23 November 2022 04:56 PM
जोग संजोग टाइम्स,
मिली जानकारी के अनुसार हादसा बीकानेर के लूणकरणसर कस्बे में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है । इस हादसे में तीन युवकों की जान चली गई । 264 आरडी पास हुआ । जहां ट्रैक्टर और बाइक की भिड़ंत में बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई । हादसे की सूचना पर टाइगर फोर्स के प्रदेशाध्यक्ष महिपाल सिंह राठौड़ व राकेश मूंड मौके पर पहुंचे । राठौड़ के अनुसार मृतकों में दो पीलीबंगा के और एक लूणकरणसर कस्बे के गांव के बताये जा रहे है । फिलहाल शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है । पुलिस भी मौके पर पहुंची हुई है । राठौड़ के अनुसार तीनों मृतक यहां ईंट – भट्टे पर काम करने वाले मजदूर है । बुधवार को अमावस्या की छुट्टी होने के कारण खरीददारी करने लूणकरणसर बाजार आए हुए थे । वापस हरियासर जाते समय 264 आरडी के पास सामने आ रहे ट्रैक्टर से भिड़ंत हो गई । हादसा इतना दर्दनाक था कि तीनों बाइक सवार युवकों की मौके पर मौत हो गई । फिलहाल तीनों की पुख्ता पहचान के प्रयास किये जा रहे है ।
RELATED ARTICLES
21 January 2025 10:44 AM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com