12 July 2022 01:45 PM
जोग संजोग टाइम्स,
म्यूजियम तिराहे से हल्दीराम प्याऊ तक करीब पांच किमी जयपुर रोड अब 6 लेन हो जाएगी। रोड की चौड़ाई सात मीटर बढ़ जाएगी जिससे ट्रैफिक आसान होगा और दुर्घटनाओं पर रोक लगेगी। हाईवे और व्यावसायिकता की दृष्टि से सबसे खास जयपुर रोड जल्दी ही 4 से 6 लेन बनेगी। म्यूजियम तिराहे से हल्दीराम प्याऊ तक की जयपुर रोड की चौड़ाई दोनों ओर अभी सात-सात मीटर है। इसे बढ़ाकर 10.50-10.50 मीटर कर दिया जाएगा। इसके अलावा सड़क के दोनों ओर बरसाती पानी के लिए डेढ़-डेढ़ मीटर का नाला भी बनेगा।
सड़क के बीच में डिवाइडर बनेगा जिस पर मैथेमैटिक्स और साइंस के मॉडल लगाए जाएंगे। डिवाइडर के दोनों ओर रेलिंग लगाकर उसका सौन्दर्यीकरण किया जाएगा। करीब पांच किमी 150 मीटर तक 6 लेन बनाने के लिए राज्य सरकार से 18.72 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत है। पिछले दिनों टेंडर किए गए थे। यूआईटी के एसई राजीव गुप्ता ने बताया कि टेंडर स्वीकृति के लिए राज्य सरकार के यूडीएच चीफ को भेजा जाएगा। पांच माह में काम पूरा करना होगा।
50 हजार लोगों को फायदा, ट्रैफिक सुधरेगा हादसे कम होंगे
जयपुर रोड पर रोजाना बड़ी संख्या में भारी वाहनों का आना-जाना लगा रहता है। म्यूजियम सर्किल से हल्दीराम प्याऊ के बीच अनेक स्कूल और हॉस्टल हैं। बड़ी-बड़ी कॉलोनियों और सरकारी ऑफिस बन गए हैं। मुख्य सड़क तो दोनों ओर पूरी रोड कॉमर्शियल हो गई है। ऐसे में भारी वाहनों के अलावा रोजाना 50 हजार से ज्यादा लोगों का आना-जाना लगा रहता है। अक्सर स्कूली बच्चे और बाइक सवार भारी वाहनों की चपेट में आकर हादसे का शिकार होते हैं। रोड 6 लेन होने से हादसे रुकेंगे और ट्रैफिक आसान होगा।
बीकानेर से नापासर होते जसरासर तक स्टेट हाइवे पर 65 किमी रोड बनेगा, 174 करोड़ रुपए खर्च होंगे
बीकानेर से नापासर होते हुए नोखा के जसरासर तक 65.525 किमी नई सड़क बनेगी। स्टेट हाइवे 20बी पर 174 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली इस रोड पर 61 किमी 2 लेन और 4.50 किमी 4 लेन सड़क होगी।
सुजानगढ़, लाडनूं, सालासर आने-जाने वालों की राह आसान होने वाली है। बीकानेर में हल्दीराम प्याऊ से नापासर होते हुए जसरासर तक स्टेट हाइवे 20बी पर करीब 65 किमी नई रोड बनाई जाएगी।
हल्दीराम प्याऊ से रिडमलसर होते हुए जोधपुर बाइपास तक 4 किमी रोड और फिर नापासर रेलवे क्रासिंग से पुरानी चौकी तक 500 मीटर रोड फोर लेन होगी। इसके अलावा करीब 61 किमी रोड 2 लेन बनाई जाएगी। 4 लेन रोड 22 मीटर और 2 लेन रोड 12 मीटर चौड़ी होगी। सड़क के दोनों ओर ढाई-ढाई मीटर के पटड़े होंगे।
इससे बीकानेर के लोगों को तो फायदा होगा ही, सुजानगढ़, सालासर, लाडनूं और आसपास के क्षेत्रों में आने-जाने वाले लोगों की राह आसान हो जाएगी। पीडब्ल्यूडी की पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप शाखा के सहायक अभियंता राकेश आर्य ने बताया कि सीमए घोषणा की इस रोड के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में जमीन अधिग्रहण का काम शुरू कर दिया गया है। सोमवार को नापासर में जनसुनवाई की गई। अब मंगलवार को सींथल और बुधवार को रिडमलसर में जनसुनवाई की जाएगी। गौरतलब है कि वर्तमान में सींथल से जसरासर तक सिंगल लेन रोड है।
ये रहेगा रूट : हल्दीराम प्याऊ से नापासर, नापासर में रेलवे स्टेशन के पास होते हुए सींथल बाइपास से सींथल, मूंडसर, सुरसिंहपुर, कुचौर, उतमामदेसर, सादासर बाइपास होते हुए नोखा के जसरासर में सीकर रोड तक।
जोग संजोग टाइम्स,
