04 February 2022 11:47 AM

जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
मिली जानकारी के अनुसार बीकानेर । जिले के लूणकरणसर कस्बे में एक वृद्ध के रुपयों से भरे थैले को काटकर अज्ञात चोरों ने 50 हजार रुपए पार कर लिए। पुलिस के अनुसार ग्राम ढाणी लक्ष्मीनारायणसर निवासी हंसराज मांझू (60) पुत्र रामरख ने रिपोर्ट में बताया है
कि मंगलवार दोपहर 1.30 बजे वह कालू रोड स्थित एसबीआई शाखा से अपने खाते से मूंगफली के चेक भुगतान के आए 2.54 लाख रुपए निकाले थे। इसके बाद 50 हजार रुपए मेरे बेटे मांगीलाल को दे दिए तथा शेष 2.04 लाख रुपए थैले में रखकर बैंक के बाहर 10 मिनट - रुकने के बाद रोझां बस स्टैण्ड पर बस में बैठकर गांव के लिए रवाना हो गया। तब घर जाकर देखा तो 50 हजार रुपए निकाले थे तथा थैले के चीरा लगा था। पीडि़त ने बताया कि बैंक में ही एक नाबालिग लड़की व लड़का पास में खड़े थे। इसके बाद बस में भी वही लड़की पास बैठी थी लेकिन शक नहीं हुआ। वहीं पुलिस पड़ताल में भी सीसीटीवी फुटेज में, भी एक लड़की पीडि़त वृद्ध
के आस पास नजर आ रही है।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
मिली जानकारी के अनुसार बीकानेर । जिले के लूणकरणसर कस्बे में एक वृद्ध के रुपयों से भरे थैले को काटकर अज्ञात चोरों ने 50 हजार रुपए पार कर लिए। पुलिस के अनुसार ग्राम ढाणी लक्ष्मीनारायणसर निवासी हंसराज मांझू (60) पुत्र रामरख ने रिपोर्ट में बताया है
कि मंगलवार दोपहर 1.30 बजे वह कालू रोड स्थित एसबीआई शाखा से अपने खाते से मूंगफली के चेक भुगतान के आए 2.54 लाख रुपए निकाले थे। इसके बाद 50 हजार रुपए मेरे बेटे मांगीलाल को दे दिए तथा शेष 2.04 लाख रुपए थैले में रखकर बैंक के बाहर 10 मिनट - रुकने के बाद रोझां बस स्टैण्ड पर बस में बैठकर गांव के लिए रवाना हो गया। तब घर जाकर देखा तो 50 हजार रुपए निकाले थे तथा थैले के चीरा लगा था। पीडि़त ने बताया कि बैंक में ही एक नाबालिग लड़की व लड़का पास में खड़े थे। इसके बाद बस में भी वही लड़की पास बैठी थी लेकिन शक नहीं हुआ। वहीं पुलिस पड़ताल में भी सीसीटीवी फुटेज में, भी एक लड़की पीडि़त वृद्ध
के आस पास नजर आ रही है।
RELATED ARTICLES
30 October 2025 02:43 PM
12 November 2021 01:30 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com