18 October 2024 01:32 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर
डेंगू मलेरिया नियंत्रण में लापरवाही पर स्वास्थ्य विभाग में जीरो टॉलरेंस नीति लागू की गई है। इसी क्रम में बुधवार को बुलाई गई समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रहे 25 चिकित्सकों को सख्त कारण बताओं नोटिस जारी किए गए है। वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आर डी 820 में चिकित्सक सहित 6 स्टाफ के अनुपस्थित मिलने पर उन्हें भी जवाब तलब किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि संयुक्त निदेशक बीकानेर जॉन डॉ देवेंद्र चौधरी की अध्यक्षता में बुधवार को अत्यंत महत्वपूर्ण बैठक डेंगू मलेरिया नियंत्रण समीक्षा को लेकर आयोजित की गई थी। परंतु ब्लॉक सीएमओ नोखा, श्री डूंगरगढ़, पीएमओ जिला अस्पताल नोखा, उप जिला अस्पताल श्री डूंगरगढ़ व पूगल तथा 20 सीएचसी पीएचसी के प्रभारी चिकित्सक बिना सूचना के बैठक में अनुपस्थित रहे जो कि एक गंभीर लापरवाही है। राज्य सरकार तथा जिला कलक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि के निर्देशानुसार डेंगू मलेरिया रोकथाम अभियान में जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जा रही है। इन सभी अनुपस्थित चिकित्सकों को सख्त कारण बताओ नोटिस जारी किए गए है। दो दिवस में संतोष जनक प्रत्युत्तर ना देने पर इन पर एक तरफा विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जावेगी।
पूरी अस्पताल दो कार्मिकों के भरोसे
सीएमएचओ डॉ राजेश गुप्ता ने बताया कि मंगलवार 15 अक्टूबर को जिला आईडीएसपी प्रभारी डॉ उमाशंकर यादव द्वारा कोलायत ब्लॉक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आर डी 820 का दिन में साढ़े 11 बजे निरीक्षण किया गया। अस्पताल में मात्र एक फार्मासिस्ट और एक जीएनएम ही उपस्थित मिले। अस्पताल प्रभारी डॉ कपिल सारस्वत 4 अक्टूबर से, नर्सिंग अधिकारी सलाम अहमद 8 अक्टूबर से, लैब टेक्नीशियन मोहम्मद बिलाल 10 अक्टूबर से बिना सूचना अनुपस्थित मिले। इसी प्रकार लैब सहायक आसकरण व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भाखर सिंह उस दिन अनुपस्थित मिले। अनुपस्थित जीएनएम कुमारी प्रियंका की दो दिवसीय डे ऑफ बिना सक्षम स्वीकृति के लगाई हुई पाई गई। क्षेत्र में डेंगू और मलेरिया के केस भी आए हुए थे परंतु सेक्टर प्रभारी सहित पूरे संस्थान की मौसमी बीमारियों की रोकथाम को लेकर निष्क्रियता मिली। इस घोर लापरवाही को लेकर सभी को कारण बताओं नोटिस जारी किए गए हैं। दो दिवस में संतोषजनक प्रत्युत्तर ना प्राप्त होने पर उनके विरुद्ध राजस्थान सेवा नियम के नियम 16 के अंतर्गत कार्यवाही अमल में लाई जावेगी। उक्त घोर लापरवाही के विषय में सुपरविजन की विफलता के चलते ब्लॉक सीएमओ डॉ सुनील जैन को भी जवाब तलब किया गया है
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com