06 May 2023 07:43 PM
जोग संजोग टाइम्स,
दर्दनाक घटना राजस्थान के पाली से सामने आई है जहां पर एक मैरिज हॉल में सीवरेज चेंबर की सफाई करते दौरान तीन युवकों की मृत्यु हो गई एक युवक को बचा लिया गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे मामला शहर के सुमेरपुर रोड स्थित केशव नगर के सेंचुरी गार्डन का है हादसा रात्रि 2:00 बजे हुआ मृतकों के शव को सुबह 4:00 बजे बाहर निकाला गया |
जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात्रि करीब 10:00 बजे 5 सफाईकर्मी मैरिज गार्डन के सीवरेज चेंबर की सफाई करने पहुंचे चेंबर शादी समारोह के वेस्ट खाने से भरा हुआ था इनमें से चार युवक होद में उतर उतरे हुए थे और एक युवक रस्सा लेकर बाहर खड़ा था जैसे ही वह होद की गहराई में पहुंचे जहरीले गैस से उनका दम घुटने लगा और बेहोश होकर चेंबर में ही गिर गए अंदर फंसे युवकों को बचाने के लिए बाहर खड़ा लड़का भी रस्सी के सहारे अंदर उतरा लेकिन गैस से उसका भी दम घुटने लगा और बाहर आ गया हादसे के बाद पाली के पुराने बस स्टैंड बाल्मिकी बस्ती निवासी विशाल 28 पुत्र चेनाराम वाल्मीकि करण उम्र 22 वर्ष पुत्र मुकेश वाल्मीकि और बापू नगर वाल्मीकि बस्ती निवासी भरत उम्र 20 वर्ष पुत्र अनिल बाल्मीकि की मृत्यु हो गई इनके शव को बांगड़ हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया गया है।
वहीं मंडिया रोड कालू जी बगीची निवासी 22 साल का ऋतिक वाल्मीकि घायल हो गया हादसे की सूचना के बाद नगर परिषद टीम और कोतवाली औद्योगिक थाना पुलिस मौके पर पहुंची और नगर परिषद के मंडप से शिविर चेंबर से कचरा बाहर निकाला गया बचाव टीम ने शनिवार सुबह करीब 4:00 बजे तीनों शव बाहर निकाले जानकारी में बताया जा रहा है कि शिविर चेंबर की सफाई करने उतरे कर्मचारियों के पास जेहरिली गैस से बचने के लिए किसी तरह के सुरक्षा उपकरण नहीं थे इसलिए जैसे ही चेंबर में उतरे गैस से उनका दम घुटने लगा सेंचुरी गार्डन का शिविर चेंबर भी सड़क पर बना हुआ था जबकि वास्तव इसके अनुसार मैरिज गार्डन के मालिक को अपने अधिकारी क्षेत्र की जमीन में ही शादी विवाह में होने वाले West लिए होद बनाना होता है।
जोग संजोग टाइम्स,
दर्दनाक घटना राजस्थान के पाली से सामने आई है जहां पर एक मैरिज हॉल में सीवरेज चेंबर की सफाई करते दौरान तीन युवकों की मृत्यु हो गई एक युवक को बचा लिया गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे मामला शहर के सुमेरपुर रोड स्थित केशव नगर के सेंचुरी गार्डन का है हादसा रात्रि 2:00 बजे हुआ मृतकों के शव को सुबह 4:00 बजे बाहर निकाला गया |
जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात्रि करीब 10:00 बजे 5 सफाईकर्मी मैरिज गार्डन के सीवरेज चेंबर की सफाई करने पहुंचे चेंबर शादी समारोह के वेस्ट खाने से भरा हुआ था इनमें से चार युवक होद में उतर उतरे हुए थे और एक युवक रस्सा लेकर बाहर खड़ा था जैसे ही वह होद की गहराई में पहुंचे जहरीले गैस से उनका दम घुटने लगा और बेहोश होकर चेंबर में ही गिर गए अंदर फंसे युवकों को बचाने के लिए बाहर खड़ा लड़का भी रस्सी के सहारे अंदर उतरा लेकिन गैस से उसका भी दम घुटने लगा और बाहर आ गया हादसे के बाद पाली के पुराने बस स्टैंड बाल्मिकी बस्ती निवासी विशाल 28 पुत्र चेनाराम वाल्मीकि करण उम्र 22 वर्ष पुत्र मुकेश वाल्मीकि और बापू नगर वाल्मीकि बस्ती निवासी भरत उम्र 20 वर्ष पुत्र अनिल बाल्मीकि की मृत्यु हो गई इनके शव को बांगड़ हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया गया है।
वहीं मंडिया रोड कालू जी बगीची निवासी 22 साल का ऋतिक वाल्मीकि घायल हो गया हादसे की सूचना के बाद नगर परिषद टीम और कोतवाली औद्योगिक थाना पुलिस मौके पर पहुंची और नगर परिषद के मंडप से शिविर चेंबर से कचरा बाहर निकाला गया बचाव टीम ने शनिवार सुबह करीब 4:00 बजे तीनों शव बाहर निकाले जानकारी में बताया जा रहा है कि शिविर चेंबर की सफाई करने उतरे कर्मचारियों के पास जेहरिली गैस से बचने के लिए किसी तरह के सुरक्षा उपकरण नहीं थे इसलिए जैसे ही चेंबर में उतरे गैस से उनका दम घुटने लगा सेंचुरी गार्डन का शिविर चेंबर भी सड़क पर बना हुआ था जबकि वास्तव इसके अनुसार मैरिज गार्डन के मालिक को अपने अधिकारी क्षेत्र की जमीन में ही शादी विवाह में होने वाले West लिए होद बनाना होता है।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com