03 February 2022 11:59 AM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
मिली जानकारी के अनुसार फरीदाबाद में महज 150 रुपए के लिए दोस्त की हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने घटना के 48 घटने के अंदर मामले का खुलासा किया है। गिरफ्तार किया गया आरोपी योगेन्द्र फरीदाबाद में छायंसा थाना क्षेत्र के गढ़खेड़ा का रहने वाला है। पुलिस के मुताबिक 30 जनवरी को खेड़ीपुल थाना में हत्या की वारदात हुई थी। मामले की शिकायत मृतक के पिता ने की थी। उन्होंने पुलिस को बताया था कि 29 जनवरी की रात करीब 8 बजे उनका 26 वर्षीय बेटा दलीप काम से लौटकर घर आया और पास के एक ढाबे से खाना लाने की बात कह कर निकला था, लेकिन 30 जनवरी की सुबह दलीप की लाश ढाबे से कुछ दूरी पर पुलिया के पास मिली। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।
पुलिस ने इस मामले में 1 फरवरी को गढ़खेड़ा गांव के रहने वाले 23 वर्षीय योगेन्द्र को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपी से प्रारंभिक पूछताछ में यह बात सामने आई कि योगेन्द्र और मृतक दलीप मजदूरी करते थें। दोनों ने उस रात ढाबे पर खाना खाने पहुंचे थे। ढाबे वाले को योगेंद्र ने पैमेंट किया था और बचे हुए 150 रु. दलीप ने रख लिए थे। इसी पैसे को वापस मांगने पर दोनों के बीच बहस बढ़ गई और योगेन्द्र ने दलीप की पीट-पीट कर हत्या कर दी।
गैंगवार को लेकर आखिर पुलिस की आशंका सच साबित हुई। बाहरी जिला बेल्ट में एक बार फिर से गैंगवार शुरू हो गई है। अलीपुर में पिछले ही हफ्ते प्रमोद बाजड़ की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वारदात में गोगी गैंग के दो मुखबिर पकड़े गए थे। जिसके बाद पुलिस भी आशंका जाहिर कर रही थी कि आने वाले दिनों में गैंगवार हो सकती है।
बुधवार दोपहर बवाना इलाके में नीरज बवानिया के गुर्गे शीनू की अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के वक्त शीनू अपने घर से बाहर पैदल ही कहीं पर जा रहा था। शीनू तिहाड़ जेल में बंद नीरज बवानिया गैंग का गुर्गा है। नाबालिग उम्र में उसने राहुल नामक युवक का मर्डर किया था। जिसमें वह कुछ समय पहले ही जेल से आया था।
RELATED ARTICLES
04 November 2022 07:27 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com