07 November 2021 02:23 PM
बीकानेर- शहर के डूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में एक ट्रैक्टर द्वारा बाइक को टक्कर मारने की घटना सामने आई इस घटना में 17 वर्षीय युवक की जान चली गई, इस संदर्भ में डूंगरगढ़ थाना अधिकारी वेदपाल शिवराण ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना डुगरगढ़ के बाना व ऊपनी गांव के बीच की है। जहां एक ट्रैक्टर और बाइक में भिड़ंत हो गई इस घटना में बाइक सवार कल्याणसर निवासी 17 वर्षीय विजयपाल पुत्र कालूराम जाट को गंभीर चोट आई एंबुलेंस के आने से पहले ही वहां से गुजर रहे निजी वाहन से उसे डूंगरगढ़ अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया सूचना पर पहुंचे एएसआई रविंद्र सिंह मामले की जांच कर रहे हैं मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाया है पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com