म्यूजियम तिराहे से हल्दीराम प्याऊ तक करीब पांच किमी जयपुर रोड अब 6 लेन हो जाएगी। रोड की चौड़ाई सात मीटर बढ़ जाएगी जिससे ट्रैफिक आसान होगा और दुर्घटनाओं पर रोक लगेगी। हाईवे और व्यावसायिकता की दृष्टि से सबसे खास जयपुर रोड जल्दी ही 4 से 6 लेन बनेगी। म्यूजियम तिराहे से हल्दीराम प्याऊ तक की जयपुर रोड की चौड़ाई दोनों ओर अभी सात-सात मीटर है। इसे बढ़ाकर 10.50-10.50 मीटर कर दिया जाएगा। इसके अलावा सड़क के दोनों ओर बरसाती पानी के लिए डेढ़-डेढ़ मीटर का नाला भी बनेगा।
सड़क के बीच में डिवाइडर बनेगा जिस पर मैथेमैटिक्स और साइंस के मॉडल लगाए जाएंगे। डिवाइडर के दोनों ओर रेलिंग लगाकर उसका सौन्दर्यीकरण किया जाएगा। करीब पांच किमी 150 मीटर तक 6 लेन बनाने के लिए राज्य सरकार से 18.72 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत है। पिछले दिनों टेंडर किए गए थे। यूआईटी के एसई राजीव गुप्ता ने बताया कि टेंडर स्वीकृति के लिए राज्य सरकार के यूडीएच चीफ को भेजा जाएगा। पांच माह में काम पूरा करना होगा।
50 हजार लोगों को फायदा, ट्रैफिक सुधरेगा हादसे कम होंगे
जयपुर रोड पर रोजाना बड़ी संख्या में भारी वाहनों का आना-जाना लगा रहता है। म्यूजियम सर्किल से हल्दीराम प्याऊ के बीच अनेक स्कूल और हॉस्टल हैं। बड़ी-बड़ी कॉलोनियों और सरकारी ऑफिस बन गए हैं। मुख्य सड़क तो दोनों ओर पूरी रोड कॉमर्शियल हो गई है। ऐसे में भारी वाहनों के अलावा रोजाना 50 हजार से ज्यादा लोगों का आना-जाना लगा रहता है। अक्सर स्कूली बच्चे और बाइक सवार भारी वाहनों की चपेट में आकर हादसे का शिकार होते हैं। रोड 6 लेन होने से हादसे रुकेंगे और ट्रैफिक आसान होगा।
बीकानेर से नापासर होते जसरासर तक स्टेट हाइवे पर 65 किमी रोड बनेगा, 174 करोड़ रुपए खर्च होंगे
बीकानेर से नापासर होते हुए नोखा के जसरासर तक 65.525 किमी नई सड़क बनेगी। स्टेट हाइवे 20बी पर 174 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली इस रोड पर 61 किमी 2 लेन और 4.50 किमी 4 लेन सड़क होगी।
सुजानगढ़, लाडनूं, सालासर आने-जाने वालों की राह आसान होने वाली है। बीकानेर में हल्दीराम प्याऊ से नापासर होते हुए जसरासर तक स्टेट हाइवे 20बी पर करीब 65 किमी नई रोड बनाई जाएगी।
हल्दीराम प्याऊ से रिडमलसर होते हुए जोधपुर बाइपास तक 4 किमी रोड और फिर नापासर रेलवे क्रासिंग से पुरानी चौकी तक 500 मीटर रोड फोर लेन होगी। इसके अलावा करीब 61 किमी रोड 2 लेन बनाई जाएगी। 4 लेन रोड 22 मीटर और 2 लेन रोड 12 मीटर चौड़ी होगी। सड़क के दोनों ओर ढाई-ढाई मीटर के पटड़े होंगे।
इससे बीकानेर के लोगों को तो फायदा होगा ही, सुजानगढ़, सालासर, लाडनूं और आसपास के क्षेत्रों में आने-जाने वाले लोगों की राह आसान हो जाएगी। पीडब्ल्यूडी की पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप शाखा के सहायक अभियंता राकेश आर्य ने बताया कि सीमए घोषणा की इस रोड के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में जमीन अधिग्रहण का काम शुरू कर दिया गया है। सोमवार को नापासर में जनसुनवाई की गई। अब मंगलवार को सींथल और बुधवार को रिडमलसर में जनसुनवाई की जाएगी। गौरतलब है कि वर्तमान में सींथल से जसरासर तक सिंगल लेन रोड है।
ये रहेगा रूट : हल्दीराम प्याऊ से नापासर, नापासर में रेलवे स्टेशन के पास होते हुए सींथल बाइपास से सींथल, मूंडसर, सुरसिंहपुर, कुचौर, उतमामदेसर, सादासर बाइपास होते हुए नोखा के जसरासर में सीकर रोड तक।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com