्जी परीक्षार्थी बनकर परीक्षा देने के मामले में दो भाइयों को 3 साल के कठोर कारावास और 20,000 रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई है। परिवादी राजकीय महारानी बाउमावि की प्राचार्य रक्षासिंह ने 12 मई, 13 को सदर पुलिस थाने में रिपोर्ट दी थी कि उनके परीक्षा केन्द्र पर एसएससी कांस्टेबल जीओ सीएपीएफएस तथा राइफलमैन जीडी आसाम राइफल में भर्ती के लिए परीक्षा चल रही थी। स्कूल के कमरा नंबर एक में वीक्षक योगिता व्यास व ममता पालीवाल को एक परीक्षार्थी के हस्ताक्षर व फोटो मिलान नहीं हुए। उससे पूछताछ करने पर अनिल कुमार नाम बताया जो अपने छोटे भाई विजय कुमार की जगह परीक्षा दे रहा था। कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई के बाद दोनों आरोपियों को दोषी माना।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर ,अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या तीन ने फर्जी परीक्षार्थी बनकर परीक्षा देने के मामले में दो भाइयों को 3 साल के कठोर कारावास और 20,000 रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई है। परिवादी राजकीय महारानी बाउमावि की प्राचार्य रक्षासिंह ने 12 मई, 13 को सदर पुलिस थाने में रिपोर्ट दी थी कि उनके परीक्षा केन्द्र पर एसएससी कांस्टेबल जीओ सीएपीएफएस तथा राइफलमैन जीडी आसाम राइफल में भर्ती के लिए परीक्षा चल रही थी। स्कूल के कमरा नंबर एक में वीक्षक योगिता व्यास व ममता पालीवाल को एक परीक्षार्थी के हस्ताक्षर व फोटो मिलान नहीं हुए। उससे पूछताछ करने पर अनिल कुमार नाम बताया जो अपने छोटे भाई विजय कुमार की जगह परीक्षा दे रहा था। कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई के बाद दोनों आरोपियों को दोषी माना।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com