02 October 2024 08:14 AM
बीकानेर। पीबीएम अस्पताल में मानव सेवा हितार्थ संचालित संस्थाओं व समितियों व पीबीएम अस्पताल प्रशासन के मध्य अपनी जिम्मेवारियाँ तय करने हेतु बैठक का आयोजन रोग निदान सेवा संघ ट्रस्ट के कक्ष में रखा गया | बैठक में इस बात पर रोष प्रकट किया गया कि जुलाई माह में शिशु अस्पताल में एसी रिपेयर करने आए मिस्त्री का दुखद निधन हो जाने पर अस्पताल प्रशासन ने दुर्घटना की सारी जिम्मेवारी वर्षों से सेवाएं दे रही मानव सेवा समिति पर डाल दी और अस्पताल प्रशासन ने ना ही जिम्मेवारी ली एवं ना ही समिति का सहयोग किया जबकि एसी का कार्य अस्पताल प्रशासन द्वारा लिखित आदेश जारी होने पर कराया गया था | बैठक में उपस्थित पीबीएम अस्पताल में सेवाएं दे रही समितियों ने निर्णय लिया कि अस्पताल प्रशासन के साथ एमओयू बने जिसमें संस्थाओं और अस्पताल प्रशासन की जिम्मेदारियों का निर्धारण हो और तालमेल बना रहे और इसके लिए अस्पताल प्राचार्य को 2 बार लिखित पत्र द्वारा अवगत करवाया जा चुका है लेकिन पीबीएम प्रशासन द्वारा अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है | बैठक में शिशु अस्पताल एवं यूरोलोजी विभाग में सेवाएं दे रही मानव सेवा समिति 3 अक्टूबर से अपनी सेवाएं स्थगित करेगी एवं पीबीएम अस्पताल में सेवार्थ कार्यरत संस्थाओं ने यह निर्णय लिया कि भविष्य में जल्द ही अस्पताल प्रशासन द्वारा जिम्मेवारियां तय नहीं की गई तो बाकी की संस्थाएं भी दी रही सेवाओं पर पुनर्विचार करेगी | इस अवसर पर मानव सेवा समिति के राधाकिशन पेडीवाल, रोग निदान सेवा संघ ट्रस्ट के देवकिशन पेडीवाल, आचार्य तुलसी शांति प्रतिष्ठान के जेठमल बोथरा, हल्दीराम चेरिटेबल सोसायटी के रमेश कुमार अग्रवाल, हनुमान प्रसाद चम्पा देवी मोदी के अशोक कुमार मोदी, शिवकिशन मिंडाराम दम्माणी चेरिटेबल ट्रस्ट के विनोद दम्माणी आदि उपस्थित हुए |
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com